सर मैं खुद को बहुत नसीबवाण समझता हूं क्योंकि आप जैसे गुरु मेरे भाग्य में आए जय जवान जय किसान जय अन्ननिर्माता ❤
1 week ago
| 8
भाई लोग बोलते हैं इस फसल को लगाओ लाखों कमाओ लेकिन वास्तविकता किसान से पूछो उसके कितने पेसे बचे ? ये लोग सिर्फ सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाते है
1 week ago
| 10
मे सब किसान भाइयों को फेक यूट्यूबर बताता हु? 1st = milind bhor 2nd = आप बताओ
1 week ago
| 6
जी, बिल्कुल यही सच है कि किसान की उपज सामने वाला 10 की खरीद कर 20 में बेच कर मुनाफा कमा लेता है और किसान अपनी मेहनत का भी नहीं पाता उसका कारण खुद किसान है 👉दोष 1= किसान को फ़सल पर आने वाली लागत का पता नहीं होता 👉दोष 2= एक किसान देख रहा है कि दूसरे किसान को ठगा जा रहा है पर वो ये सोचकर बोलता नहीं कि हमें तो अच्छे रेट मिल ही जातें हैं इसके न आने से हमारी फ़सल और महगे रेट पर बिकेगी जबकि उसे सोचना चाहिए कि ये खेती छोड़ देगा कोई और करेगा यहां हर किसान को गलत का विरोध करना चाहिए 👉दोष 3= खरीदार फूल/सब्जी खरीदने आता है पर बोरी साथ नहीं लाता और एजेंट हर तौल पर 1-2kg ज्यादा तौल कर देता है किसान को मिला क्या ? खरीदार उसने यहां खरीद से फालतू फ्री पाया 10 की बोरी, और फ़सल का रेट 10/kg ही माना जाय तो 20 यहां जो बेच कर कमायेगा वो अलग अब बात आई आढती की रेट खुलता है 30/kg यहां भी वो मनमाने रेट पर बेच कर खरीदार से गुप्त तरीके से कमा लेता है इधर किसान से 6% लेना ही है इसका भी विरोध होना चाहिए कि यदि तुम खीदार को कम में दे रहे हो तो अपना कमीशन उसी अनुपात में कम करो हम कमीशन पूरे रेट पर बेचने का देते हैं ये सारा हमने देखा है और विरोध भी किया हमने देखा कि अन्य किसान उस समय मौन थे नतीजा हमें तो लाभ मिलने लगा मौन के लिए अब हम मौन हो गए जबतक अपने हक के लिए न लड़ेगा इंशान कुछ यहां मिलने वाला नहीं क्षेत्र कोई भी जय जवान जय कि
1 week ago (edited)
| 3
मि विकला आहे दिवाळी ला झेंडू 25 रु ने तोडणी खर्च पण निघत नाही
1 week ago
| 5
वास्तव में वो गलत नहीं है लोगो को सत्य हजम नहीं होता वो फ़ेकुगोलो कि और आकर्षित होते हैं
6 days ago | 0
Ham kisano ki sabse jyada galti he jab hamari fasal kharab hota he to ham us baat ko dba dete he aur jab fasal accha aur kamai accha hota he to Puri duniya me btate firte he
1 week ago
| 2
18 महीने से लगातार लॉस हो रहा है। ₹9.5 लाख का कर्जा भी हो गया है। इतने दिनों बाद इस दिवाली ₹60 के भाव से ₹110000 का 1834kg गेंदा बेचा इसमें से व्यापारी ने 10%अपना कमीशन बनाकर ₹11000 का प्रॉफिट बना लिया और हमे ₹99000 मिले । इसमें भी ₹4500 पिकअप का किराया । टोटल ₹95500 हमे मिले। और इसी व्यापारी ने इस गेंदा को ₹140 के भाव से ₹256700 का बेच दिया। एक तो 10% अलग से ले रहे है और हमे भाव भी सही नही दे रहे। बोलने पर बहस भी हो गई। मेहनत खर्चा सब मेरा ओर फिर भी ₹95500 और ये व्यापारी बिना खर्चा, बिना मेहनत के ₹146700 और ₹11000 कमीशन का अलग से टोटल प्रॉफिट ₹157700 । ये तो मैं अकेला हूं । ऐसे सैकड़ों किसान थे जयपुर मंडी में जिनके साथ ये सब हुआ। ऊपर का जो बना रहे है उसकी तो बात अलग है लेकिन क्या ये 10% कमीशन लीगल है इसकी शिकायत कहा करे... उस दिन बहुत कहासुनी भी हुई और बहुत दुख भी....
1 week ago
| 3
Sir apke video me dekhta hu kaphi kuch sikha hu. Aur dusre jyadatar lok fak hote he. Aur farmer jabtak apna khet pedash vyapari ko dega tabtak farmer jyada munafa nahi kamayega
6 days ago | 0
मीठी वाणी दगेबाज की निशानी। कड़वी वाणी और कड़वी दवाई हमेशा फायदेमंद होती है
1 week ago
| 1
बेवकूफ लोगों को फेकू बात करने वाले की ही बात को सही समझते हैं और अपने आप को स्मार्ट समझते है
1 week ago
| 2
भाई मेरा तो यही बिचार है की उनको क्या लेना देना उनको तो चैनल चलाना है और पैसे कमाना है
5 days ago | 0
Divyaraj Kotkar
झुठ बोलने पर वाहवाही इसलिए की झुठ सुनने में मिठा है ।
सच बोलने पर ट्रोलिंग इसलिए की सच कडवा होता है।
दुनिया की पसंदिदा मिठाई हमेशा मिठी होती है ।
और ना पसंद दवाईया कडवी होती है ।
सोशल मीडिया पर मैंने एक व्हिडिओ देखा २० रू किलो से गेंदा खरिदा और ४०रू किलो से बेचा दो गुना मुनाफा
जो किसान गेंदा कर रहे है उनको कडवा सच पता है लेकिन जिनको सच पता नहीं उनको लगता है गेंदा का बिजनेस मिठा है।
सोशल मीडिया पर फेकु लोगोपर आपका क्या विचार है,
निडरता के साथ कमेंट करे ।
1 week ago | [YT] | 239