Dr.Yogesh Kayakalp Hospital Sikar (Raj.) India

#mahavir_jayanti

महावीर जयंती जैन धर्म का एक अत्यंत महत्वपूर्ण और पावन पर्व है, जिसे भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई हिस्सों में बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है। यह पर्व भगवान महावीर के जन्म दिवस की स्मृति में मनाया जाता है, जो जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर माने जाते हैं। जैन ग्रंथों और पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान महावीर ने सत्य, अहिंसा और तप का संदेश देकर समाज को नैतिक मार्ग दिखाया।

#mahavirjayanti #jainism #mahavir #jain #lordmahavir #happymahavirjayanti #jaintemple #mahavira #mahaveer #bhakti #bhagwanmahavir #jaindharm #jains #peace

4 months ago | [YT] | 7