Goswami IAS

होली मिलन समारोह धूमधाम से गोस्वामी आईएएस अकैडमी में मनाया गया । साथ ही छात्रों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए एवं निदेशक पी गोस्वामी सर द्वारा बच्चों के बीच पहचान पत्र वितरण किए गए । इस अवसर पर गुलाल - अबीर खेले गए और साथ ही सभी को मिठाइयां खिलाई गई। इसके साथ एक नई महत्वपूर्ण घोषणा भी जारी की गई, कि अब गोस्वामी आईएएस अकैडमी में सूरज सर के मार्गदर्शन में Bank, SSC और Railway... (All One Day Competetive Exams)की भी तैयारी कराई जाएगी।मौके पर निदेशक पी गोस्वामी सर द्वारा सभी शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। सम्मानित शिक्षकों में सूरज सर,राज सर ,आनंद सर, आरके झा सर थे ।वहीं सुनील भारती सर , माधवेंद्र सर और रंजीत जी को अथिति के रूप में सम्मानित किया गया।मौजूदगी रही छात्रों के बीच हर्षौल्लास के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम अंबिटेबल बैंड द्वारा प्रस्तुत की गई, जिसमें बच्चे झूमने को मजबूर हो गए एवं अंबिटेबल बैंड के विकास कुमार, रामानुज, विक्की एवं देवरथ को भी निदेशक द्वारा सम्मानित किया गया ।

1 month ago | [YT] | 8