Vandana Kumari

जीत का जश्न भारत के इन बेटियों के संग ❤️🎉
जीत का ये जश्न
हर बेटियों का सपना
जो ख्वाब सजाते हैं
उसे पूरे करने का
अरमान जगातें है
मैं भी ऐसा काम करूंगी
इस जग में अपना नाम करूंगी
मैं भी अपने काबिलियत से
अपना हुनर निखारूगी
अपने मेहनत हिम्मत साहस और धैर्य के दम पर
कुछ कर के दिखाऊंगी
एक इतिहास बनाऊंगी
इस दुनिया में अपने जीत का जश्न बनाऊंगी
मैं भी किसी से कम नहीं हुं
ये इस दुनिया को बताऊंगी
मैं बेटी हुं और मैं भी सब कुछ कर सकतीं हुं
अपने अरमानों को पंख लगा कर
मैं भी इस दुनिया में उड़ सकतीं हुं
अपने मेहनत के रंगों में रंग कर
ये उपलब्धि हासिल कर सकतीं हुं
मैं जीत सकती हुं और मैं जीत गई हुं ❤️
बहुत बहुत बधाई भारत के इस प्यारी प्यारी बेटियों को ❤️🎉

1 month ago | [YT] | 12