Uttarakhand Devbhoomi Vlogs

आमंत्रण

अमर लोकगायक स्व. श्री प्रहलाद मेहरा जी की स्मृति में महोत्सव

हमें आपको यह सूचित करते हुए हार्दिक प्रसन्नता हो रही है कि अमर लोकगायक, हमारे प्रिय स्व. श्री प्रहलाद मेहरा जी की पावन स्मृति में एक विशेष महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव उनकी मधुर आवाज़, उनके प्रेरणादायक जीवन और लोक संगीत के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान को समर्पित है।

इस अवसर पर उनके प्रशंसक, कला प्रेमी और उनके आत्मीय साथी एक साथ आकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उनकी यादों को जीवंत रखेंगे। महोत्सव में उनके गाए हुए लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति, उनके जीवन पर आधारित स्मृतियाँ और लोक संगीत से जुड़े विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।

आपकी उपस्थिति हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
🙏🙏🙏🙏

निवेदक :-
जन जागृति समिति मल्लाभैंस्कोट ,
अमर लोकगायक स्व. श्री प्रहलाद मेहरा
स्मृति महोत्सव,
संपर्क सूत्र:
9756434880, 9927086736

9528803500, 9548789140

7256434880, 7534978484

7 months ago | [YT] | 12