Maurya Creation

माँ दुर्गा का सातवाँ रुप कालरात्रि है जिनका उल्लेख देवी माहात्म्य में मिलता है माँ कालरात्रि का रंग अत्यन्त भयानक होता है गहरा काला रंग, विदरे बाल,उग्र आंखों वाला है लेकिन वह अपने भक्तों के लिए शुभ और दयालु हैं जो अंधकार को दूर कर प्रकाश का संचार करती हैं सभी ब्याधियों और शत्रुओं का नाश करती हैं । नवरात्रि के सातवें दिन उनकी पूजा की जाती है
माँ कालरात्रि का प्रसार (भोग) गुड़ व गुड़ से बनी चीजें जैसे मालपुआ का भोग लगाया जाता है । जय माता दी🔱🌹🙏💞

2 months ago | [YT] | 8