Bharat Yogi

वीर सावरकर पर राहुल गांधी की माफीवीर वाली टिप्पणी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों का मजाक न उड़ाएं। 

अदालत ने राहुल से कहा कि वीर सावरकर जैसे लोगों ने हमें आजादी दिलाई थी और आप उनके साथ इस तरह का बर्ताव कर रहे हैं।

बेंच ने राहुल गांधी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी से पूछा कि क्या राहुल गांधी को पता है कि महात्मा गांधी ने भी अंग्रेजों से संवाद में खुद के लिए 'आपका वफादार सेवक' शब्द का इस्तेमाल किया था।

मित्रो विरसावरकर जी ने भारत की स्वतंत्रता के लिए कठोर से भी कठोर यातनाएं भोगी थी , आप तो विरसावरकर की 1% जितनी यातनाएं भी नहीं झेल पाएंगे तो आप अपना मुख बंद रखे क्रांतिकारियों के विषय में , विरसावरकर जी की लिखी पुस्तक "1857 का स्वातंत्र्य समर" को भगत सिंह क्रांतिकारियों को देते थे, भगत सिंह भी विरसावरकर को अपना आदर्श पुरुष मानते थे

मैं जानता हूं इतना पढ़ने के बाद भी कुछ कुत्ते बुद्धि के लोग विरसावरकर जी का अपमान करते रहेंगे, किंतु ध्यान रहे जिस दिन आप किसी असली देश भक्त के सामने ऐसा करेंगे तो हो सकता है वो आपके जीवन का अंतिम दिन हो क्योंकि सबकी भावनाएं भिन भिन होती हैं क्रांतिकारियों को लेकर

🚩जय जननी जय जन्मभूमि🚩

6 days ago | [YT] | 364



@yugrana1386

वीर सावरकर जी हमारे आदर्श है 🙏

6 days ago | 4  

@alokdeshpandey

भगत सिंह के दल में शामिल होने का पहला शर्त ही यही था कि क्या आपने सावरकर की किताब पढ़ी है

6 days ago | 4  

@RahulRaj-nl7bs

बिल्कुल सही

6 days ago | 2  

@RK-wk5ii

उनकी " मोपला " पुस्तक से सारा मजहब-प्रेम, जातिवाद, भेदभाव का भूत उतर जाता है अगर बुद्धि ठीक हो तो

6 days ago | 1  

@yagneshbhatt92

🫡

6 days ago | 0

@freefireroorkee

भाई वीर सावरकर तो सही से लिख लो ।

5 days ago | 0