NDTV Rajasthan

Watch:https://youtu.be/3akBCshR8h8
हनुमानगढ़ के टिब्बी स्थित राठी खेड़ा में एथेनॉल फैक्ट्री निर्माण के विरोध में 17 दिसंबर को होने वाली किसान महापंचायत को कांग्रेस ने खुला समर्थन दिया है। संगरिया विधायक और युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने प्रेस वार्ता कर जिला प्रशासन को सख्त चेतावनी दी है। पूनिया ने कहा कि अगर महापंचायत में आ रहे किसानों के ट्रैक्टरों को रोका गया, तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क जाम कर देंगे। गौरतलब है कि जिला कलेक्टर ने महापंचायत में ट्रैक्टर लाने पर रोक लगाई है.
#abhimanyupoonia #hanumangarhnews #ethanolfactoryprotest #kisanmahapanchayat #TibbiNews #rajasthancongress

1 day ago | [YT] | 7