BeMyGamer

भाई-बहन का रिश्ता दुनिया के हर रिश्ते से खास होता है।
ये वो बंधन है जिसमें लड़ाई भी होती है, लेकिन प्यार उससे कहीं ज़्यादा होता है।
राखी सिर्फ एक धागा नहीं, एक वादा है –
साथ निभाने का,
हर मुश्किल में एक-दूसरे की ढाल बनने का,
और हर खुशी को साथ बांटने का।

इस पावन अवसर पर मेरी यही दुआ है –
भाई-बहन की जिंदगी हमेशा खुशियों से भरी रहे,
और हमारा ये प्यारा रिश्ता यूँ ही सदा बना रहे।

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
🎁💖🙏

2 months ago | [YT] | 14