ASHU GK TRICK

पटवारी भर्ती पूरा मामला :- परीक्षा के बाद सिर्फ 50% पद बढ़ाए जा सकते है ये नियम है जबकि परीक्षा से पहले 50 % से भी ज़्यादा पद संशोधित विज्ञप्ति जारी करके बढ़ाये जा सकते है लेकिन इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ऑर्डर और कार्मिक विभाग का नियम है की 50% से ज़्यादा पद बढ़ाने पर फॉर्म रीओपन करने पड़ेंगे ।।
क्योंकि पटवारी भर्ती का अभी 2020 पदों पर विज्ञापन जारी हो रखा है लेकिन विधानसभा में मुख्यमंत्री भजन लाल जी द्वारा 4000 पदों पर भर्ती करने की घोषणा कर दी गई थी इसलिए 50% से ज़्यादा पद बढ़ाना विभाग द्वारा ज़रूरी हो गया उसका एक ही रास्ता है परीक्षा से पहले का इसलिए परीक्षा से पहले पद बढ़ाये जा रहे है और नियम के अनुसार फॉर्म रीओपन होंगे ।।
कितने पद हो सकते है = लगभग 3500

नोट :- कार्मिक विभाग द्वारा आगामी भर्तियों के लिए परीक्षा के बाद भी 100% पद बढ़ाने का नियम की फाइल को केबिनेट में भेज दिया है जिसको आगामी कैबिनेट में अप्रूवल मिल जाएगा उसके बाद फाइल अनुमोदन के लिए राज्यपाल के पास जाएगी लेकिन ये नियम पटवारी में लागु नहीं हो सकता ।।
नोट:पटवार परीक्षा आगे होने की पूरी संभावना है
फिर भी यही कहूंगा आप अपनी तैयारी में कमी नहीं आने देवें कुछ लोग अब भी आगे निकल सकते है
पूरा मामला पूरा सच
आपका
आशु बाबा
@ashugktrick

2 days ago | [YT] | 1,378