Raksha ki Rasoi

मैं 2 महीने से सोशल मीडिया पर बिल्कुल भी एक्टिव नहीं हु आप सभी मेरी वजह से काफी परेशान है लगातार मेरे पास मैसेज और कमेंट आ रहे हैं तो आपको बता दूं आपकी रक्षा दीदी काफी बड़ी परेशानी में थी मेरी एक नहीं पूरी तीन सर्जरी हुई है मुझे पहले ही कई डॉक्टर ने यह बोल दिया था कि आपकी जान नहीं बच पाएगी लेकिन कहते हैं ना काल उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का मुझे महाकाल ने बचा लिया है मुझे पूरे 2 महीने होने वाले हैं लेकिन मैं अभी पूरी तरह से रिकवर नहीं हुई हूं किस चीज की सर्जरी हुई है वह मैं आपको आने वाली पोस्टों में जरूर बताऊंगी भगवान से दुआ करना कि मैं जल्दी से स्वस्थ हो जाऊं और आपके लिए अच्छे-अच्छे वीडियो लेकर आ सकू 🙏 बोलिए जय महाकाल 🙏🙏

1 month ago | [YT] | 1,140