Nityanandam Shree

देवउठनी एकादशी के पावन दिवस, 01 नवम्बर 2025 को, अमृतकाल एवं अभिजीत मुहूर्त में, अमृतसर समीप श्रीरामतीर्थ स्थान — जहाँ माता सीता जी, लव-कुश और महर्षि वाल्मीकि जी की पावन स्मृतियाँ बसी हैं — वहीं पवित्र सरोवर तट पर परिक्रमा में, धूनी के पास और बेरी के वृक्ष के नीचे परमात्मा की कृपा से ‘योगमय भारत यात्रा’ का शुभारंभ पूजन से हुआ।

भूमि पूजन, गुरु पूजन और देव पूजन के साथ राष्ट्र के पुनर्जागरण की प्रार्थना की गई तथा यह मंगल कामना की गई कि —
‘योगमय भारत यात्रा’ का यह दिव्य संकल्प निरविघ्न पूर्ण हो और भारत का हर हृदय योगमय बने।

— नित्यानंदम श्री 🙏🇮🇳✨

#YogmayBharatYatra #DevUthaniEkadashi #AmritKaal #AbhijitMuhurat #Amritsar #RamTirth #ValmikiAshram #SitaMata #LavKush #SpiritualIndia #Bharat #BharatYatra #NityanandamShree #divyyogini

2 weeks ago | [YT] | 1,514