Vandana Kumari

नमन ❤️✍️🙏🙏🌹🌹
------*--------*-------
आज दो महापुरुषों के जन्मदिन है !
वो महान थे अपने देश के शान थे
उन्होंने अपने तन-मन से इस देश के लिए जो किए
वो हम-सब कभी कर नहीं सकते
उनके त्याग-बलिदान की र्सिफ कहानियां ही नहीं है
देश के हर कन-कन में मौजूद हैं उनकी त्याग और बलिदान के बातें
वो हमारे देश कि आन-वान और शान है

इन महापुरुषों कि सादगीपूर्ण जीवन शैली हमें प्ररेणा
देता हैं
किस तरह से अपनी जिंदगी गुजारे अपने देश के हित के लिए !
अभाव में जिंदगी गुजार दिए बिना कोई स्वार्थ के
अपनी जिंदगी अपने शर्त और सादगी में बिताए
अंग्रेजों को अपने देश से भगाने में उन्होंने सत्य और अहिंसा का राह अपनाएं
कदम-कदम पर अपने देश वासियों को राह दिखाएं
तन पर एक धोती और हाथ में डंडा लेके सादगीपूर्ण छवि
अपनाएं प्यार से सब बापू बुलाएं
अपने सारे सुख-सुविधाओं का त्याग कर अपने कर्तव्य पथ पर
अग्रसर रहें

दूसरे गुदरी के लाल कहलाएं ,आगे चलकर लाल बहादुर शास्त्री जी इस देश के प्रधानमंत्री पद से नवाजे गए
अपनी सादगी और ईमानदारी से हर दिल अजीज रहें
देश का नेतृत्व उन्होंने बखूबी निभाएं
हमारे देश के लिए ये बहुत गौरव कि बातें है
हमारे पूर्वजों ने अपने देश के लिए जो कर्त्तव्य निभाएं
वो हमें गौरवान्वित महसूस कराते हैं
अपने देश की आजादी के लिए हमारे पूर्वजों ने अपनी जान के
परवाह नहीं किए
अपना तन-मन और धन सब समर्पित कर दिए

गांधी जी ने बहुत सारे नारे दिए , करो या मरो ,भारत छोड़ो ,
जहां प्रेम है वहां जीवन है आदि ..
शास्त्री जी ने नारे दिए ,जय जवान जय किसान !!
अपने-अपने नारे देकर सब को प्रोत्साहित किए !!
आज हम सब इस आजाद देश में इन खुली हवाओं में सांस ले रहे हैं
इन्हीं महापुरुषों के त्याग और बलिदान के कारण
हमें अपने देश के इन महापुरुषों पर गर्व और अभिमान है
हम इस देश के निवासी हैं जहां इन महापुरुषों ने जन्म लिएं
उनके सम्मान में हम अभिनंदन करते हैं
इन महापुरुषों के चरणों में शत-शत नमन है !
❤️✍️वन्दना ✍️❤️

2 months ago | [YT] | 14