Vandana Kumari

दिपावली 🪔❤️ ✍️🪔🎇
अपने यहां तो लोग हमेशा व्यस्त ही रहते हैं
अपने रोज के दिनचर्या में से जहां सोचकर फुरसत
के कुछ पल खोजते हैं
कहीं धूमने-फिरने के लिए कितने दिनों के लिए जाना है
कहां जाना है और कब आना है सारे पहले ही तय कर लेते हैं
कितने महीने पहले ही प्रोग्राम बनाया जाता है
व्यस्तता तो जिंदगी भर चलते ही रहता है
सुबह से शाम तक भागम-भाग लगा ही रहता है
फुरसत के क्षणों में आराम के कुछ पल राहतें देता है
मन और तन को सुकून दे जाता है फुरसत के कुछ लम्हे

अपने यहां तो अगर कोई पर्व-त्यौहार हो तो व्यस्तता कितना
बढ़ जाता हैं
अपने यहां पर्व-त्यौहार की कोई कमी नहीं है
सबसे ज्यादा तो व्यस्तता दिपावली के समय में रहता है
लगातार कितने सारे पर्व चलता है व्यस्तता के पर्व दिपावली है
घरों के साफ-सफाई से लेकर पर्वों के तैयारियां भी करने होते हैं
पूरे देश में दिपावली के त्यौहार पूरे खुशियों और उंमगों साथ मनाया जाता हैं

दिपावली पांच पर्वों के पुनीत पंरपरा है
दिपावली के त्यौहार में खुशियों के दीप जलाते हैं
सुख-समृद्धि,शांति और खुशहाली का त्यौहार है दिपावली
खुशियों के रौनकें घरों में हमेशा छाए रहता है
धन-धान्य,ऐश्वर्य-वैभव और समृद्धि से घर हमेशा परिपूर्ण रहें
मिट्टी के दीए जलाकर मां लक्ष्मी और गणेश जी का स्वागत करें

सब पर बरसे मां लक्ष्मी जी और गणेश जी की कृपा और आशीर्वाद
इस दिवाली सबके दिलों में प्यार और अपनेपन के अहसासों के खुशियों के दीप जलें
व्यस्तता होने के बाद भी हर पर्व- त्यौहारों को जोश-उत्साह और उंमगों से हम सब मनाते हैं
प्यार के फूलझरी से जोश के पटाखों से स्नेह के दीए जलाकर दिपावली अपनों के साथ मनाईए
शुभ दीपावली कि सभी को ढेरों शुभकामनाएं !
🪔💖✍️ वन्दना 💖✍️🪔

1 month ago | [YT] | 9