दोस्तों पायल मलिक सदमे में चली गई है बिग बॉस से बाहर आकर उसे यह लग रहा है कि शिवानी क्यों नहीं हमसे पहले बाहर आ गई शिवानी लास्ट तक नहीं आएगी हम सबका शिवानी को वोट ⭐💫🙏
9 months ago | 33
Aaj payal ne apne story btaii h 😂अपने स्टोरी बता तो ऐसे रही है जैसे कोई महान काम किया है.. अपने घर से भाग कर अपने मां बाप की ,रिश्तेदारों की नाक कटवा कर अपने आप पर गर्व कर रही है... हाय रे, ऐसी लड़की किसी के परिवार में जन्म ना ले.. पायल तू महान जब कहलाती जब तू अपने परिवार का नाम रोशन करती या फिर खुद अपने पैरों पर खड़ी होकर उसे गरीबी को दूर करती.. लेकिन नहीं तुझे तो गरीबी में थोड़ा ही जीना था ..तुझे अमीरी में जीना था ना.. तूने एक बार भागने से पहले अपने मां बाप के बारे में भी नहीं सोचा तेरी भी ek बेटी है ध्यान रखना जैसा करेगी.. वैसा भरेगी.. आज से पहले तूने बताया नहीं कि तू इतनी गरीब है पर अचानक से आज तेरे को क्या हो गया कि तू गरीब कार्ड खेलने लगी है.. शिवानी के बारे में उल्टा सीधा बोलने से तू सोच रही थी कि तो शिवानी के votes को गिरा देगी लेकिन तुझे पता नहीं है तू खुद ही troll हो गई.. जब से तुझे बिग बॉस ने निकाला है जब से तुझे डर हो गया है कि कहीं तेरी तरह अरमान और कृतिका को भी बिग बॉस निकाल ना दे, इसलिए तुझे डर है और शिवानी jeet na जाए इसलिए तो शिवानी के बारे में इतना hate फैला रही है.. तू अपने दुखों को बताकर sympathy लेना चाहती है लेकिन तुझे क्या लगा हम लोगों को कुछ समझ नहीं आता है.. तेरी जैसी औरत आज तक नहीं देखी.. जब भी तेरे मां बाप तेरी वीडियो को देखते होंगे ना तो उन्हें कितना दुख होता होगा.. जब तू घर छोड़कर भाग होगी तो सोच तेरे मां बाप को समाज से कितने लोगों के ताने सुनने को मिले होंगे.
9 months ago | 5
RS Music
https://youtu.be/LRfd_L35prM
9 months ago | [YT] | 2,131