The News Beak

प्यार किया तो डरना क्या, जाति धर्म का करना क्या !

महाराष्ट्र के नांदेड़ में ऑनर किलिंग का शिकार हुए सक्षम ताटे के परिवार से मुलाकात की। सक्षम की डेडबॉडी से शादी करने वाली आंचल मामीडवार अब सक्षम के घर पर ही रहती हैं। आंचल का परिवार अब जेल में है।

अपनी जाति को ऊंचा मानना और दूसरी जाति को नीच मानने वाली मानसिकता ने दो-दो परिवारों को बर्बाद कर दिया। जल्द ‪@TheNewsBeak‬ पर सक्षम और आंचल की कहानी आएगी।

4 days ago | [YT] | 16,543