मार्केट में सभी घी व खाद्य पदार्थों के कम्पनियों के सेम्पल सभी शहरों से लिए जाए स्थानीय लेबों में जांच करवाकर रिपोर्ट अखबार में न्युज में प्रकाशित करवाने के साथ-साथ राज्य व केंद्र सरकार को भेजी जाए इन सेम्पल को लेने का कार्य ना पुलिस को दिया जाए ना हि खाद्य विभाग के शिक्षकों की सेवा ली जाए ताकि दुध में दुध सामने आए पानी नहीं। दुधियों के भी सेम्पल लिए जाए और यह कार्य शिक्षकों में एरिया वाइस डिवाइड़ किया जाए शिक्षकों को हमेशा के लिए इस कार्य से जोड़ा जाए।जो भी दोषी पाए जाए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। दोषी कम्पनियों के लाइसेंस रद्द कर सीज किया जाए व अपराधियों को सजा देकर जेल भेजे जाने के अलावा उनके घरों व प्रतिष्ठानों पर छापे की कार्रवाई के लिए इनकम टैक्स व पुलिस की टीमों को संयुक्त रुप से कार्रवाई के निर्देश दिए जाए व इसमें शिक्षक की संस्तुति पर की जाने वाली कार्रवाई पर छापा मारकर सारे कालेधन व काली सम्पतियों की जब्ती की जाए उसमें से कुछ ना लौटाया जाए सम्पतियों की निलामी की जाए और शिक्षकों को पुलिस टीम व इंनकम टैक्स टीमों को सम्मानित किया जाए व रिवार्ड में कुछ प्रतिशत सभी टीमों के सदस्यों को दिए जाए। कालेधन से जनहित के कार्य सरकार करें। कालेधन व भ्रष्टाचार पर जोरदार चोट हो भारत भ्रष्टाचारी देश कहलाने से बाहर जल्द से जल्द निकलकर बाहर आए। 🪔🕉🌞🌏🌝🪐🌈🐚✌️🔱🏹⚔️⚖️🐓🦜🦚🦅🦉🕊🦢🐳🐍🐢🐗🐯🦁🫎🐏🐘🦄
7 months ago | 0
The Economic Times
@KiaInd #Sonet X-Line comes loaded with features, but is it worth it? Let's find out...
#kia #kiasonet #Xline #sonetxline
1 year ago | [YT] | 27