अपनी बात को इस आधार पर कभी मत आंकना कि लोग उसे कितना पसंद करते हैं।
अगर आपने बहुत अच्छी और बहुत ऊंचे स्तर की बात कही है फिर भी उसे लोग पसंद नहीं कर रहे उसके यह कारण भी हो सकते हैं।
1- उसे सुनने वाले लोग अच्छे तो हैं पर उनका सोचने का और समझने का स्तर बहुत छोटा है इसलिए आपकी बात समझ में नहीं आयी ।
2- सामने वाले लोग बहुत बुरे हैं दुष्ट है इसलिए विपरीत सोच रखते हैं, उन्हें आपकी बात बुरी लगेगी ही।
3- सामने वाले लोग केवल मस्खरी पसंद करते हैं, उन्हें गंभीर बात अच्छी नहीं लगती,।
4- सामने वाले लोग अच्छे हैं ना बुरे हैं बस उनके अपने माइंडसेटस् हैं उन्होंने पूर्वाग्रह से अपने दिमाग में कुछ बातें बैठा ली है और वह उन्हीं को सही और सच मानते हैं। उसके अलावा कुछ सोचने समझने या सुनने को तैयार ही नहीं।
5- आपकी बातें तार्किक है लेकिन सामने वाले के पास तर्क बुद्धि नहीं है
6- सामने वाले आपसे बहुत इर्षा करते हैं
इतने सारे कारण है जिसके कारण आपकी अच्छी बातें भी दुनिया को बुरी लगेंगी या फिर उन्हें पसंद नहीं किया जाएगा।
अगर आप दुनिया के चक्कर में इस बात को देखते हुए कि आपकी बात को पसंद नहीं किया जा रहा या आपके विचारों को पसंद नहीं किया जा रहा खुद को उनके अनुसार बदल लेंगे अपने विचारों को और अपनी बातों को उनके अनुसार ढाल देंगे तो आप भी उनके जैसे ही हो जाएंगे।
आप की विशेषताएं आपकी योग्यताएं और आपकी अच्छाई मिट्टी में मिल जाएगी।
Anand Dhara आनंद धारा
अपनी बात को इस आधार पर कभी मत आंकना
कि लोग उसे कितना पसंद करते हैं।
अगर आपने बहुत अच्छी और बहुत ऊंचे स्तर की बात कही है फिर भी उसे लोग पसंद नहीं कर रहे उसके यह कारण भी हो सकते हैं।
1- उसे सुनने वाले लोग अच्छे तो हैं पर उनका सोचने का और समझने का स्तर बहुत छोटा है
इसलिए आपकी बात समझ में नहीं आयी ।
2- सामने वाले लोग बहुत बुरे हैं दुष्ट है इसलिए विपरीत सोच रखते हैं, उन्हें आपकी बात बुरी लगेगी ही।
3- सामने वाले लोग केवल मस्खरी पसंद करते हैं, उन्हें गंभीर बात अच्छी नहीं लगती,।
4- सामने वाले लोग अच्छे हैं ना बुरे हैं बस उनके अपने माइंडसेटस् हैं उन्होंने पूर्वाग्रह से अपने दिमाग में कुछ बातें बैठा ली है और वह उन्हीं को सही और सच मानते हैं।
उसके अलावा कुछ सोचने समझने या सुनने को तैयार ही नहीं।
5- आपकी बातें तार्किक है लेकिन सामने वाले के पास तर्क बुद्धि नहीं है
6- सामने वाले आपसे बहुत इर्षा करते हैं
इतने सारे कारण है जिसके कारण आपकी अच्छी बातें भी दुनिया को बुरी लगेंगी
या फिर उन्हें पसंद नहीं किया जाएगा।
अगर आप दुनिया के चक्कर में इस बात को देखते हुए कि आपकी बात को पसंद नहीं किया जा रहा या
आपके विचारों को पसंद नहीं किया जा रहा खुद को उनके अनुसार बदल लेंगे
अपने विचारों को और अपनी बातों को उनके अनुसार ढाल देंगे
तो आप भी उनके जैसे ही हो जाएंगे।
आप की विशेषताएं
आपकी योग्यताएं
और आपकी अच्छाई मिट्टी में मिल जाएगी।
आनंद स्वामी
कृष्ण मंदिर गीता धाम
5 months ago | [YT] | 480