Vikas Divyakirti

प्रिय साथियो,

एक छोटे से अंतराल के बाद एक बार फिर से आपका स्वागत है। बीते दिनों मिशिगन और येल यूनिवर्सिटी के बुलावे पर अमेरिका जाना हुआ, इसलिये किसी नए विषय पर आपसे संवाद नहीं कर पाया। जल्द ही बातचीत के सिलसिले को आगे बढ़ाते हैं।

कुछ दिन पहले दिल्ली विश्वविद्यालय के 'श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स' के विद्यार्थियों ने अपने बिजनेस कॉन्क्लेव में आमंत्रित किया था। वहॉं की चर्चा इसी बिंदु पर केंद्रित रही कि पढ़ाई के बाद नौकरी करना बेहतर है या अपना कोई उद्यम शुरू किया जाए! इसी क्रम में यह भी बात हुई कि उद्यम ही शुरू किया जाए तो किस तरह का उद्यम अधिक उपयोगी और लाभकारी हो सकता है तथा सही निर्णय लेने के लिये किन बिंदुओं का ध्यान रखना चाहिये।


मुझे लगता है कि आपमें से ज़्यादातर लोगों के मन में भी यह दुविधा होती ही होगी, तो आज यही बातचीत आपसे साझा कर रहा हूँ। उम्मीद है कि इससे आपको अपने पेशेवर जीवन के लिये कुछ उपयोगी सूत्र मिल सकेंगे।

यह वीडियो आज शाम 8 बजे इसी यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया जाएगा।

शुभकामनाओं सहित,
विकास दिव्यकीर्ति

2 years ago | [YT] | 61,819