Tandavacharya Sunīl Chaudhari | Digital Coach

जो लोग राहुल गांधी में बुद्धि होने की आशा करते हैं, उनके अपने मस्तिष्क की अनुपस्थिति स्वयं स्पष्ट होती है। जब दिमाग की अपेक्षा बिना दिमाग के की जाए, तो परिणाम भी वैसा ही होता है।

बुद्धि दीपक है और जहाँ वह बुझा हो वहाँ उम्मीद रखना व्यर्थ है। ऐसे लोगों के लिए यह सचेत करने की आवश्यकता है कि उचित समय पर अपनी सोच को जागृत करें। केवल नाम लेकर किमियागरी करना नहीं बल्कि तर्कपूर्ण ज्ञान से निर्णय लेना आवश्यक है।

यह वक्त है जागरूकता का, विवेक की मशाल जलाने का और सही नेतृत्व के लिए समर्थन देने का। जो बुद्धि के साथ शासन करते हैं, वही राष्ट्र का विकास सुनिश्चित कर सकते हैं।

जय सनातन, जय भारत!

#RahulGandhi #Congress #Chamche #BiharElections2025 #Bihar #Elections #PrashantKishor #Tejasvi #ChiragPaswan

2 months ago | [YT] | 1