Saregama Bhakti

"देवा हो देवा गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन" भक्ति और श्रद्धा से ओत-प्रोत एक सुंदर गणेश भजन है, जिसे आशा भोसले जी ने अपनी मधुर आवाज़ में गाया है। यह भजन गणेश चतुर्थी और अन्य शुभ अवसरों पर घर-घर में गूंजता है और भक्तों के हृदय में बप्पा के प्रति प्रेम और आस्था को और गहरा कर देता है।

1 week ago | [YT] | 53