Economics track 100k

* तस्वीर अंतरिम बजट 2024 की

क्योंकि यह वर्ष चुनावी वर्ष होने के कारण सरकार ने पूर्ण बजट पेश ना करके अंतरिम बजट पेश किया है।
यह अंतरिम बजट लोकलुभावन बजट से कोसों दूर भारत के एक भविष्य को मजबूती प्रदान करने वाला बजट है इस बात को मैं नहीं बल्कि आंकड़े कह रहे हैं पूंजीगत खर्च को पिछले बार की अपेक्षा 11.1% से बढ़ा कर 11.11 लाख करोड़ कर दिया गया है जो सीधे तौर पर infrastructure development के साथ-साथ रोजगार सृजन करने में काफी अहम होगा। राजकोषीय अनुशासन को काफी हद तक पालन करते हुए राजकोषीय घाटे को 5.1 होने का अनुमान लगाया गया है यदि हम बात करें प्रधानमंत्री आवास योजना की तो अगले 5 सालों में 2 करोड़ घर और बनाने का लक्ष्य रखा गया है इसी के साथ आयुष्मान भारत योजना के दायरे को बढ़ाते हुए अब आंगनवाड़ी ,आशा कार्यकर्ता को भी इस दायरे में लाया गया है इस बजट में सबसे ज्यादा किसी योजना की चर्चा है तो वह है लखपति दीदी योजना की वैसे तो इस योजना को सरकार पहले से ही चल रही है और अब इस योजना के तहत अगले 5 सालों में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिससे साफ जाहिर होता है कि यह सरकार अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में कार्यरत है। इस बजट में सरकार ने चार स्तंभ युवा ,गरीब, महिला और किसान को सशक्त बनाने की और अपनी सोच और दिशा को प्रस्तुत किया है।

( Economics track )

1 year ago | [YT] | 17