Maurya Creation

नवरात्रि का आठवाँ दिन दुर्गा अष्टमी होता है इस दिन माँ दुर्गा के आठवें रुप माँ महागौरी की पूजा की जाती है माँ महागौरी की पूजा से भक्तों को अन्न, धन, सुख,समृद्धि और मनवांक्षित फल प्राप्त होता है महागौरी का रुप गौर वर्ण, चार भुजाएँ, और उनकी सवारी वृषभ ( बैल ) है । दायाँ हाथ अभय मुद्रा और बांये हाथ में त्रिशूल धारण किए हुए हैं और तीसरा हाथ में डमरू चौथा हाथ वर मुद्रा में है । माँ महागौरी की पूजा से भक्तों के सारे कष्ट दूर होते हैं और अलौकिक शक्तियाँ प्राप्त होती हैं यह दिन आत्मा को शुद्ध करने और नयी शुरुआत करने के लिए शुभ माना जाता है
इसी दिन कन्या पूजन किया जाता है छोटी बच्चियों को देवी का रुप मानकर उनकी पूजा अर्चना एवं प्रसाद खिलाया जाता है माँ महागौरी का मंत्र - या देवी सर्वभूतेषु माँ महागौरी रूपेण संस्थिता । नमस्तस्यै: नमस्तस्यैः नमो नम:॥ है

2 months ago | [YT] | 7