Arun Ramasubramanian

#काली #kaalimaataa #shyamasundarikali #भद्रकाली #mahakali #Kalimata #dakshineshwarkalimata #dakshineshwarkali #kaalimaata
#कालीमाता

9 अक्टूबर 2025, गुरूवार पोस्ट -1

काली के भिन्न रूप की विशेषताएं - दस महाविद्या; एक लघु परिचय

रात को नक्षत्र मंडल में जिस प्रकार तारों से निकलने वाला तिम - तिमाती रोशनी का उजाला अंधेरे में एक रोशनी बिम्ब के प्रतीक चमक उठता है उसी प्रकार जीवन में काली माता का कृपारूपी कटाक्ष चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में दीपावली में प्रज्ज्वलित दीप संगम से निकलने वाली प्रकाश की भांति कान्तियुक्त है जो ऊर्जा और शक्ति का स्त्रोत बनकर साथ खड़े होते है । काली माता का स्वरूप विशाल है ।



विद्या अर्जन में मातंगी बनकर और विजय देने में कमला , वासना हरने में भुवनेश्वरी , गुरू के रूप में काली , सौभाग्य वांछित फल देने में ललिता षोडशी बाला , तारा परमेश्वरी के रूप में जगत को मंगल प्रदायिनी श्रीमाता अपने भिन्न भिन्न रूपों में भगवती माता महाकाली धर्म , अर्थ , काम , मोक्ष प्राप्त आदि समस्त प्रकार से मंगल करने में कामना पूर्ति के अनुरूप व्यापक एवं विस्तृत दस महाविद्या के नाम से विख्यात है ।

सर्वं भद्रकाली अर्पणम

धन्यवाद

लेखक:- अरूण रामसुब्रह्मण्यन 🙏

1 week ago (edited) | [YT] | 1