The Kush Force

आज कुशवाह समाज शिक्षा की देवी सावित्री बाई फुले और ज्योतिराव फुले को अपना आदर्श मानते है और उनका फोटो हर सामाजिक सभा के बैनर में लगाते है , जयंती मनाते है रैली निकलते है, बड़ी - बड़ी सभाएं आयोजित की जाती है ,लेकिन उनसे प्रेरणा कुछ भी नहीं समाज आज भी शिक्षा के नजरिए से बहुत पीछे है , जो सामाजिक विकास के रास्ते में बहुत बड़ा रोड़ा है ,
मेरा सभी कुशवाह संगठनों से आग्रह है समाज को शिक्षा की ओर ले जाएं , धर्म विरोधी ना बनाएं 🙏

Ram ram 🙏

#kushwah
@the_kush_force

1 year ago | [YT] | 149

The Kush Force

All India inter University Drop Roball (M&W) championship 2023-24

Bhoori Singh Kushwaha bronze

Medal

To Sandeep University Nashik Maharashtra India

Congratulations

1 year ago | [YT] | 121

The Kush Force

बहन अनामिका कुशवाहा जी को हार्दिक शुभकामनाएं 🎉🎉
@thekushforce

1 year ago | [YT] | 315

The Kush Force

#कानपुर के #कुशाग्र_कुशवाहा ने इंटर में 97.5% के साथ #जेईई में 99 #परसेंटाइल अंक प्राप्त किया ! बहुत बहुत बधाई हो #कुशाग्र !

1 year ago | [YT] | 176

The Kush Force

राजबहादुर जयपुरीय इतिहास के विद्धान डिंगल भाषा, रत्न तथा कुशवाहा कुल भूषण ठाकुर नरेन्द्रसिंह जी भूतपूर्व शिक्षा सचिव जयपुर स्टेट का मत है। कि कछवाया (कुशवाह) श्री रामचन्द्र जी महाराज के ज्येष्ट पुत्र कुश के वंशज है। इसलिये ये सूर्यवंशी है। ये अपनी उत्पत्ति स्थान अयोध्या से चलकर प्रथम कुशावती नगरी में अपना राज्य स्थापित किया। उसके बाद सोन नदी के किनारे रोहतास की ओर अपनी प्रथम दौड़ में #कुशवाहों ने #ग्वालियर और नरवर में राज्य स्थापित किया ।

श्री अमृतलाल जी वी.ए. एल. एल. बी. प्रोफेसर ऑफ हिस्ट्री महाराज कालेज जयपुर अपने इतिहास में जय के राजवंश के संस्थापक श्रीराम के ज्येष्ट पुत्र कुश के वंशज थे। जिनके विषय में यह कहा जाता है। कि उन्होने सोननदी के किनारे #रोहतास में अपनी राजधानी बनाई। बहुत पीड़ियों के पश्चात उनकी एक दूसरी दौड़ में यमुना पार #नरवर में राजा नल के साथ नरवर में राज्य स्थापित किया । घोलाराय ने 957 ई. में आमेर में अपना राज्य स्थापित किया और सर्वप्रथम राजधानी जयपुर हुई। #जयपुर वंश वाले कछवाया अथवा कुशवाह राजपूतों के नाम से प्रसिद्ध हुऐ । समय के अनुसार यही जाति सारे भारत में इधर उधर जाकर बस गये इतिहास के अभाव के कारण यही राजपूत जाति #काछी नाम से पुकारी जाती है।

नोट- हमें किसी भी कच्छवाहा से मतलब नहीं वो हमें मानते है या नहीं हमें अपने इतिहास से मतलब है |

@topfans
‪@kushwanshiblood07‬

1 year ago | [YT] | 132

The Kush Force

#हाईस्कूल_परीक्षा में #प्रतीक_कुशावाह को 98.8% अंक प्राप्त बहुत बहुत बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं!💐🎉🎉

1 year ago | [YT] | 162

The Kush Force

पिता के साथ पानी पुरी बेचते हुए की पढ़ाई, पूनम कुशवाहा को परीक्षा में मिले 99.72% नंबर!

पूनम के पिता का नाम प्रकाश कुशवाहा है. वो पिछले 25 सालों से शहर में पानी पुरी का ठेला लगा रहे हैं. इसी से जो कमाई होती है उससे उनके परिवार का भरण-पोषण होता है. पूनम अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने पिता को उनके काम में सपोर्ट करती थीं. साथ ही घर में अपनी मां की भी मदद करती थीं.

गुजरात के वडोदरा की रहने वाली पूनम कुशवाहा ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 99.72 अंक हासिल किए हैं. 11 मई को गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (GSEB) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी किए थे (Gujarat Board Exam results). रिजल्ट में पूनम ने लगभग 100 पर्सेंट नंबर हासिल किए. खास बात ये कि उन्होंने महंगी ट्यूशन क्लासेज के बिना ऐसा कर के दिखाया है. बताया गया है कि पूनम के पिता पानी पुरी बेचते हैं. बेटी ने पिता के काम में मदद करते हुए ये उपलब्धि हासिल की है.


#कुशवाह
#गुजरात
#board
#topper
#topprer

1 year ago | [YT] | 119

The Kush Force

अखण्ड भारत के निर्माता, मौर्य साम्राज्य के संथापक एवं सनातन धर्म के चक्रवर्ती सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य के जन्म की वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, अष्टमी तिथि की हार्दिक शुभकामनाएं |

1 year ago | [YT] | 215

The Kush Force

जनायक सुखलाल कुशवाह जी के बेटे सिद्धार्थ कुशवाह वर्ष सतना से मैदान में है कांग्रेस पार्टी से तथा वहां के वर्तमान विधायक भी है, सुखलाल कुशवाह जी को अपना आदर्श मानने वाले उपेंद्र कुशवाह जी भी मैदान में है, आइए जानते है जननायक सुखलाल कुशवाह जी के बारे में -
#सुखलाल_कुशवाहा साहब का जन्म सन् 5 जनवरी 1964 को मध्यप्रदेश मे हुआ था तथा इन्होनें 14 अगस्त 2015 को दुनिया छोड़ दी।

इनके पास दो पूर्व मुख्यमंत्री को एक साथ हराकर सांसद बनने का रिकार्ड प्राप्त है। यह आसान नही था, मगर सतना का एक युवा नेता व कुशवंशी के लाल सुखलाल ने यह मुमकिन करके दिखाया। यह बात है सन् 1996 की। सतना लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अपने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह को टिकट दिया था तथा इसी सीट से भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरेंद्र सखलेचा को उम्मीदवार बनाया था। ये दोनो पार्टी बड़ी थी और दोनों पार्टी के उम्मीदवार भी बड़े थे। मगर चुनावी परिणाम जब सामने आया तो चौंकानेवाला था। सतना से ना कांग्रेस की जीत हुई और ना हीं भाजपा की। जीत हुई एक युवा उम्मीदवार की, जिनका नाम था सुखलाल कुशवाहा। बसपा ने इनहें इस सीट से उम्मीदवार बनाया था और सुखलाल साहब जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़ने में कामयाब हुए। सुखलाल साहब से हम सभी को प्रेरणा मिलता है कि अगर आप अपने मेहनत और सूझबूझ से नामुमकिन को भी मुमकिन बना सकते हैं। जय सियाराम
‪@kushwanshiblood07‬

1 year ago | [YT] | 139

The Kush Force

भोजपुरी इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया Neelkamal Singh (कुशवाहा) लागतार नई नई लग्जरी गाड़ियां खरीद रहे है और उन सभी गाडियां का कीमत करोड़ों में है आपका क्या कहना है नीलकमल सिंह के बारे में सुझाव दीजिए अपना
‪@kushwanshiblood07‬

1 year ago | [YT] | 154