नमस्ते,
मैं राजीव शर्मा, धनबाद वासी विगत 30 वर्षों से सामाजिक संगठनों, व्यवसायिक संगठनों से जुड़ा हुआ हूँ, YOUTUBE के माध्यम से अपनी बातों को आप सबों के समक्ष रखना चाहता हूं।

इस कोरोना महामारी के दौर में पहली बार ऐसी लड़ाई का हिस्सा बन रहे हैं जिसमें इस युद्ध विभीषका में घर में रहकर संघर्ष करना है और इसे घर में रहकर ही जीता जा सकता है। तो Maintain Social Distancing एवं Lockdown के सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करना तो जरूरी है ही।

थोड़ा मेरा परिचय
1990 से अब तक पिछले 30 वर्षों में बैंक मोड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स 1992 , धनबाद इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन 1998, ज़िला चैम्बर ऑफ कॉमर्स धनबाद 2001-2015 तथा फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स, रांची 2008-2010, ट्रस्टी एवं सचिव, जीवन रेखा ट्रस्ट,(द्वारकादास जालान अस्पताल -एशियन द्वारकादास जालान हॉस्पिटल), धनबाद 2014- जारी , महासचिव-झारखण्ड इंडस्ट्रीज एन्ड ट्रेड एसोसिएशन, 2015-जारी , सदस्य- झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद,रांची 2017-2020 इसके अतिरिक्त विभिन्न आंदोलनों से जुड़ा रहा हूं। 1997 से लेकर अब तक संघर्ष जारी है, जिसका उल्लेख जरूरी है।


3:35:32

Shared 1 year ago

545 views

1:31:27

Shared 1 year ago

1.1K views

3:06:47

Shared 2 years ago

75 views

2:45

Shared 3 years ago

28 views