निमाड़ी कलाकार

🎶 स्वर-लहर 🎶
यह एक भारतीय संगीत , संगीत,भक्ति संगीत , एवं सुगम संगीत के प्रचार प्रसार के उदेश्य से बनाया गया चैनल है , इस चैनल का मुख्‍य उद्देश्‍य संगीत संबन्ध प्रतिभाओ को विशेष रूप से लोक संगीत, भक्ति संगीत, सूफी संगीत,समंधी प्रतिभाओ को प्रोत्साहित करना है |
इस चैनल का उद्देश्य संगीत के माध्यम से श्रोताओ का मनोरंजन करना है|
यह चैनल यू ट्यूब के सामुदायिक दिशानिर्देश को पूरा करता है, और इस चैनल का उद्देश्य किसी की भावनाओ को आहत पहुचाना नहीं है |