किसान समागम आज, तैयारी पूरी जहानाबाद किसान हित के बात को लेकर जिला मुख्यालय के नगर भवन में 20 सितंबर शनिवार को बिहार किसान समागम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर किसान संगठनों द्वारा विभिन्न गांव का दौरा कर कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है। कार्यक्रम की सफलता में जुटे किसान संगठन के मिथिलेश कुमार, अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार , अधिवक्ता आशुतोष कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिले के अमैन ,आलमपुर, गोनावां,चैनपुरा, नवगढ़, कुंडीला, नौगढ़, कोसडिहरा आदि गांव का दौरा कर किसानों को कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है। किसान समागम में बिहार के संयुक्त किसान संगठन से जुड़े 30 किसान संगठनों की भागीदारी होगी। किसानो की मांगों का विस्तृत मसौदा जारी होगा। जिले से गुजरने वाली मोरहर, फल्गु,दरधा नदी की गाद सफाई कर बाढ़ की विभिषिका रोकने,सरकार से अगले 5 वर्षों का कृषि रोड मैप बताने की भी प्रमुख मांग होगी। राजनीतिक पार्टियों से घोषणा पत्र में कृषि नीतियों को शामिल करने के लिए अपील की जाएगी। सरकार की कृषि संबंधी सभी योजनाओं की भी जानकारी भी दी जाएगी। किसान नेताओं ने बताया कि कार्यक्रम मे प्रदेश के भी कई नेता भाग लेंगे। किसानों में भी उत्सुकता है कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दी है ।
पेड़ प्रकृति का सबसे अनमोल उपहार , धरती को रखता है हरा-भरा और सुंदर जहानाबाद अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ जहानाबाद के द्वारा लगातार 223वें रविवासरीय साप्ताहिक पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन मखदुमपुर प्रखंड के सागरपुर गांव में महेंद्र शर्मा एवं देवेन्द्र शर्मा के निजी जमीन पर किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री महामंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र के सस्वर उच्चारण एवं पौधों का पूजन कर किया गया। इस पावन अवसर पर उपस्थित गायत्री परिवार के सक्रिय एवं समर्पित सदस्य प्रवीण कुमार ने वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि पेड़ प्रकृति का सबसे अनमोल उपहार है। वे न केवल धरती को हरा-भरा और सुंदर बनाते हैं, बल्कि जीवन के लिए आवश्यक ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं। पेड़ों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती, क्योंकि वे मनुष्य, पशु-पक्षी और पूरे पर्यावरण के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर ऑक्सीजन छोड़ते हैं, जिससे वायुमंडल शुद्ध होता है और जलवायु का संतुलन बना रहता है। पेड़ केवल पर्यावरण के लिए ही नहीं, बल्कि आर्थिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। ग्रामीण और वन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की आजीविका पेड़ों और वनों पर ही निर्भर होती है। पेड़ जैव विविधता को बनाए रखने में भी मदद करते हैं। अनेक पक्षी,जानवर और कीट-पतंगें पेड़ों पर ही आश्रित होते हैं और उनके बिना उनका अस्तित्व संकट में पड़ सकता है।इसके अलावा,पेड़ों का सामाजिक और मानसिक स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। शहरों में जब पेड़ लगाए जाते हैं तो वे न केवल गर्मी को कम करते हैं, बल्कि वातावरण को शांत और मनोहर बनाते हैं। पार्कों में लगे पेड़ लोगों को योग, ध्यान और व्यायाम के लिए प्रेरित करते हैं, जिससे मानसिक तनाव कम होता है। वृक्षारोपण जैसे सामाजिक कार्यक्रमों से लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ती है और समाज में एकता और सहयोग की भावना उत्पन्न होती है। आज बढ़ते शहरीकरण, औद्योगीकरण और जनसंख्या वृद्धि के कारण तेजी से पेड़ काटे जा रहे हैं, जिससे पर्यावरण असंतुलित हो रहा है और प्राकृतिक आपदाएं बढ़ रही हैं। यदि हमने समय रहते पेड़ों के महत्व को नहीं समझा तो इसका गंभीर खामियाजा पूरी मानव जाति को भुगतना पड़ सकता है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अगली पीढ़ी को एक स्वच्छ,सुंदर, सुरक्षित और संतुलित पर्यावरण प्रदान करें। “वृक्ष है तो जीवन है” – इस भावना को समझकर हमें प्रकृति के इस अमूल्य खजाने की रक्षा करनी चाहिए। इस अवसर पर गायत्री परिवार के रंगेश कुमार, बचनदेव कुमार, कौशल कुमार,ई.सत्येंद्र कुमार,श्यामनारायण कुमार, हरीजी,अखिलेश कुमार, देवेंद्र शर्मा, अभय कुमार, रामानंद शर्मा,धर्मेंद्र कुमार,शिशुपाल सिंह, सुमंत शर्मा, राकेश कुमार चुन्नू, एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
बढी चुनावी सरगर्मी *हर घर दस्तक दे रहे हैं जदयू नेता प्रिंस*
जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में जदयू नेता निरंजन केशव प्रिंस लगातार गांव-गांव जाकर आम जनता से संवाद कर रहे हैं। वे घर-घर पहुंचकर राज्य सरकार की उपलब्धियों और जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार की नीतियों और प्रयासों से हर वर्ग को लाभ मिल रहा है और आने वाले समय में और भी योजनाएं लोगों तक पहुंचाई जाएंगी।
प्रिंस ने अपने दौरे के दौरान लोगों को विशेष रूप से बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी की गई है, जिससे वृद्धजनों, विधवाओं और दिव्यांगों को आर्थिक सहारा मिलेगा। इसके अलावा, राज्य सरकार ने 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने का बड़ा कदम उठाया है, जिससे ग्रामीण और शहरी गरीब परिवारों को राहत मिलेगी।
प्रिंस लोगों को यह भी बता रहे है कि हर पंचायत में विवाह भवन का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि गांवों में सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक स्थायी स्थान उपलब्ध हो सके। साथ ही, युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस मात्र 100 रुपये कर दी है। इससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने का अधिक अवसर मिलेगा।
विशेष तौर पर, प्रिंस ने महिला स्वरोजगार योजना की चर्चा की, जिसके अंतर्गत प्रत्येक परिवार की एक महिला को स्वरोजगार के लिए 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने सभी महिलाओं को इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी तथा परिवार की आय में वृद्धि होगी।
प्रिंस ने जनता से अपील किया कि वे इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें।
इस अभियान के बारे में बताते हुए निरंजन केशव प्रिंस ने कहा कि मैं जहानाबाद विधानसभा के हर एक परिवार के पास जा रहा हूं और उनको सरकार के विभिन्न उपलब्धियां के बारे में बता रहा हूं जनता में भी एनडीए सरकार के प्रति काफी उत्साह है साथ ही साथ हाल ही में घोषित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों में काफी उत्साह एवं सरकार के प्रति भारी जन समर्थन है और जिस तरह का जन समर्थन लोगों में देखने को मिल रहा है इससे यह तय है कि 2025 में फिर से एक बार बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और 225 सीटों के साथ बनेगी साथ ही साथ इस बार एनडीए मगध एवं शाहाबाद के क्षेत्र में भी सभी सीटों पर जीत हासिल करेंगे।
इस तरह, निरंजन केशव प्रिंस का यह अभियान न केवल सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंच रहा है, बल्कि लोगों को उनके अधिकारों और योजनाओं से जोड़कर सामाजिक-आर्थिक विकास की दिशा में एक ठोस पहल साबित हो रहा है।
*नहरों में अंतिम छोर तक जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु तीनों सिंचाई प्रमंडलों में किसानों के साथ समन्वय बैठक आयोजित*
जहानाबाद
प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग, बिहार, द्वारा जारी निदेश के आलोक में आज दिनांक 02.08.2025 को जहानाबाद जिले के तीनों सिंचाई प्रमंडलों – जहानाबाद, उदेरास्थान एवं घोषी में अपराह्न 12:00 बजे किसानों के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इन बैठकों का उद्देश्य नहरों के संचालन को प्रभावी बनाना एवं अंतिम छोर तक जलापूर्ति सुनिश्चित करना रहा।
सिंचाई प्रमंडल, जहानाबाद द्वारा आयोजित बैठक में कार्यपालक अभियंता, वरीय उप समाहर्ता सुश्री नेहा कुमारी,सिंचाई प्रमंडल, जहानाबाद; कार्यपालक अभियंता, सिंचाई योजना एवं मॉनिटरिंग अंचल, पटना; तथा घोषी/इस्लामपुर/जहानाबाद अवर प्रमंडल के अभियंता सहित संबंधित कनीय अभियंता उपस्थित थे। किसानों द्वारा बताया गया कि प्रमंडल की सभी नहरों से जल अंतिम छोर तक पहुँचाया जा रहा है। बैठक में किसानों ने मोरहर नदी की उड़ाही, पुनपुन नदी पर स्थित पंतित वीयर की ऊँचाई बढ़ाने, अंडर सुलिस निर्माण, गंगहर पईन की उड़ाही, आउटलेट/गेट्स की क्रियाशीलता एवं पईनों की उड़ाही जैसे विषयों पर सुझाव दिए। इन समस्याओं के निराकरण हेतु तकनीकी सर्वेक्षण कर आवश्यक अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
सिंचाई प्रमंडल, उदेरास्थान परिसर में आयोजित बैठक में कार्यपालक अभियंता ई० बबन कुमार, भू-अर्जन पदाधिकारी श्री चन्द्र किशोर सिंह, सिंचाई योजना मॉनिटरिंग अंचल पटना से ई० जय प्रकाश सिंह तथा प्रमंडल के अन्य अभियंता उपस्थित थे। बैठक में किसानों की समस्याओं को विस्तार से सुना गया एवं उन्हें आश्वस्त किया गया कि जलश्राव की सतत उपलब्धता हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। किसानों ने भी पुष्टि की कि जल प्रमंडल की नहरों में अंतिम छोर तक पहुँच रहा है। विभाग द्वारा समस्याओं की स्थलीय समीक्षा कर शीघ्र निराकरण की दिशा में कार्रवाई की जा रही है।
सिंचाई प्रमंडल, घोषी में कार्यपालक अभियंता ई० अमित आनंद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री राजीव कुमार, सिंचाई योजना मॉनिटरिंग अंचल, पटना से ई० पप्पु कुमार मिश्रा, अवर प्रमंडल पदाधिकारी ई० राहुल कुमार पोद्दार तथा अन्य अभियंता उपस्थित थे। बैठक में मंडई वीयर परियोजना से जुड़े किसानों ने निर्माणाधीन नहरों में जलापूर्ति को लेकर अपने सुझाव एवं समस्याएँ रखीं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि योजना पूर्ण होते ही इन नहरों में अंतिम छोर तक जलश्राव सुनिश्चित किया जाएगा। विभाग द्वारा कार्यों की प्रगति को तेज करने की दिशा में ठोस पहल जारी है।
जिले के तीनों प्रमंडलों में आयोजित यह बैठकें किसानों एवं विभाग के मध्य समन्वय को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध हुई हैं। जल संसाधन विभाग द्वारा सिंचाई व्यवस्था की सुदृढ़ता हेतु तकनीकी एवं व्यावहारिक दोनों ही स्तरों पर कार्य तेजी से किया जा रहा है।
ऑक्सिजन मैन ने तीन महिलाओं को दिया सिलाई मशीन कहा स्वरोजगार कर स्वावलंबी बनेगी महिलाएं
जहानाबद ऑक्सीजन मैन गौरव राय ने शुक्रवार को शहर के तीन महिलाओं को स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीन प्रदान किया। लाभार्थी में माधव नगर की अस्मिता देवी, साधना कुमारी जगदीश नगर एवं पिंकी कुमारी राजाबाजार का नाम शामिल है। जिसे स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीन दिया गया। मौके पर ऑक्सीजन मैन ने बताया कि जिले के सदर प्रखंड के पिंजौर निवासी सफल व्यवसायी सौरव शर्मा ने यह सिलाई मशीन उपलब्ध करवाया था। जिसे वितरण किया गया। ऑक्सिजन मैन गौरव राय ने बताया की बिना कोई सरकारी सहायता एवं एनजीओ के उनका परिवार और मित्रों के समूह द्वारा पूरे बिहार में जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। अब लोग ख़ुद अपने परिवार के ख़ुशी के अवसर पर और अपने माता पिता के पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों के बीच साइकिल या सिलाई मशीन उपलब्ध करवातें हैं। बहुत जल्द सामाजिक सहयोग से पचास सिलाई मशीनों का वितरण जरुरतमंद महिलाओं और बेटियों के बीच किया जाएगा। बतातें चलें कि गौरव राय ने सैकड़ों बार रक्तदान कर अनेंकों ज़िन्दगी बचाया है। सैकड़ो बच्चे-बच्चीयों को साईकिल तथा अनेकों विद्यालय में सेनेटरी पैड मशीन लगाया है। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रहलाद भारद्वाज, रणजीत शर्मा, अजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Amar Khabar Live
किसान समागम आज, तैयारी पूरी
जहानाबाद
किसान हित के बात को लेकर जिला मुख्यालय के नगर भवन में 20 सितंबर शनिवार को बिहार किसान समागम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर किसान संगठनों द्वारा विभिन्न गांव का दौरा कर कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है। कार्यक्रम की सफलता में जुटे किसान संगठन के मिथिलेश कुमार, अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार , अधिवक्ता आशुतोष कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिले के अमैन ,आलमपुर, गोनावां,चैनपुरा, नवगढ़, कुंडीला, नौगढ़, कोसडिहरा आदि गांव का दौरा कर किसानों को कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है। किसान समागम में बिहार के संयुक्त किसान संगठन से जुड़े 30 किसान संगठनों की भागीदारी होगी। किसानो की मांगों का विस्तृत मसौदा जारी होगा। जिले से गुजरने वाली मोरहर, फल्गु,दरधा नदी की गाद सफाई कर बाढ़ की विभिषिका रोकने,सरकार से अगले 5 वर्षों का कृषि रोड मैप बताने की भी प्रमुख मांग होगी। राजनीतिक पार्टियों से घोषणा पत्र में कृषि नीतियों को शामिल करने के लिए अपील की जाएगी। सरकार की कृषि संबंधी सभी योजनाओं की भी जानकारी भी दी जाएगी। किसान नेताओं ने बताया कि कार्यक्रम मे प्रदेश के भी कई नेता भाग लेंगे। किसानों में भी उत्सुकता है कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दी है ।
3 months ago | [YT] | 3
View 0 replies
Amar Khabar Live
पेड़ प्रकृति का सबसे अनमोल उपहार , धरती को रखता है हरा-भरा और सुंदर
जहानाबाद
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ जहानाबाद के द्वारा लगातार 223वें रविवासरीय साप्ताहिक पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन मखदुमपुर प्रखंड के सागरपुर गांव में महेंद्र शर्मा एवं देवेन्द्र शर्मा के निजी जमीन पर किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री महामंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र के सस्वर उच्चारण एवं पौधों का पूजन कर किया गया। इस पावन अवसर पर उपस्थित गायत्री परिवार के सक्रिय एवं समर्पित सदस्य प्रवीण कुमार ने वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि पेड़ प्रकृति का सबसे अनमोल उपहार है। वे न केवल धरती को हरा-भरा और सुंदर बनाते हैं, बल्कि जीवन के लिए आवश्यक ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं। पेड़ों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती, क्योंकि वे मनुष्य, पशु-पक्षी और पूरे पर्यावरण के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर ऑक्सीजन छोड़ते हैं, जिससे वायुमंडल शुद्ध होता है और जलवायु का संतुलन बना रहता है। पेड़ केवल पर्यावरण के लिए ही नहीं, बल्कि आर्थिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। ग्रामीण और वन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की आजीविका पेड़ों और वनों पर ही निर्भर होती है। पेड़ जैव विविधता को बनाए रखने में भी मदद करते हैं। अनेक पक्षी,जानवर और कीट-पतंगें पेड़ों पर ही आश्रित होते हैं और उनके बिना उनका अस्तित्व संकट में पड़ सकता है।इसके अलावा,पेड़ों का सामाजिक और मानसिक स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। शहरों में जब पेड़ लगाए जाते हैं तो वे न केवल गर्मी को कम करते हैं, बल्कि वातावरण को शांत और मनोहर बनाते हैं। पार्कों में लगे पेड़ लोगों को योग, ध्यान और व्यायाम के लिए प्रेरित करते हैं, जिससे मानसिक तनाव कम होता है। वृक्षारोपण जैसे सामाजिक कार्यक्रमों से लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ती है और समाज में एकता और सहयोग की भावना उत्पन्न होती है।
आज बढ़ते शहरीकरण, औद्योगीकरण और जनसंख्या वृद्धि के कारण तेजी से पेड़ काटे जा रहे हैं, जिससे पर्यावरण असंतुलित हो रहा है और प्राकृतिक आपदाएं बढ़ रही हैं। यदि हमने समय रहते पेड़ों के महत्व को नहीं समझा तो इसका गंभीर खामियाजा पूरी मानव जाति को भुगतना पड़ सकता है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अगली पीढ़ी को एक स्वच्छ,सुंदर, सुरक्षित और संतुलित पर्यावरण प्रदान करें। “वृक्ष है तो जीवन है” – इस भावना को समझकर हमें प्रकृति के इस अमूल्य खजाने की रक्षा करनी चाहिए।
इस अवसर पर गायत्री परिवार के रंगेश कुमार, बचनदेव कुमार, कौशल कुमार,ई.सत्येंद्र कुमार,श्यामनारायण कुमार, हरीजी,अखिलेश कुमार, देवेंद्र शर्मा, अभय कुमार, रामानंद शर्मा,धर्मेंद्र कुमार,शिशुपाल सिंह, सुमंत शर्मा, राकेश कुमार चुन्नू, एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
3 months ago | [YT] | 2
View 0 replies
Amar Khabar Live
बढी चुनावी सरगर्मी
*हर घर दस्तक दे रहे हैं जदयू नेता प्रिंस*
जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में जदयू नेता निरंजन केशव प्रिंस लगातार गांव-गांव जाकर आम जनता से संवाद कर रहे हैं। वे घर-घर पहुंचकर राज्य सरकार की उपलब्धियों और जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार की नीतियों और प्रयासों से हर वर्ग को लाभ मिल रहा है और आने वाले समय में और भी योजनाएं लोगों तक पहुंचाई जाएंगी।
प्रिंस ने अपने दौरे के दौरान लोगों को विशेष रूप से बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी की गई है, जिससे वृद्धजनों, विधवाओं और दिव्यांगों को आर्थिक सहारा मिलेगा। इसके अलावा, राज्य सरकार ने 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने का बड़ा कदम उठाया है, जिससे ग्रामीण और शहरी गरीब परिवारों को राहत मिलेगी।
प्रिंस लोगों को यह भी बता रहे है कि हर पंचायत में विवाह भवन का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि गांवों में सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक स्थायी स्थान उपलब्ध हो सके। साथ ही, युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस मात्र 100 रुपये कर दी है। इससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने का अधिक अवसर मिलेगा।
विशेष तौर पर, प्रिंस ने महिला स्वरोजगार योजना की चर्चा की, जिसके अंतर्गत प्रत्येक परिवार की एक महिला को स्वरोजगार के लिए 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने सभी महिलाओं को इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी तथा परिवार की आय में वृद्धि होगी।
प्रिंस ने जनता से अपील किया कि वे इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें।
इस अभियान के बारे में बताते हुए निरंजन केशव प्रिंस ने कहा कि मैं जहानाबाद विधानसभा के हर एक परिवार के पास जा रहा हूं और उनको सरकार के विभिन्न उपलब्धियां के बारे में बता रहा हूं जनता में भी एनडीए सरकार के प्रति काफी उत्साह है साथ ही साथ हाल ही में घोषित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों में काफी उत्साह एवं सरकार के प्रति भारी जन समर्थन है और जिस तरह का जन समर्थन लोगों में देखने को मिल रहा है इससे यह तय है कि 2025 में फिर से एक बार बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और 225 सीटों के साथ बनेगी साथ ही साथ इस बार एनडीए मगध एवं शाहाबाद के क्षेत्र में भी सभी सीटों पर जीत हासिल करेंगे।
इस तरह, निरंजन केशव प्रिंस का यह अभियान न केवल सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंच रहा है, बल्कि लोगों को उनके अधिकारों और योजनाओं से जोड़कर सामाजिक-आर्थिक विकास की दिशा में एक ठोस पहल साबित हो रहा है।
4 months ago | [YT] | 6
View 1 reply
Amar Khabar Live
*नहरों में अंतिम छोर तक जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु तीनों सिंचाई प्रमंडलों में किसानों के साथ समन्वय बैठक आयोजित*
जहानाबाद
प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग, बिहार, द्वारा जारी निदेश के आलोक में आज दिनांक 02.08.2025 को जहानाबाद जिले के तीनों सिंचाई प्रमंडलों – जहानाबाद, उदेरास्थान एवं घोषी में अपराह्न 12:00 बजे किसानों के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इन बैठकों का उद्देश्य नहरों के संचालन को प्रभावी बनाना एवं अंतिम छोर तक जलापूर्ति सुनिश्चित करना रहा।
सिंचाई प्रमंडल, जहानाबाद द्वारा आयोजित बैठक में कार्यपालक अभियंता, वरीय उप समाहर्ता सुश्री नेहा कुमारी,सिंचाई प्रमंडल, जहानाबाद; कार्यपालक अभियंता, सिंचाई योजना एवं मॉनिटरिंग अंचल, पटना; तथा घोषी/इस्लामपुर/जहानाबाद अवर प्रमंडल के अभियंता सहित संबंधित कनीय अभियंता उपस्थित थे। किसानों द्वारा बताया गया कि प्रमंडल की सभी नहरों से जल अंतिम छोर तक पहुँचाया जा रहा है। बैठक में किसानों ने मोरहर नदी की उड़ाही, पुनपुन नदी पर स्थित पंतित वीयर की ऊँचाई बढ़ाने, अंडर सुलिस निर्माण, गंगहर पईन की उड़ाही, आउटलेट/गेट्स की क्रियाशीलता एवं पईनों की उड़ाही जैसे विषयों पर सुझाव दिए। इन समस्याओं के निराकरण हेतु तकनीकी सर्वेक्षण कर आवश्यक अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
सिंचाई प्रमंडल, उदेरास्थान परिसर में आयोजित बैठक में कार्यपालक अभियंता ई० बबन कुमार, भू-अर्जन पदाधिकारी श्री चन्द्र किशोर सिंह, सिंचाई योजना मॉनिटरिंग अंचल पटना से ई० जय प्रकाश सिंह तथा प्रमंडल के अन्य अभियंता उपस्थित थे। बैठक में किसानों की समस्याओं को विस्तार से सुना गया एवं उन्हें आश्वस्त किया गया कि जलश्राव की सतत उपलब्धता हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। किसानों ने भी पुष्टि की कि जल प्रमंडल की नहरों में अंतिम छोर तक पहुँच रहा है। विभाग द्वारा समस्याओं की स्थलीय समीक्षा कर शीघ्र निराकरण की दिशा में कार्रवाई की जा रही है।
सिंचाई प्रमंडल, घोषी में कार्यपालक अभियंता ई० अमित आनंद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री राजीव कुमार, सिंचाई योजना मॉनिटरिंग अंचल, पटना से ई० पप्पु कुमार मिश्रा, अवर प्रमंडल पदाधिकारी ई० राहुल कुमार पोद्दार तथा अन्य अभियंता उपस्थित थे। बैठक में मंडई वीयर परियोजना से जुड़े किसानों ने निर्माणाधीन नहरों में जलापूर्ति को लेकर अपने सुझाव एवं समस्याएँ रखीं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि योजना पूर्ण होते ही इन नहरों में अंतिम छोर तक जलश्राव सुनिश्चित किया जाएगा। विभाग द्वारा कार्यों की प्रगति को तेज करने की दिशा में ठोस पहल जारी है।
जिले के तीनों प्रमंडलों में आयोजित यह बैठकें किसानों एवं विभाग के मध्य समन्वय को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध हुई हैं। जल संसाधन विभाग द्वारा सिंचाई व्यवस्था की सुदृढ़ता हेतु तकनीकी एवं व्यावहारिक दोनों ही स्तरों पर कार्य तेजी से किया जा रहा है।
5 months ago | [YT] | 2
View 0 replies
Amar Khabar Live
ऑक्सिजन मैन ने तीन महिलाओं को दिया सिलाई मशीन
कहा स्वरोजगार कर स्वावलंबी बनेगी महिलाएं
जहानाबद
ऑक्सीजन मैन गौरव राय ने शुक्रवार को शहर के तीन महिलाओं को स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीन प्रदान किया। लाभार्थी में
माधव नगर की अस्मिता देवी, साधना कुमारी जगदीश नगर एवं पिंकी कुमारी राजाबाजार का नाम शामिल है। जिसे स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीन दिया गया। मौके पर ऑक्सीजन मैन ने बताया कि जिले के सदर प्रखंड के पिंजौर निवासी सफल व्यवसायी सौरव शर्मा ने यह सिलाई मशीन उपलब्ध करवाया था। जिसे वितरण किया गया।
ऑक्सिजन मैन गौरव राय ने बताया की बिना कोई सरकारी सहायता एवं एनजीओ के उनका परिवार और मित्रों के समूह द्वारा पूरे बिहार में जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। अब लोग ख़ुद अपने परिवार के ख़ुशी के अवसर पर और अपने माता पिता के पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों के बीच साइकिल या सिलाई मशीन उपलब्ध करवातें हैं। बहुत जल्द सामाजिक सहयोग से पचास सिलाई मशीनों का वितरण जरुरतमंद महिलाओं और बेटियों के बीच किया जाएगा।
बतातें चलें कि गौरव राय ने सैकड़ों बार रक्तदान कर अनेंकों ज़िन्दगी बचाया है। सैकड़ो बच्चे-बच्चीयों को साईकिल तथा अनेकों विद्यालय में सेनेटरी पैड मशीन लगाया है।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रहलाद भारद्वाज, रणजीत शर्मा, अजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
5 months ago | [YT] | 3
View 0 replies