आदमखोर #गुलदार का आतंक खत्म: गजल्ड गांव में जॉय हुकिल ने 48वां गुलदार किया ढेर
पौड़ी जनपद के गजल्ड गांव में पिछले कई दिनों से आतंक मचा रहे आदमखोर गुलदार को आखिरकार उत्तराखंड के प्रसिद्ध शिकारी जॉय हुकिल ने ढेर कर दिया। लगातार मानव बस्तियों में घूमने और लोगों पर हमले की कोशिशों के बाद वन विभाग ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर शिकारी को अधिकृत किया था।
गुरुवार को सावधानीपूर्वक खोजबीन और कई घंटों की घात के बाद जॉय हुकिल ने सटीक निशाना लगाते हुए गुलदार को मार गिराया। यह गुलदार जॉय हुकिल के करियर का 48वां शिकार बना, जिनमें से अधिकांश मानव जीवन के लिए गंभीर खतरा बन चुके थे।
गुलदार के मारे जाने की खबर फैलते ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। लंबे समय से जारी दहशत अब कम हुई है और लोग वन विभाग व शिकारी की इस कार्रवाई से संतुष्ट नजर आए।
वन विभाग ने ग्रामीणों से आगे भी सतर्क रहने की अपील की है।
सरकारों को ऐसे लोगों लिए 5 लाख का इनाम रखना चाहिए। ऐसे भी हिम्मत वाले हैँ। पौड़ी के 26 साल के अंकित कंडारी ने गुलदार से बचाई महिला की जान। गुलदार के जबड़े से छुड़वाया कंचन को। पत्थरों से मार भगाया खूंखार गुलदार।
पौड़ी के पोखड़ा ब्लाक का देवराड़ी गांव में बुधवार सुबह को एक महिला पर खूंखार गुलदार ने हमला कर दिया। इसी बीच वहां से गुजर रहे अंकित कंडारी ने जब महिला का शोर सुना तो अंकित ने अपनी जान की परवाह न करते हुए गुलदार के जबड़े से महिला को छुड़वा लिया। जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर अंकित कंडारी अपने दो साथियों के साथ संगलाकोटी बाजार जा रहा था। उसका एक साथी मोटरसाइकिल में तेल भरवाने गया और अंकित वही पास ही रुक गया। इसी बीच नजदीक ही महिलाओ के चिल्लाने की आवाज आई जिसके बाद अंकित गांव के जंगल की ओर दौड़ पडा। गुलदार ने 36 वर्षीय कंचन की गर्दन को अपने जबड़े में दबाया हुआ था । अंकित ने पत्थर उठाकर गुलदार पर मारे, लेकिन गुलदार कंचन को गर्दन मुंह में दबाए रखा। जिसके बाद अंकित गुलदार से ही भिड़ गया और गुलदारने कंचन को छोड़ दिया। अंकित ने बताया कि उसने तुरंत कंचन की गर्दन से बह रहे खून को रोकने की कोशिश की। तब तक ग्रामीण भी आ गये थे। इसके बाद कंचन को 108 के माध्यम से प्राथमिक अस्पताल और फिर सतपुली ले जाया गया। इसके बाद उसे पोखड़ा के पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र रावत सूरी और राजपाल बिष्ट की मदद से एयर एम्बुलेंस से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया।
आपको बता दें कि 26 वर्षीय अंकित ग्राम प्रहरी भी है। अंकित की बहादुरी के पूरे उत्तराखंड में चर्चे हैं। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने भी अंकित की बहादुरी को सराहा है।
"जिलाधिकारी टिहरी ने चार अधिकारियों के वेतन पर लगाई रोक"
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग चंबा के जगदीश खाती, अधिशासी अभियंता लोनिवि कीर्तिनगर धीरेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग विशाल सिंह चौहान एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गजा रोहित कुमार के द्वारा समय पर एटीआर उपलब्ध न करने के कारण नवंबर माह के वेतन आहरण पर रोक लगा दी गई है।
बता दें कि जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान समाचार पत्रों पर प्रकाशित नकारात्मक समाचारों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समय पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे, किन्तु उक्त चारो अधिकारी द्वारा समयावधि पर कार्यवाही न करने के फलस्वरूप उनके माह नवंबर की वेतन पर रोक लगा दी गई है।
भारत ही नहीं से चाइना में भी बजता है जिनका डंका ऐसे हैं उत्तराखंड के एक लाल उनका नाम है श्री देव रतूड़ी,समाजसेवी, अभिनेता एवं होटल व्यवसायी कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनके बीच हुई एक विशेष मुलाकात।
जिस मुलाक़ात के दौरान मुख्यमंत्री ने श्री रतूड़ी का स्वागत किया और उनसे विभिन्न सामाजिक एवं जन-कल्याणकारी विषयों पर व्यापक चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने श्री रतूड़ी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड मूल के व्यक्ति जब राष्ट्रीय व वैश्विक मंचों पर अपनी पहचान स्थापित करते हैं और साथ ही अपने राज्य के विकास में योगदान देने के लिए निरंतर तत्पर रहते हैं, तो यह पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय होता है।
मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि राज्य सरकार पर्यटन, संस्कृति और युवा उद्यमिता से जुड़े क्षेत्रों को नई गति देने के लिए निरंतर गंभीरतापूर्वक कार्य कर रही है, तथा इस दिशा में समाजसेवियों और निजी क्षेत्र से जुड़े अनुभवी जनों के सहयोग का स्वागत करती है।
श्री देव रतूड़ी ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनहितकारी योजनाओं की सराहना की और कहा कि वे भविष्य में भी उत्तराखण्ड के विकास कार्यों में सक्रिय सहयोग देते रहेंगे।
उत्तराखंड में शोक की लहर। उत्तराखंड राज्य निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले राज्य आंदोलनकारी फील्ड मार्शल दिवाकर भट्ट जी का निधन हो गया आज हरिद्वार में अपने आवास पर ली आंखिरी सांस।
इस खबर को आग की तरह फैल दीजिए और झूठी खबर फैलाने वाले हो जाएं सावधान। सुना है किसी नेता के मरने की झूठी खबर फैलाने वाले पर हुआ मुकदमा। अब अगर किसी नेता के मरने की झूठी खबर फैलाने पर मुकदमा दर्ज हो जाता है और होना भी चाहिए लेकिन जब नेता चुनाव जीतने के लिए झूठे वायदे करते हैं तो उन पर भी मुकदमा नहीं होना चाहिए क्या? उनउत्तराखंड सरकार तक पहुंचाना मेरा ये रैबार जब किसी मासूम बच्चे को जंगली जानवर आंगन में आकर निवाला बना देता है,जब किसी बच्चे की मां बच्चे को जन्म देकर ही आपके कारण स्वास्थ्य सेवाओं के न होने से दुनिया से चली जाती है,जब तुम्हारी सड़कों के खस्ताहाल होने के कारण किसी के घर तवाह हो जाते हैं और जब तुम्हारे द्वारा विद्यालयों में सुविधाओं के न होने के कारण लोगों के घर खाली हो गए हैं के गांव खाली हो गए तब हो खबरें तुम्हारे पास नहीं आती हैं क्या? फिर से साबधान कर रहा हूं प्रतिक्रिया जरूर करें लेकिन विवादित नहीं मर्यादित रखें धन्यवाद।
प्रणाम आप सभी को पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं आप सभी भाई बहनों दोस्तों का प्यार स्नेह ऐसे ही मिलता रहे मां गंगा की कृपा से कुछ ऐसा हो कि हमारी देवभूमि उत्तराखंड की महिमा बनी रहे हमें कुछ अच्छा दिखाने का अवसर पैदा हो।
आज की बड़ी खबर हरिद्वार पंचायती निरंजनी अखाड़े में जापान के संत बाल कुंभ गुरु मुनि जी का पद्मभिषेख करके महामंडलेश्वर की उपाधि प्रदान की जाएगी इस शुभ अवसर पर जगद गुरु शंकराचार्य आचार्य महामंडलेश्वर श्री महंत सभी अखाड़ों के सचिव एवं साधुवाद संत अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे इस अवसर पर जापान से सैकड़ों अनुयाइयों को भी सनातनी संस्कृति में शामिल किया जाएगा। और पुनः गांव की ओर को ए सब आपको दिखाने का सौभाग्य मिलेगा। हर हर महादेव।
Punahgaonkior
आदमखोर #गुलदार का आतंक खत्म: गजल्ड गांव में जॉय हुकिल ने 48वां गुलदार किया ढेर
पौड़ी जनपद के गजल्ड गांव में पिछले कई दिनों से आतंक मचा रहे आदमखोर गुलदार को आखिरकार उत्तराखंड के प्रसिद्ध शिकारी जॉय हुकिल ने ढेर कर दिया। लगातार मानव बस्तियों में घूमने और लोगों पर हमले की कोशिशों के बाद वन विभाग ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर शिकारी को अधिकृत किया था।
गुरुवार को सावधानीपूर्वक खोजबीन और कई घंटों की घात के बाद जॉय हुकिल ने सटीक निशाना लगाते हुए गुलदार को मार गिराया। यह गुलदार जॉय हुकिल के करियर का 48वां शिकार बना, जिनमें से अधिकांश मानव जीवन के लिए गंभीर खतरा बन चुके थे।
गुलदार के मारे जाने की खबर फैलते ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। लंबे समय से जारी दहशत अब कम हुई है और लोग वन विभाग व शिकारी की इस कार्रवाई से संतुष्ट नजर आए।
वन विभाग ने ग्रामीणों से आगे भी सतर्क रहने की अपील की है।
2 weeks ago | [YT] | 92
View 5 replies
Punahgaonkior
सरकारों को ऐसे लोगों लिए 5 लाख का इनाम रखना चाहिए। ऐसे भी हिम्मत वाले हैँ। पौड़ी के 26 साल के अंकित कंडारी ने गुलदार से बचाई महिला की जान। गुलदार के जबड़े से छुड़वाया कंचन को। पत्थरों से मार भगाया खूंखार गुलदार।
पौड़ी के पोखड़ा ब्लाक का देवराड़ी गांव में बुधवार सुबह को एक महिला पर खूंखार गुलदार ने हमला कर दिया। इसी बीच वहां से गुजर रहे अंकित कंडारी ने जब महिला का शोर सुना तो अंकित ने अपनी जान की परवाह न करते हुए गुलदार के जबड़े से महिला को छुड़वा लिया।
जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर अंकित कंडारी अपने दो साथियों के साथ संगलाकोटी बाजार जा रहा था। उसका एक साथी मोटरसाइकिल में तेल भरवाने गया और अंकित वही पास ही रुक गया। इसी बीच नजदीक ही महिलाओ के चिल्लाने की आवाज आई जिसके बाद अंकित गांव के जंगल की ओर दौड़ पडा। गुलदार ने 36 वर्षीय कंचन की गर्दन को अपने जबड़े में दबाया हुआ था । अंकित ने पत्थर उठाकर गुलदार पर मारे, लेकिन गुलदार कंचन को गर्दन मुंह में दबाए रखा। जिसके बाद अंकित गुलदार से ही भिड़ गया और गुलदारने कंचन को छोड़ दिया। अंकित ने बताया कि उसने तुरंत कंचन की गर्दन से बह रहे खून को रोकने की कोशिश की। तब तक ग्रामीण भी आ गये थे। इसके बाद कंचन को 108 के माध्यम से प्राथमिक अस्पताल और फिर सतपुली ले जाया गया। इसके बाद उसे पोखड़ा के पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र रावत सूरी और राजपाल बिष्ट की मदद से एयर एम्बुलेंस से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया।
आपको बता दें कि 26 वर्षीय अंकित ग्राम प्रहरी भी है। अंकित की बहादुरी के पूरे उत्तराखंड में चर्चे हैं। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने भी अंकित की बहादुरी को सराहा है।
2 weeks ago | [YT] | 63
View 6 replies
Punahgaonkior
"जिलाधिकारी टिहरी ने चार अधिकारियों के वेतन पर लगाई रोक"
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग चंबा के जगदीश खाती, अधिशासी अभियंता लोनिवि कीर्तिनगर धीरेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग विशाल सिंह चौहान एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गजा रोहित कुमार के द्वारा समय पर एटीआर उपलब्ध न करने के कारण नवंबर माह के वेतन आहरण पर रोक लगा दी गई है।
बता दें कि जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान समाचार पत्रों पर प्रकाशित नकारात्मक समाचारों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समय पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे, किन्तु उक्त चारो अधिकारी द्वारा समयावधि पर कार्यवाही न करने के फलस्वरूप उनके माह नवंबर की वेतन पर रोक लगा दी गई है।
1 month ago | [YT] | 57
View 3 replies
Punahgaonkior
भारत ही नहीं से चाइना में भी बजता है जिनका डंका ऐसे हैं उत्तराखंड के एक लाल उनका नाम है श्री देव रतूड़ी,समाजसेवी, अभिनेता एवं होटल व्यवसायी कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनके बीच हुई एक विशेष मुलाकात।
जिस मुलाक़ात के दौरान मुख्यमंत्री ने श्री रतूड़ी का स्वागत किया और उनसे विभिन्न सामाजिक एवं जन-कल्याणकारी विषयों पर व्यापक चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने श्री रतूड़ी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड मूल के व्यक्ति जब राष्ट्रीय व वैश्विक मंचों पर अपनी पहचान स्थापित करते हैं और साथ ही अपने राज्य के विकास में योगदान देने के लिए निरंतर तत्पर रहते हैं, तो यह पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय होता है।
मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि राज्य सरकार पर्यटन, संस्कृति और युवा उद्यमिता से जुड़े क्षेत्रों को नई गति देने के लिए निरंतर गंभीरतापूर्वक कार्य कर रही है, तथा इस दिशा में समाजसेवियों और निजी क्षेत्र से जुड़े अनुभवी जनों के सहयोग का स्वागत करती है।
श्री देव रतूड़ी ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनहितकारी योजनाओं की सराहना की और कहा कि वे भविष्य में भी उत्तराखण्ड के विकास कार्यों में सक्रिय सहयोग देते रहेंगे।
1 month ago | [YT] | 18
View 0 replies
Punahgaonkior
ब्राह्मण लड़कियों पर विवादित बयान देने वाले IAS संतोष वर्मा पर FIR हुई दर्ज।
1 month ago | [YT] | 30
View 2 replies
Punahgaonkior
उत्तराखंड में शोक की लहर।
उत्तराखंड राज्य निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले राज्य आंदोलनकारी फील्ड मार्शल दिवाकर भट्ट जी का निधन हो गया आज हरिद्वार में अपने आवास पर ली आंखिरी सांस।
1 month ago | [YT] | 87
View 3 replies
Punahgaonkior
इस खबर को आग की तरह फैल दीजिए और झूठी खबर फैलाने वाले हो जाएं सावधान।
सुना है किसी नेता के मरने की झूठी खबर फैलाने वाले पर हुआ मुकदमा।
अब अगर किसी नेता के मरने की झूठी खबर फैलाने पर मुकदमा दर्ज हो जाता है और होना भी चाहिए लेकिन जब नेता चुनाव जीतने के लिए झूठे वायदे करते हैं तो उन पर भी मुकदमा नहीं होना चाहिए क्या?
उनउत्तराखंड सरकार तक पहुंचाना मेरा ये रैबार जब किसी मासूम बच्चे को जंगली जानवर आंगन में आकर निवाला बना देता है,जब किसी बच्चे की मां बच्चे को जन्म देकर ही आपके कारण स्वास्थ्य सेवाओं के न होने से दुनिया से चली जाती है,जब तुम्हारी सड़कों के खस्ताहाल होने के कारण किसी के घर तवाह हो जाते हैं और जब तुम्हारे द्वारा विद्यालयों में सुविधाओं के न होने के कारण लोगों के घर खाली हो गए हैं के गांव खाली हो गए तब हो खबरें तुम्हारे पास नहीं आती हैं क्या?
फिर से साबधान कर रहा हूं प्रतिक्रिया जरूर करें लेकिन विवादित नहीं मर्यादित रखें धन्यवाद।
1 month ago | [YT] | 69
View 7 replies
Punahgaonkior
आज के ही दिन पर अपना विवाह हुआ और आज छत्तीश वर्ष पूरे हुए हंसते खेलते कब बीत गए पता ही नहीं चला।यही तो है आशीर्वाद रूपी प्रसाद।
आप सभी को मेरे प्रणाम।
1 month ago | [YT] | 206
View 29 replies
Punahgaonkior
प्रणाम आप सभी को पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं आप सभी भाई बहनों दोस्तों का प्यार स्नेह ऐसे ही मिलता रहे मां गंगा की कृपा से कुछ ऐसा हो कि हमारी देवभूमि उत्तराखंड की महिमा बनी रहे हमें कुछ अच्छा दिखाने का अवसर पैदा हो।
1 month ago | [YT] | 146
View 4 replies
Punahgaonkior
आज की बड़ी खबर हरिद्वार पंचायती निरंजनी अखाड़े में जापान के संत बाल कुंभ गुरु मुनि जी का पद्मभिषेख करके महामंडलेश्वर की उपाधि प्रदान की जाएगी इस शुभ अवसर पर जगद गुरु शंकराचार्य आचार्य महामंडलेश्वर श्री महंत सभी अखाड़ों के सचिव एवं साधुवाद संत अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे इस अवसर पर जापान से सैकड़ों अनुयाइयों को भी सनातनी संस्कृति में शामिल किया जाएगा।
और पुनः गांव की ओर को ए सब आपको दिखाने का सौभाग्य मिलेगा।
हर हर महादेव।
1 month ago | [YT] | 41
View 1 reply
Load more