प्रणाम आज मेरा जन्म दिवस है जीवन के 54 वर्ष पूरे हुए और आज पहुंचा हूँ बचपन से 55 में माता पिता पितरों बुजुर्गों का आशीर्वाद आप सभी का स्नेह इसी तरह मिलता रहे।
जय मां चंद्रबदनी जय नीलकंठ महादेव। अंग्रेजी का पुराना साल जाने दो और अंग्रेजी का नया साल आने दो और सोने से पहले आप सभी को गुड नाइट करने दो मिलजुलकर रहो बेवजह झगड़ा मत करो। किसी के खिलाफ साजिश मत रचो सच देखने,सुनाने और दिखाने की हिम्मत रखो। अपने से छोटों को प्यार और बड़ों का आदर करो। इस वर्ष मेरे कारण किसी भाई बहन को व्यक्तिगत रूप से किसी को जाने अनजाने में कोई ठेस पहुंची हो तो माफी चाहता हूं। हम और बेहतर कैसे करें आपके सुझाव चाहता हूं। चैनल को फॉलो और सबस्क्राइब करने उत्तराखंड की खबरों को देखने के लिए आप सभी का आभार करता हूं। हमारे जो दर्शक उत्तराखंडी नहीं हैं उनका भी देवभूमि उत्तराखंड में हार्दिक स्वागत करता हूं लेकिन यहां आकर अपनी खुशियों के लिए प्रकृति का भी ख्याल रखने की सलाह और हिदायत देता हूं। प्रकृति की सुंदरता बचेगी तो हम बचेंगे और सांस ले पाएंगे खुश रह पाएंगे याद दिलाना चाहता हूं। आज आचरण और पर्यावरण को बचाना बहुत जरूरी है। ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण के कारण आज बर्फबारी बंद हो चुकी हैं अगर यही हाल रहा तो तीसरा विश्व युद्ध पानी लिए होगा। जय धरती माता,जय हवा,जय पानी,जय सूर्य देव,जय चंद्रमा,जय अग्नि देवता,जय माता पिता पितृ , गुरु देवता और जय इंद्र देवता आपने वर्षा कहां करदी लापता। सभी नवग्रह देवताओं की कृपा आप पर बनी रहे। खुश रहो खुश रहने दो जो जलता है उसे जलने दो बस जाने अनजाने में अपने हाथों से किसी का बुरा मत होने दो सच का साथ दो बुराई को मात दो। कुछ गलत लिखा हो तो माफ करदो।
आदमखोर #गुलदार का आतंक खत्म: गजल्ड गांव में जॉय हुकिल ने 48वां गुलदार किया ढेर
पौड़ी जनपद के गजल्ड गांव में पिछले कई दिनों से आतंक मचा रहे आदमखोर गुलदार को आखिरकार उत्तराखंड के प्रसिद्ध शिकारी जॉय हुकिल ने ढेर कर दिया। लगातार मानव बस्तियों में घूमने और लोगों पर हमले की कोशिशों के बाद वन विभाग ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर शिकारी को अधिकृत किया था।
गुरुवार को सावधानीपूर्वक खोजबीन और कई घंटों की घात के बाद जॉय हुकिल ने सटीक निशाना लगाते हुए गुलदार को मार गिराया। यह गुलदार जॉय हुकिल के करियर का 48वां शिकार बना, जिनमें से अधिकांश मानव जीवन के लिए गंभीर खतरा बन चुके थे।
गुलदार के मारे जाने की खबर फैलते ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। लंबे समय से जारी दहशत अब कम हुई है और लोग वन विभाग व शिकारी की इस कार्रवाई से संतुष्ट नजर आए।
वन विभाग ने ग्रामीणों से आगे भी सतर्क रहने की अपील की है।
सरकारों को ऐसे लोगों लिए 5 लाख का इनाम रखना चाहिए। ऐसे भी हिम्मत वाले हैँ। पौड़ी के 26 साल के अंकित कंडारी ने गुलदार से बचाई महिला की जान। गुलदार के जबड़े से छुड़वाया कंचन को। पत्थरों से मार भगाया खूंखार गुलदार।
पौड़ी के पोखड़ा ब्लाक का देवराड़ी गांव में बुधवार सुबह को एक महिला पर खूंखार गुलदार ने हमला कर दिया। इसी बीच वहां से गुजर रहे अंकित कंडारी ने जब महिला का शोर सुना तो अंकित ने अपनी जान की परवाह न करते हुए गुलदार के जबड़े से महिला को छुड़वा लिया। जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर अंकित कंडारी अपने दो साथियों के साथ संगलाकोटी बाजार जा रहा था। उसका एक साथी मोटरसाइकिल में तेल भरवाने गया और अंकित वही पास ही रुक गया। इसी बीच नजदीक ही महिलाओ के चिल्लाने की आवाज आई जिसके बाद अंकित गांव के जंगल की ओर दौड़ पडा। गुलदार ने 36 वर्षीय कंचन की गर्दन को अपने जबड़े में दबाया हुआ था । अंकित ने पत्थर उठाकर गुलदार पर मारे, लेकिन गुलदार कंचन को गर्दन मुंह में दबाए रखा। जिसके बाद अंकित गुलदार से ही भिड़ गया और गुलदारने कंचन को छोड़ दिया। अंकित ने बताया कि उसने तुरंत कंचन की गर्दन से बह रहे खून को रोकने की कोशिश की। तब तक ग्रामीण भी आ गये थे। इसके बाद कंचन को 108 के माध्यम से प्राथमिक अस्पताल और फिर सतपुली ले जाया गया। इसके बाद उसे पोखड़ा के पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र रावत सूरी और राजपाल बिष्ट की मदद से एयर एम्बुलेंस से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया।
आपको बता दें कि 26 वर्षीय अंकित ग्राम प्रहरी भी है। अंकित की बहादुरी के पूरे उत्तराखंड में चर्चे हैं। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने भी अंकित की बहादुरी को सराहा है।
"जिलाधिकारी टिहरी ने चार अधिकारियों के वेतन पर लगाई रोक"
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग चंबा के जगदीश खाती, अधिशासी अभियंता लोनिवि कीर्तिनगर धीरेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग विशाल सिंह चौहान एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गजा रोहित कुमार के द्वारा समय पर एटीआर उपलब्ध न करने के कारण नवंबर माह के वेतन आहरण पर रोक लगा दी गई है।
बता दें कि जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान समाचार पत्रों पर प्रकाशित नकारात्मक समाचारों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समय पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे, किन्तु उक्त चारो अधिकारी द्वारा समयावधि पर कार्यवाही न करने के फलस्वरूप उनके माह नवंबर की वेतन पर रोक लगा दी गई है।
भारत ही नहीं से चाइना में भी बजता है जिनका डंका ऐसे हैं उत्तराखंड के एक लाल उनका नाम है श्री देव रतूड़ी,समाजसेवी, अभिनेता एवं होटल व्यवसायी कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनके बीच हुई एक विशेष मुलाकात।
जिस मुलाक़ात के दौरान मुख्यमंत्री ने श्री रतूड़ी का स्वागत किया और उनसे विभिन्न सामाजिक एवं जन-कल्याणकारी विषयों पर व्यापक चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने श्री रतूड़ी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड मूल के व्यक्ति जब राष्ट्रीय व वैश्विक मंचों पर अपनी पहचान स्थापित करते हैं और साथ ही अपने राज्य के विकास में योगदान देने के लिए निरंतर तत्पर रहते हैं, तो यह पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय होता है।
मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि राज्य सरकार पर्यटन, संस्कृति और युवा उद्यमिता से जुड़े क्षेत्रों को नई गति देने के लिए निरंतर गंभीरतापूर्वक कार्य कर रही है, तथा इस दिशा में समाजसेवियों और निजी क्षेत्र से जुड़े अनुभवी जनों के सहयोग का स्वागत करती है।
श्री देव रतूड़ी ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनहितकारी योजनाओं की सराहना की और कहा कि वे भविष्य में भी उत्तराखण्ड के विकास कार्यों में सक्रिय सहयोग देते रहेंगे।
उत्तराखंड में शोक की लहर। उत्तराखंड राज्य निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले राज्य आंदोलनकारी फील्ड मार्शल दिवाकर भट्ट जी का निधन हो गया आज हरिद्वार में अपने आवास पर ली आंखिरी सांस।
Punahgaonkior
मैं चाहूंगा कि आप जरा इस दृश्य को गौर से देखें और बतायें कि ये कितना सही और कितना गलत है।
4 days ago | [YT] | 78
View 16 replies
Punahgaonkior
जय हो मुनि जी महाराज की, ये भूमि है देवताओं की में क्यों कर रहे हो नजर अंदाज जी?
6 days ago | [YT] | 146
View 2 replies
Punahgaonkior
प्रणाम आज मेरा जन्म दिवस है जीवन के 54 वर्ष पूरे हुए और आज पहुंचा हूँ बचपन से 55 में माता पिता पितरों बुजुर्गों का आशीर्वाद आप सभी का स्नेह इसी तरह मिलता रहे।
1 week ago | [YT] | 132
View 16 replies
Punahgaonkior
जय मां चंद्रबदनी जय नीलकंठ महादेव।
अंग्रेजी का पुराना साल जाने दो और अंग्रेजी का नया साल आने दो और सोने से पहले आप सभी को गुड नाइट करने दो मिलजुलकर रहो बेवजह झगड़ा मत करो।
किसी के खिलाफ साजिश मत रचो सच देखने,सुनाने और दिखाने की हिम्मत रखो।
अपने से छोटों को प्यार और बड़ों का आदर करो।
इस वर्ष मेरे कारण किसी भाई बहन को व्यक्तिगत रूप से किसी को जाने अनजाने में कोई ठेस पहुंची हो तो माफी चाहता हूं।
हम और बेहतर कैसे करें आपके सुझाव चाहता हूं।
चैनल को फॉलो और सबस्क्राइब करने उत्तराखंड की खबरों को देखने के लिए आप सभी का आभार करता हूं।
हमारे जो दर्शक उत्तराखंडी नहीं हैं उनका भी देवभूमि उत्तराखंड में हार्दिक स्वागत करता हूं लेकिन यहां आकर अपनी खुशियों के लिए प्रकृति का भी ख्याल रखने की सलाह और हिदायत देता हूं।
प्रकृति की सुंदरता बचेगी तो हम बचेंगे और सांस ले पाएंगे खुश रह पाएंगे याद दिलाना चाहता हूं।
आज आचरण और पर्यावरण को बचाना बहुत जरूरी है।
ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण के कारण आज बर्फबारी बंद हो चुकी हैं अगर यही हाल रहा तो तीसरा विश्व युद्ध पानी लिए होगा।
जय धरती माता,जय हवा,जय पानी,जय सूर्य देव,जय चंद्रमा,जय अग्नि देवता,जय माता पिता पितृ , गुरु देवता और जय इंद्र देवता आपने वर्षा कहां करदी लापता।
सभी नवग्रह देवताओं की कृपा आप पर बनी रहे।
खुश रहो खुश रहने दो जो जलता है उसे जलने दो बस जाने अनजाने में अपने हाथों से किसी का बुरा मत होने दो सच का साथ दो बुराई को मात दो।
कुछ गलत लिखा हो तो माफ करदो।
3 weeks ago | [YT] | 145
View 7 replies
Punahgaonkior
आदमखोर #गुलदार का आतंक खत्म: गजल्ड गांव में जॉय हुकिल ने 48वां गुलदार किया ढेर
पौड़ी जनपद के गजल्ड गांव में पिछले कई दिनों से आतंक मचा रहे आदमखोर गुलदार को आखिरकार उत्तराखंड के प्रसिद्ध शिकारी जॉय हुकिल ने ढेर कर दिया। लगातार मानव बस्तियों में घूमने और लोगों पर हमले की कोशिशों के बाद वन विभाग ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर शिकारी को अधिकृत किया था।
गुरुवार को सावधानीपूर्वक खोजबीन और कई घंटों की घात के बाद जॉय हुकिल ने सटीक निशाना लगाते हुए गुलदार को मार गिराया। यह गुलदार जॉय हुकिल के करियर का 48वां शिकार बना, जिनमें से अधिकांश मानव जीवन के लिए गंभीर खतरा बन चुके थे।
गुलदार के मारे जाने की खबर फैलते ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। लंबे समय से जारी दहशत अब कम हुई है और लोग वन विभाग व शिकारी की इस कार्रवाई से संतुष्ट नजर आए।
वन विभाग ने ग्रामीणों से आगे भी सतर्क रहने की अपील की है।
1 month ago | [YT] | 92
View 5 replies
Punahgaonkior
सरकारों को ऐसे लोगों लिए 5 लाख का इनाम रखना चाहिए। ऐसे भी हिम्मत वाले हैँ। पौड़ी के 26 साल के अंकित कंडारी ने गुलदार से बचाई महिला की जान। गुलदार के जबड़े से छुड़वाया कंचन को। पत्थरों से मार भगाया खूंखार गुलदार।
पौड़ी के पोखड़ा ब्लाक का देवराड़ी गांव में बुधवार सुबह को एक महिला पर खूंखार गुलदार ने हमला कर दिया। इसी बीच वहां से गुजर रहे अंकित कंडारी ने जब महिला का शोर सुना तो अंकित ने अपनी जान की परवाह न करते हुए गुलदार के जबड़े से महिला को छुड़वा लिया।
जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर अंकित कंडारी अपने दो साथियों के साथ संगलाकोटी बाजार जा रहा था। उसका एक साथी मोटरसाइकिल में तेल भरवाने गया और अंकित वही पास ही रुक गया। इसी बीच नजदीक ही महिलाओ के चिल्लाने की आवाज आई जिसके बाद अंकित गांव के जंगल की ओर दौड़ पडा। गुलदार ने 36 वर्षीय कंचन की गर्दन को अपने जबड़े में दबाया हुआ था । अंकित ने पत्थर उठाकर गुलदार पर मारे, लेकिन गुलदार कंचन को गर्दन मुंह में दबाए रखा। जिसके बाद अंकित गुलदार से ही भिड़ गया और गुलदारने कंचन को छोड़ दिया। अंकित ने बताया कि उसने तुरंत कंचन की गर्दन से बह रहे खून को रोकने की कोशिश की। तब तक ग्रामीण भी आ गये थे। इसके बाद कंचन को 108 के माध्यम से प्राथमिक अस्पताल और फिर सतपुली ले जाया गया। इसके बाद उसे पोखड़ा के पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र रावत सूरी और राजपाल बिष्ट की मदद से एयर एम्बुलेंस से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया।
आपको बता दें कि 26 वर्षीय अंकित ग्राम प्रहरी भी है। अंकित की बहादुरी के पूरे उत्तराखंड में चर्चे हैं। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने भी अंकित की बहादुरी को सराहा है।
1 month ago | [YT] | 63
View 6 replies
Punahgaonkior
"जिलाधिकारी टिहरी ने चार अधिकारियों के वेतन पर लगाई रोक"
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग चंबा के जगदीश खाती, अधिशासी अभियंता लोनिवि कीर्तिनगर धीरेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग विशाल सिंह चौहान एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गजा रोहित कुमार के द्वारा समय पर एटीआर उपलब्ध न करने के कारण नवंबर माह के वेतन आहरण पर रोक लगा दी गई है।
बता दें कि जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान समाचार पत्रों पर प्रकाशित नकारात्मक समाचारों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समय पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे, किन्तु उक्त चारो अधिकारी द्वारा समयावधि पर कार्यवाही न करने के फलस्वरूप उनके माह नवंबर की वेतन पर रोक लगा दी गई है।
1 month ago | [YT] | 58
View 3 replies
Punahgaonkior
भारत ही नहीं से चाइना में भी बजता है जिनका डंका ऐसे हैं उत्तराखंड के एक लाल उनका नाम है श्री देव रतूड़ी,समाजसेवी, अभिनेता एवं होटल व्यवसायी कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनके बीच हुई एक विशेष मुलाकात।
जिस मुलाक़ात के दौरान मुख्यमंत्री ने श्री रतूड़ी का स्वागत किया और उनसे विभिन्न सामाजिक एवं जन-कल्याणकारी विषयों पर व्यापक चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने श्री रतूड़ी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड मूल के व्यक्ति जब राष्ट्रीय व वैश्विक मंचों पर अपनी पहचान स्थापित करते हैं और साथ ही अपने राज्य के विकास में योगदान देने के लिए निरंतर तत्पर रहते हैं, तो यह पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय होता है।
मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि राज्य सरकार पर्यटन, संस्कृति और युवा उद्यमिता से जुड़े क्षेत्रों को नई गति देने के लिए निरंतर गंभीरतापूर्वक कार्य कर रही है, तथा इस दिशा में समाजसेवियों और निजी क्षेत्र से जुड़े अनुभवी जनों के सहयोग का स्वागत करती है।
श्री देव रतूड़ी ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनहितकारी योजनाओं की सराहना की और कहा कि वे भविष्य में भी उत्तराखण्ड के विकास कार्यों में सक्रिय सहयोग देते रहेंगे।
1 month ago | [YT] | 18
View 0 replies
Punahgaonkior
ब्राह्मण लड़कियों पर विवादित बयान देने वाले IAS संतोष वर्मा पर FIR हुई दर्ज।
1 month ago | [YT] | 30
View 2 replies
Punahgaonkior
उत्तराखंड में शोक की लहर।
उत्तराखंड राज्य निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले राज्य आंदोलनकारी फील्ड मार्शल दिवाकर भट्ट जी का निधन हो गया आज हरिद्वार में अपने आवास पर ली आंखिरी सांस।
1 month ago | [YT] | 87
View 3 replies
Load more