Public Knowledge News

पब्लिक नॉलेज शॉर्ट न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी लेटेस्ट खबर, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-खिलाड़ी, सोशल मीडिया का वायरल रायता, फिल्म रिव्यू, खास मुद्दों पर बातचीत!और बहुत कुछ. हिंदी में धड़ाधड़ खबरों, एक्सक्लूसिव वीडियोज़ और पब्लिक नॉलेज से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद!
Welcome to Public Knowledge Short News Channel. Here you will get the latest news, political turmoil, world of entertainment, sports players, viral stories of social media, film reviews, talks on special issues and much more. Thanks for staying connected with breaking news, exclusive videos and public knowledge in Hindi!

Disclaimer:
Copyright disclaimer under section 107 of the copyright act1976, allowance is made for fair use for purposes such as criticism, comment, news reporting, scholarship, and research. Fair a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non profit educational or personal use tips the balance in Favour of fair use.
For any Contact Email:


Public Knowledge News

महाराष्ट्र में बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें कुछ लोगों से जबरन मराठी बोलने के लिए कहा जा रहा है.

कुछ मामलों में मारपीट भी हुई है. ऐसे में इन विवादों पर अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है.

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों से कहा, "मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में बताना चाहता हूं, महाराष्ट्र में मराठी भाषा का अभिमान रखना कोई ग़लत बात नहीं है."

"लेकिन भाषा की वजह से अगर कोई गुंडागर्दी करेगा, तो इसे हम सहन नहीं करने वाले. कोई अगर भाषा के आधार पर मारपीट करेगा तो यह सहन नहीं किया जाएगा."

उन्होंने कहा, "जिस प्रकार की घटना हुई है उस पर पुलिस ने कार्रवाई भी की है और आगे भी अगर कोई इस तरह भाषा को लेकर विवाद करेगा तो उस पर कार्रवाई होगी."

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "भारत की किसी भी भाषा के साथ इस प्रकार से अन्याय नहीं किया जा सकता. मुझे तो कभी-कभी आश्चर्य होता है कि ये लोग अंग्रेज़ी को गले लगाते हैं और हिंदी के ऊपर विवाद करते हैं."

6 months ago | [YT] | 0

Public Knowledge News

मुंबई: यूट्यूब के एशिया प्रशांत क्षेत्र के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक गौतम आनंद ने कहा कि भारत डिजिटल सामग्री निर्माताओं के लिए एक पसंदीदा स्थान है, जहां पिछले तीन वर्षों में सामग्री निर्माताओं, मीडिया और संगीत कंपनियों को 21,000 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया गया है।

मुंबई में आयोजित ग्लोबल ऑडियोविजुअल एंटरटेनमेंट समिट 2025 (वेव्स) में बोलते हुए उन्होंने कहा, "हम डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।" उन्होंने कहा कि वीडियो और संगीत तैयार कर उन्हें यूट्यूब पर प्रसारित कर पैसा कमाने का बाजार देश में तेजी से बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि यूट्यूब भारत की बढ़ती क्रिएटर अर्थव्यवस्था पर दोगुना जोर दे रहा है, तथा उसका ध्यान अपनी वाणिज्य और खरीदारी क्षमताओं के विस्तार पर है।

उन्होंने कहा, "हमने यहां वाणिज्य और खरीदारी भी शुरू कर दी है। हम अपने व्यवसाय के उस हिस्से को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। यह क्रिएटर्स के लिए राजस्व उत्पन्न करने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनता जा रहा है।"

देश में सृजनकर्ता व्यवस्था को मजबूत करने के लिए रु. यूट्यूब ने 850 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है।

8 months ago | [YT] | 0

Public Knowledge News

ऑस्ट्रेलिया में आम चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. इस चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई है.

इस चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऑस्ट्रलिया के मौजूदा प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ और विपक्ष के नेता पीटर डटन के बीच टक्कर है.

एंथनी अल्बनीज़ लेबर पार्टी से हैं और साल 2022 से ऑस्ट्रलिया के प्रधानमंत्री हैं. वे करीब 30 सालों से सांसद रहे हैं.

एंथनी अल्बनीज़ को सत्ता में आने के बाद काफ़ी लोकप्रियता मिली, लेकिन हाल के दिनों में आवास की समस्या, जनजातीय मामलों और यहूदी विरोधी व इस्लामोफ़ोबिया जैसे मुद्दों को लेकर उन्हें दबाव का सामना करना पड़ा है.

वहीं प्रधानमंत्री पद के दूसरे उम्मीदवार कंज़र्वेटिव लिबरल-नेशनल गठबंधन के नेता पीटर डटन हैं. यह उनका बतौर विपक्ष के नेता के रूप में पहला चुनाव है.

पीटर डटन पहले रक्षा और गृह मामलों जैसे बड़े मंत्रालयों का कार्यभार संभाल चुके हैं, लेकिन सामाजिक मुद्दों पर उनकी टिप्पणियां कई बार विवादों में रही हैं.

ऑस्ट्रेलिया में लोग सीधे प्रधानमंत्री को नहीं चुनते. वे सांसदों को वोट देते हैं और जिस पार्टी को सबसे ज़्यादा सीटें मिलती हैं, उसी पार्टी का नेता प्रधानमंत्री बनता है.

8 months ago | [YT] | 0

Public Knowledge News

प्लेऑफ की रेस से चेन्नई बाहर, पंजाब ने चेपॉक में बुरी तरह रौंदा ! चहल की हैट्रिक के बाद श्रेयस द

IPL 2025 के 49वें मुकाबले में पंजाब ने चेन्नई को 4 विकेट से हरा दिया. पंजाब की इस जीत के हीरो लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और कप्तान श्रेयस अय्यर रहे. चहल ने गेंदबाजी में हैट्रिक लेकर कमाल किया और फिर अय्यर ने बल्ले से चेन्नई के गेंदबाजों को धोया. इस हार के साथ ही चेन्नई आईपीएल 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. चेन्नै ने सैम कर्रन की 88 रनों की पारी की बदौलत 190 रन बनाए थे.

8 months ago | [YT] | 0

Public Knowledge News

41 साल से भारत में रह रही थी पाकिस्तानी महिला, वापसी के दौरान कही ये बात

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों 29 अप्रैल तक भारत छोड़ने के लिए कहा गया. इस दौरान अटारी बॉर्डर के पाकिस्तान लौट रही एक महिला ने बताया कि वह 41 साल से भारत में रह रही थी और जवान लड़कियों को छोड़कर पाकिस्तान जा रही है. उसका पाकिस्तान में कोई नहीं है. उसने सरकार के कदम को गलत बताते हुए पूछा कि कश्मीर में आतंकी हमला हुआ, लेकिन हमें सजा क्यों दी जा रही है?
#publicknowledgenews #NewsUpdate #VIRALNEWSTODAY #Pakistan #pahalgamkashmir

8 months ago | [YT] | 0

Public Knowledge News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को राजनीतिक मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में जाति जनगणना कराने का फ़ैसला लिया गया.

कैबिनेट बैठक में लिए फ़ैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सरकार ने अगली जनगणना में जाति जनगणना कराने का निर्णय भी लिया है.

राजनीतिक मामलों की कैबिनेट कमेटी के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. इसके अलावा इस कमेटी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी इसमें शामिल हैं.

वैष्णव ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही जातिगत जनगणना का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि साल 2010 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जातिगत जनगणना का भरोसा दिलाया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ.
#publicknowledgenews #NewsUpdate #BreakingNews #NarendraModi #jatijanganana #viralnews #LETESTNEWS

8 months ago | [YT] | 0

Public Knowledge News

DC vs KKR: सुनील नरेन ने पलटा दिल्ली का खेल, कोलकाता की रोमांचक जीत

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 48वें मुकाबले में कोलकाता ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हरा दिया है. कोलकाता ने दिल्ली को उसके ही घर में मात दी है. KKR ने पहली बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान से 204 रन बनाए. फाफ डु प्लेसिस 62 रन की शानदार पारी खेली. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान से 190 रन ही बना पाई. KKR की ओर से सुनील नरेन ने 3 विकेट लिए.
#publicknowledgenews #newsupdate #BreakingNews #ipl2025 #ipl2025news #KKR #DC

8 months ago | [YT] | 0

Public Knowledge News

IND-W vs SA-W:140 पर नहीं था कोई विकेट, फिर भारत की करिश्माई गेंदबाजी ने बदला मैच का रुख

भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 15 रनों से हरा दिया. दक्षिण अफ्रीका ने बिना कोई विकेट गंवाए 140 रन बना लिए थे, लेकिन स्नेह राणा की शानदार गेंदबाजी ने भारत को जीत दिलाई. राणा ने 10 ओवर में 43 रन देकर 5 विकेट झटके, जिनमें एक ही ओवर में 3 विकेट शामिल थे. तज़मीन ब्रिट्स ने 109 रनों की पारी खेली, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम को हार का सामना करना पड़ा.
#publicknowledgenews #news #BreakingNews #tudaynews #VIRALNEWSTODAY #cricket #womencricket

8 months ago | [YT] | 0

Public Knowledge News

जस्टिस बीआर गवई होंगे देश के अगले CJI, राष्ट्रपति मुर्मू ने दी मंजूरी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जस्टिस बीआर गवई को भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में मंजूरी दे दी है. जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई (बीआर गवई) 14 मई, 2025 को भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे. बता दें कि इससे पहले वर्तमान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना ने उनके नाम की सिफारिश की थी. CJI संजीव खन्ना का कार्यकाल 13 मई को खत्म हो रहा है.
#publicknowledgenews #VIRALNEWSTODAY #NEWS #virals #NewsUpdate #CJIofIndia #justice #BRGavai #BreakingNews

8 months ago | [YT] | 0

Public Knowledge News

कुवैत की अल जबर को पद्म श्री सम्मान, जानें कौन हैं और क्या है योगदान?

कुवैत की योग गुरु शेखा अली अल-जबर अल-सबा को भारत सरकार ने पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया. यह सम्मान उन्हें योग के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर किए गए उनके योगदान के लिए दिया गया है. शेखा अली अल-जबर अल-सबा कई सालों से ध्यान और योगा की प्रैक्टिशनर हैं और 'दरात्मा फॉर योगा एजुकेशन' की संस्थापक हैं.
#dailynewsupdate #news #tudaynews #publicknowledgenews #virals #VIRALNEWSTODAY #viralnewsfeed

8 months ago | [YT] | 0