"जितने दिल की गहराई हो, उतना गहरा है प्याला
जितनी मन की मादकता हो, उतनी मादक है हाला
जितनी उर की भावुकता हो, उतना सुंदर साकी है
जितना ही जो रसिक , उसे है उतनी रसमय मधुशाला!"

Meanings: हाला (शराब), उर (पेट), साकी (शराब देने वाली)
मधुशाला ( शराब खाना) ।

" मेरे वीडियोस, मेरी कविताएं, मेरी कहानियां,
जिंदगी में मुझे और मेरे आसपास के लोगों को मिली ठोकरो का एहसास बयां करते हैं। और उन ठोकरो से बचने का रास्ता दिखाते हैं।
तो अगर जिंदगी में एहसास-ऐ-दर्द ज्यादा है, तो जुड़िए मेरे साथ। साथ मिलकर जिंदगी का लुफ्त उठाएंगे।
पर ध्यान रखिए,
जिसे जिंदगी ने सताया नहीं,
आजमाया नहीं,
जिसके पैरों में छाले नहीं;
वह मेरी इस छोटी सी मधुशाला से प्यासा ही वापस जाएगा। "