आदिवासी छात्र संघ DSPMU



आदिवासी छात्र संघ DSPMU

प्रेस विज्ञप्ति
आज दिनांक 30-1-2025 को आदिवासी छात्र संघ के नेतृत्व में आज डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के समीप झारखंड के वीर पुरुष बुधु भगत की मूर्ति लगाने की मांग को लेकर आदिवासी छात्र संघ ने मालाअर्पण एवं नागपुरी गीत गाकर झारखंड के वीर पुरुष वीर बुद्ध भगत को सामान अर्पित किया, साथ ही आदिवासी छात्र संघ ने और भी मुद्दों को लेकर चर्चा किया :
* आगामी 17-2-2025 को झारखंड के वीर पुरुष वीर बुद्ध भगत का जयंती एवं डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के समीप वीर बुधु भगत का स्मारक बनाया जाए।
* डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का नाम परिवर्तन कर झारखंडी महापुरुष के नाम पर किया जाए।
* डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के अखाड़ा का रिनोवेशन किया जाए।
मौके पर आदिवासी छात्र संघ के डीएसपीएमयू इकाई की
अध्यक्ष-दीपिका कच्छप
उपाध्यक्ष-सोनम लकड़ा,तुषार कच्छप, रंजन महतो
प्रवक्ता-देवा रजक
सोशल मीडिया प्रभारी-सोनू
साथ ही आदिवासी छात्र संघ रांची विश्वविद्यालय इकाई के
अध्यक्ष-अमृत मुंडा,
कार्यकारी अध्यक्ष-दयाराम
उपाध्यक्ष-वसीम अंसारी सुनील सोरेन , अभिषेक राज , रिकी राज
साथ ही डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय क्षेत्रीय एवं जनजातीय भाषा विभाग के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

11 months ago | [YT] | 4