स्कूल से लेकर हायस्कूल तक हमे हर तरह के विषय पढाये जाते है, पर जब हम कीसी सरकारी परिक्षा का अध्ययन करते है तब हमे एक विषय काफी थका देता है और वो है इतिहास, यह विषय में रुची रखने वाले लोग भी काफी कम है और सही-सही जानकारी देने वाले तो उससे भी कम, और जो पाठक विज्ञान या वाणिज्य का पाठक है उसे भी “सरकारी नोकरी” के लिये इतिहास का अध्ययन करना पडता है, और फिर उसके सामने यही मुख्य सवाल होता है के “ आखिर पढे तो क्या पढे ? ” और आखिरकर वो इस विषय की रुची ना होने के कारण परीक्षा में विफल हो जाता है. इसी तरह से कई सारे विद्यार्थी सरकारी परीक्षा को आजकल बोहोत कम प्राधान्य देते है, उनकी क्षमता होते हुये भी वो सिर्फ एक विषय को लेकर विफल हो जाते है, उन्ही सब पाठको के लिये मेरा ये “HISTORIYA” चेनेल एक प्रयास है कि मै सभी को ना सही पर जो पाठक मेरा यह चेनेल देखेंगे उन्हे मार्गदर्शन कर सकू.....
धन्यवाद.
फेसबुक : www.facebook.com/historiya.jaishri
ट्विटर : twitter.com/HISTORIYA1