#happiness.... आप सभी को मेरा हार्दिक अभिवादन राधे -राधे 🙏🏻🙏🏻🙏🏻 एक विचार....हम सब पूरी जिंदगी भागते रहते हैं कभी जिम्मेदारियों के पीछे... कभी अपने सपनों के पीछे कभी रिश्तों के पीछे.... और ये भागना किसलिए... खुशी की तलाश में... पर फिर भी कभी खुशी हाथ नहीं लगती क्योंकि वो हमेशा हमसे दो कदम आगे होती है.. तो क्यूं ना हम दो पल के लिए ठहर जाए जो भी है हम, जहां भी है, जैसे भी है हम दो पल के लिए मुस्कुरा ले जो पल हमारे पास है उसे जी भर के जी ले हो सकता है हमारे मुस्कुराने से वही पल सबसे ज़्यादा खूबसूरत बन जाए..
खुशी छोटे छोटे पलों में भी तो ढुंढ सकते हैं हम... ये कुछ भी हो सकता है दिन का कोई भी पल... चाहे अपना मनपसंद गीत गुनगुनाना... बारिश में भीगना... बच्चों के साथ खेलना... किसी जरुरतमंद की मदद कर देना चाहे छोटी सी ही क्यों न हो... शायद वास्तविक खुशी ही यही हो... छोटे छोटे पलों को ही आप सभी के साथ बांट कर ... अगर आप सहमत हैं सभी तो मेरे चैनल को सब्सक्राइब कीजिए!!! नया चैनल है आप सभी की मदद से मुझे प्रोत्साहन मिलेगा...🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 कृपया लाइक और शेयर किजिए!! #Feeling of happiness # joy#smile#