आज के दिल्ली ब्लास्ट और पुलवामा जैसे हमलों ने अटलवाद में विश्वास रखने वाले सभी देशवासियों का दिल दहला दिया है। एक ओर तो वीर जवानों की शहादत, दूसरी ओर आम नागरिकों के जीवन पर खतरा - आज का भारत ऐसे हमलों से घिरा है, जहाँ दुख और चिंता दोनों गहरे हैं। “हमारे देश में फिर से मासूम और वीर शहीदों की जानें जा रही हैं। दिल्ली और पुलवामा की घटनाएं हमें यही याद दिलाती हैं कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अभी अधूरी है। अटल इरादे और एकजुटता ही इसका उपाय है, लेकिन सरकार और सिस्टम को भी पूरी सख्ती से काम करना होगा। ये वक्त है दुख जताने का और उन परिवारों के साथ खड़े होने का जिन्होंने अपनों को खोया है। दुखद, शर्मनाक और बेहद चिंता का विषय – भारत में क्या हो रहा है?” #delhiblast#todaynews
All is an illusion
यह पोस्ट अटल सोच रखने वाले, देशभक्तों और हर उस इंसान के दिल की आवाज है जो भारत को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और दुख से मुक्त देखना चाहता है।
1 month ago | [YT] | 0
View 0 replies
All is an illusion
आज के दिल्ली ब्लास्ट और पुलवामा जैसे हमलों ने अटलवाद में विश्वास रखने वाले सभी देशवासियों का दिल दहला दिया है। एक ओर तो वीर जवानों की शहादत, दूसरी ओर आम नागरिकों के जीवन पर खतरा - आज का भारत ऐसे हमलों से घिरा है, जहाँ दुख और चिंता दोनों गहरे हैं।
“हमारे देश में फिर से मासूम और वीर शहीदों की जानें जा रही हैं। दिल्ली और पुलवामा की घटनाएं हमें यही याद दिलाती हैं कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अभी अधूरी है। अटल इरादे और एकजुटता ही इसका उपाय है, लेकिन सरकार और सिस्टम को भी पूरी सख्ती से काम करना होगा। ये वक्त है दुख जताने का और उन परिवारों के साथ खड़े होने का जिन्होंने अपनों को खोया है। दुखद, शर्मनाक और बेहद चिंता का विषय – भारत में क्या हो रहा है?”
#delhiblast #todaynews
1 month ago | [YT] | 0
View 0 replies