राव मोनू यदुवंशी

काश में कोई ऐसा जुर्म करु की सजा मिले हर्जान में
मेरा जीवन बीते वृंदावन में और मौत मिले बरसाने में


राव मोनू यदुवंशी

📿🕉️📿

प्रभु आपके चरणों में ही है ठिकाना मुझे।
अगर भटक जाऊं कहीं तो राह दिखाना मुझे।
गुरु जी

1 month ago | [YT] | 1

राव मोनू यदुवंशी

सोमनाथ मंदिर के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जय श्री महाकाल

5 months ago | [YT] | 0

राव मोनू यदुवंशी

नहीं समझ सकता कोई तकलीफ़ किसी का,
सुकून जिसका जाता है सिर्फ़ उसे ही पता होता है...!!😞🖤

10 months ago (edited) | [YT] | 1

राव मोनू यदुवंशी

प्रिय चाचा जी अभिषेक शादी समारोह में

शादी की बहुत बहुत बधाई ! रब से बस यही है फरियाद आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं।।

#Shadi #post

1 year ago | [YT] | 1

राव मोनू यदुवंशी

नवंबर माह अंतिम दिन की हार्दिक शुभकामनाएं
आपकी आंखों को जगा दिया हमने सुबह का फर्ज अपना निभा दिया हमने मत सोचना की बस यूं हीं तंग किया हैं
उठकर सुबह भगवान के साथ आपको भी याद किया हमने

1 year ago | [YT] | 0

राव मोनू यदुवंशी

कलयुग का एक ही नियम है

जितना अटूट विश्वास होगा
उतना ही दर्दनाक धोखा 🙏

1 year ago | [YT] | 2

राव मोनू यदुवंशी

दीपक हूं मैं लालायित हूं
एक और दीप जलेगा मुझसे
यह आशा ले कर जीवित हूं

ज्योति रीति है मुझे निभानी
यह तम रेखा मुझे मिटानी
मुझे ध्वंस का अंश मिटाना
मुझे किरण पथ पर है जाना
मैं आशा लेकर जीवित हूं
दीपक हूं मैं लालायित हूं

सूर्य पुत्र हूं मैं उजाल हूं
मैं उन्नत अंगार भाल हूं
बिंदु बिंदु झरते जाना है
मुझे तिमिर पोते जाना है
बस यह लक्ष्य लिए अर्पित हूं
दीपक हूं मैं लालायित हूं

आलोकित करना है पथ को
मुझे निभाना अग्नि शपथ को
मुझे दीप कर्तव्य निभाना
मुझे भोर तक जलते जाना
इसी बोध से मैं कृत कृत हूं
दीपक हूं मैं लालायित हूं

मुझे भस्म बनकर उड़ जाना
है अपना अस्तित्व मिटाना
में प्रकाश की सूक्ष्म टपक हूं
जब तक उपयोगी तब तक हूं
इसी भाव से मैं हर्षित हूं
दीपक हूं मैं लालायित हूं
एक और दीप जलेगा मुझसे
यह आशा ले कर जीवित हूं

दीपक हूं मैं लालायित हूं

प्रसून जोशी

राष्ट्र के नव निर्माण हेतु त्याग और समर्पण के साथ कर्तव्य पथ पर ..

मैंने एक दिन ये पोस्ट की थी "जिंदगी में कुछ करने के लिए त्याग और समर्पण बहुत आवश्यक है....." उसमें एक भाई साहब का ये कमेंट आया था "बिल्कुल सही।।
आपकी पोस्ट से एक बात मेरे दिमाग में आयी त्याग और समर्पण।। अच्छा ये दोनों हैं क्या ।। अन्यथा मत लेना"
आज इसका उत्तर दे रहा हूं मैं तो "समर्पण" को किसी कार्य के प्रति जिम्मेदार होना मानता हूं
और त्याग का उदाहरण आपके सामने है. आप दिवाली परिवार रिश्तेदारों के बीच मना रहे हैं, मैं सब त्याग कर यहां खड़ा हूं.

अगर हमारे देश का हर नागरिक ये मानकर काम करे कि हम किसी काम को सिर्फ़ पैसा कमाने के उद्देश्य से ही नहीं कर रहे हैं, तो देश को विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता.

भारत माता की जय..

आप सभी को दिवाली की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं..

1 year ago | [YT] | 1

राव मोनू यदुवंशी

“अधर्म पर धर्म”, “असत्य पर सत्य” और अंधकार पर प्रकाश की विजय,प्रकाश व प्रसन्नता के ‘महापर्व’ दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ !!
रोशनी के इस पावन पर्व पर ये दीपों की रोशनी सदैव आपको विजयपथ पर अग्रसर करे। यह पर्व आपके जीवन में अरोग्य, यश, ऐश्वर्व, वैभव, सुख, समृद्धि, खुशहाली, प्रगति और हर्षोल्लास में वृद्धि का संचार करे.
इसी शुभकामना के साथ आपको एवं आपके परिवार को दीपोत्सव पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।


*🪔ll शुभ दीपावली ll*🎉🎉
̊
̊🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔

1 year ago | [YT] | 0

राव मोनू यदुवंशी

लगातार पिछले चुनाव से आप लोगों के बीच सक्रिय, आपके सुख दुःख में हमेशा उपस्थित रहने वाले और आपका हमेशा सम्मान करने वाला आपका अपना
बेटा,भाई
अतुल यादव गौरामई
मिशन 2026
जिला पंचायत सदस्य
9997505081

1 year ago | [YT] | 1