Sombir roadways

आज हरियाणा रोडवेज के माध्यम से डेरा बस्सी से अंबाला तक की आनंदपूर्ण यात्रा में प्रदेश के परिवारजनों के बीच रहने का अवसर मिला। जनमानस के स्नेह से हर बार यह अनुभूति और गहरी हो जाती है कि मैं उनके परिवार का ही एक अभिन्न सदस्य हूं। उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना मेरे लिए दायित्व नहीं, बल्कि सेवा का अवसर है। इस सुखद यात्रा के दौरान परिवहन व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए, ताकि आमजन को और बेहतर, सुरक्षित व सुविधाजनक सेवाएं मिल सके।

3 weeks ago | [YT] | 5

Sombir roadways

Share karo haryana roadways ko bhai dill t❤️🙏🙏

3 months ago | [YT] | 13

Sombir roadways

haryana roadways vs cet paper set booking

5 months ago | [YT] | 6

Sombir roadways

हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद डिपो की बस हरिद्वार से फतेहाबाद जाते समय अज्ञात लोगों ने परिचालक पर हमला किया लाठी डंडों से परिचालक को अगरोहा के मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया आए दिन ऐसे ही हमले होते रहते हैं ड्राइवर कंडक्टर पर जो कि यह सारा दिन पब्लिक सेवा करते रहते हैं अगर एक सरकारी कर्मचारियों के साथ ऐसा होता है ड्यूटी करते हुए तो आम नागरिक का क्या होगा हमारे हरियाणा सरकार और हमारे पुलिस विभाग से रिक्वेस्ट है कि उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें

6 months ago | [YT] | 10

Sombir roadways

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी के आदेश पर हरियाणा राज्य परिवहन कुरुक्षेत्र डिपो द्वारा लाडवा से #खाटूश्याम धाम रींगस होते हुए #जयपुर के लिए स्पेशल बस सेवा आरंभ की गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी कैलाश सैनी ने झंडी दिखाकर बस सेवा को आरम्भ किया। इस मौके पर हरियाणा रोडवेज जीएम शेर सिंह जी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। बस का मार्ग व समय सारणी इस प्रकार है लाडवा #हिसार #जयपुर वाया कुरुक्षेत्र, कैथल, नरवाणा, हिसार, राजगढ़, झुंझुनू, सीकर, रिंगस (खाटूश्याम), चोमू लाडवा से सुबह 6:10 बजे कुरूक्षेत्र से सुबह 7:30 बजे कैथल से सुबह 8:20 बजे नरवाना से सुबह 9:00 बजे हिसार से सुबह 10:00 बजे झुंझुनू से दोपहर 2:00 बजे सीकर से शाम 4:00 बजे रिंगस (खाटूश्याम मोड़) से शाम 5:15 बजे जयपुर आगमन रात्रि 7:00 बजे तक वापसी समय जयपुर से सुबह 5:10 बजे रींगस से सुबह 6:20 बजे सीकर से सुबह 7:30 बजे झुंझुनू से सुबह 9:30 बजे हिसार से दोपहर 1:30 बजे लाडवा आगमन शाम 5:30 तक नोट - समय सारणी में परिवर्तन सम्भव है।

किराया लाडवा से रींगस तक ₹495/-

6 months ago | [YT] | 20

Sombir roadways

पायलट जयभगवान भाई जी अपने जहाज की शानदार लुक के साथ

9 months ago | [YT] | 96

Sombir roadways

आज हरियाणा रोडवेज चंडीगढ़ डिपो में उपनिरीक्षक श्री रामजीवन जी की विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। चंडीगढ़ डिपो के सभी कर्मचारियों ने श्री रामजीवन जी को विदाई पार्टी बड़े हर्षोल्लास के साथ दी

9 months ago | [YT] | 13

Sombir roadways

पलवल कानपुर प्रयागराज महाकुंभ
Haryana roadways

10 months ago | [YT] | 3

Sombir roadways

आज लाडवा विधानसभा के धन्यवादी दौरे के दौरान लाडवा बस स्टैंड पर लाडवा से जोधपुर वाया सालासर और विद्यार्थियों के लिए लाडवा से ज्योतिसर बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही इस अवसर पर पात्र यात्रियों को मुफ्त बस यात्रा सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु हैप्पी कार्ड वितरित किए। लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ उपलब्ध करवाने, यात्रियों की सुविधा एवं सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।

1 year ago | [YT] | 8

Sombir roadways

Happy dipawali
आप सभी को haryana roadways परिवार व sombir roadways की और से दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
Jai Hind
Jai bharat
Jai shree ram 🙏📿

1 year ago | [YT] | 4