IAS GURU TOMAR SIR

हिन्दी माध्यम से IAS एवं PCS की गंभीर तैयारी करनेवाले छात्रों के लिए रजनीश सिंह तोमर का यह एक निजी एवं प्रामाणिक चैनल है। यदि आप प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षा के दृष्टिकोण से इतिहास, भारतीय राजव्यवस्था, भूगोल, विज्ञान एवं तकनीक, समाज एवं समसामयिकी जैसे विषयों में गहरी रुचि रखते हैं तो यह चैनल आपकी प्रमाणिक एवं ताकिँक जानकारी के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।
भारत के राजनैतिक विषयों पर तटस्थ ANALYSIS जो IAS एवं अन्य स्पधाँत्मक परीक्षा की तैयारी करनेवाले छात्रों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभदायक हो।
रजनीश सिंह तोमर ने वषँ 2000 में IAS परीक्षा की तैयारी करनेवाले छात्रों के लिए दिल्ली के मुखजीँनगर में VISHWAS EDUCATION नामक संस्था की स्थापना की थी।
वषँ 2000 से 2013 के दौरान 10 वषोँ में तोमर सरने अपने संस्थान से UPSC सिविल सेवा परीक्षा में लगभग 100 से अधिक SELECTION दिए हैं।
तोमर सर हिन्दी माध्यम के छात्रों में प्रमाणिक मागँदशँन प्रदान करने के लिए मशहूर है।