Entertainment and Poetry
कवि शमशेर बहादुर सिंह की एक पंक्ति है -"बात बोलेगी हम नहीं /भेद खोलेगी बात हीl"यह चैनल मनोरंजन जगत से जुड़ी खबरों में निहित रोमांचक बातों का विश्लेषण करता है और वर्तमान समय, समाज, प्रेम,फिल्म जगत और टीवी जगत का सार्थक शब्द -चित्र खींचने का प्रयास करता है।इस चैनल में मनोरंजन जगत से जुड़ी रोमांचक खबरें हैं तो प्रेम और कतिपय सामाजिक समस्याओं से जुड़ी शायरियां और कुछ कविताएं भी हैं। इस चैनल की आधार -सामग्री ज्यादातर सोशल मीडिया पर चलने वाली अटकलें, खबरें, चर्चाएं और आलेख हैं। यही कारण है कि इस चैनल में पिछले वर्ष लेकर अभी तक की फिल्म और मनोरंजन जगत की सबसे चर्चित घटना सुशांत मौत-कांड से जुड़े कई पहलुओं को उजागर किया गया है। इस चैनल में लाइव वीडियो के साथ साथ लांग और शार्ट वीडियो भी शामिल है जिसका उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ मनोरंजन करना ही है। इस चैनल में संग्रहित अधिकांश वीडियो सोशल मीडिया पर आने वाली खबरों के आधार पर अटकलों के द्वारा बनाया गया है जिसकी न प्रमाणिकता है न ही वैधानिक महत्ताl यदि किसी की भावना आहत हुई हो तो यह चैनल क्षमाप्रार्थी है।🙏 vmkmauli@gmail.com
Shared 4 years ago
413 views