#himmat singh माननीय हिम्मत सिंह जी, चेयरमैन, HSSC श्रीमान जी, हाल ही में आयोजित HSSC CET परीक्षा, जो कि चार शिफ्टों में सम्पन्न हुई, उसमें हम सभी अभ्यर्थियों ने पूरे मनोयोग से भाग लिया। यह परीक्षा हमारे भविष्य का निर्धारण करने वाली है, और हम सभी ने दिन-रात परिश्रम कर इसके लिए तैयारी की। महोदय, हमारा विनम्र निवेदन है कि 26 जुलाई की प्रातःकालीन एवं 27 जुलाई की संध्या शिफ्टों में पेपर का स्तर अपेक्षाकृत कठिन व लेंदी रहा। वहीं 26 जुलाई की संध्या एवं 27 जुलाई की प्रातः शिफ्टों में पेपर का स्तर सहज व तुलनात्मक रूप से सरल था। ऐसी स्थिति में सभी अभ्यर्थियों के साथ न्याय हो, इसके लिए हम आग्रह करते हैं कि, सटीक एवं पारदर्शी Normalisation Method को पूर्ण रूप से लागू किया जाए, ताकि किसी मेहनती अभ्यर्थी का हक न छिने और भाग्य नहीं बल्कि योग्यता ही चयन का आधार बने।
आपसे यही अपेक्षा है कि HSSC जैसी प्रतिष्ठित संस्था में पारदर्शिता और न्याय की परंपरा को बनाए रखते हुए इस मुद्दे पर उचित संज्ञान लिया जाएगा। हजारों मेहनती युवा आपके निर्णय की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। कृपया हमारी मेहनत को अन्याय की भेंट न चढ़ने दें। आपका आभारी, सभी HSSC CET अभ्यर्थियों की ओर से #AnkitGrewal(Cet 2024 Rank 01)
Sagar rathee 2004
#himmat singh
माननीय हिम्मत सिंह जी,
चेयरमैन, HSSC
श्रीमान जी,
हाल ही में आयोजित HSSC CET परीक्षा, जो कि चार शिफ्टों में सम्पन्न हुई, उसमें हम सभी अभ्यर्थियों ने पूरे मनोयोग से भाग लिया। यह परीक्षा हमारे भविष्य का निर्धारण करने वाली है, और हम सभी ने दिन-रात परिश्रम कर इसके लिए तैयारी की।
महोदय, हमारा विनम्र निवेदन है कि
26 जुलाई की प्रातःकालीन एवं 27 जुलाई की संध्या शिफ्टों में पेपर का स्तर अपेक्षाकृत कठिन व लेंदी रहा।
वहीं 26 जुलाई की संध्या एवं 27 जुलाई की प्रातः शिफ्टों में पेपर का स्तर सहज व तुलनात्मक रूप से सरल था।
ऐसी स्थिति में सभी अभ्यर्थियों के साथ न्याय हो, इसके लिए हम आग्रह करते हैं कि, सटीक एवं पारदर्शी Normalisation Method को पूर्ण रूप से लागू किया जाए,
ताकि किसी मेहनती अभ्यर्थी का हक न छिने और भाग्य नहीं बल्कि योग्यता ही चयन का आधार बने।
आपसे यही अपेक्षा है कि HSSC जैसी प्रतिष्ठित संस्था में पारदर्शिता और न्याय की परंपरा को बनाए रखते हुए इस मुद्दे पर उचित संज्ञान लिया जाएगा।
हजारों मेहनती युवा आपके निर्णय की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं।
कृपया हमारी मेहनत को अन्याय की भेंट न चढ़ने दें।
आपका आभारी,
सभी HSSC CET अभ्यर्थियों की ओर से
#AnkitGrewal(Cet 2024 Rank 01)
5 months ago | [YT] | 1
View 0 replies
Sagar rathee 2004
राज्य स्तरीय गोवर्धन उत्सव 2024 में किस जिले की अनामिका मे प्रथम स्थान हासिल किया ?
5 months ago | [YT] | 0
View 0 replies