Welcome to annanirmata family, किसान कुछ बहोत अच्छा मुनाफा कमा रहे है और कुछ गवा रहे है,इससे यह समझ आता है की सही तरिके से मुनाफा कमाया जा सकता है और इसिलिए ईस चैनल का निर्माण किया है,
मैंने टाटा कन्सल्टन्सी के प्रोजेक्ट सम्रद्ध कृषी में कन्सल्टंट का काम किया है और इसी स्वदेशी कंपनी ने मुझे बहोत कुछ किसानो के लिए कैसे काम कर सकते है यह सिखाया है।
कंपणी के बाद मैंने लगभग 16 साल तक प्रायवेट कन्सल्टन्सी करने के बाद हमारा पुरा अनुभव अन्ननिर्माता युट्युब चैनल द्वारा बिना किसी रूकावट से फ्रि में किसानो को दे रहे हैं।प्रयास एक ही है किसानो की ज्यादा से ज्यादा सहायता करे !
और एक बडी गर्व कि बात हम कह रहे है की मार्केटिंग वाले हमसे संपर्क ना करे,हम सिर्फ किसानहित देखते है। #agriculture #farming #annanirmata #kisan #किसान #खेती #खेतीबाडी