JANWARTA NEWS 24

अपराधियों के बवाल से लेकर, राजनीति की सर गर्मी तक!


#janwartanews24

सभी पत्रकार बंधुओ से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा लोग ग्रुप में जुड़े और अपने वीडियो को शेयर करके दर्शक बढ़ेये

chat.whatsapp.com/EEMLHJcQCJJCh5dA8iR7Nm


JANWARTA NEWS 24

ब्रेकिंग न्यूज़ अपडेट्स

Vodafone-Idea का झटका!
249 रुपये वाला प्लान बंद
ग्राहकों को अब नहीं मिलेगा रोज़ 1 GB डेटा + 100 SMS
जियो और एयरटेल पहले ही ये प्लान हटा चुके हैं
#VodafoneIdea #PlanDiscontinued | @ViCustomerCare

3 months ago | [YT] | 0

JANWARTA NEWS 24

कन्नौज
पुलिस ने मासूम को सिरफिरे से छुड़ाया
7 घंटे बाद सिरफिरे के चंगुल से कराया आजाद
घटनास्थल से सुनाई दी फायरिंग की आवाज
सिरफिरे को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया
मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स है तैनात
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र कांशीराम कालोनी का मामला
#Kannauj #ChildRescue | @kannaujpolice

3 months ago | [YT] | 0

JANWARTA NEWS 24

*देवा मेला 2025 की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित*

बाराबंकी में आगामी देवा मेला 2025 की तैयारियों को लेकर एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एडीएम न्यायिक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों और देवा मेला कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया।

*मेले की तारीख और तैयारियां*

देवा मेला 2025 का आयोजन 8 से 17 अक्टूबर तक होने की संभावना है। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मेले की तैयारियों और व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

*मेले की तैयारियों के महत्वपूर्ण बिंदु*

- *सुरक्षा व्यवस्था*: मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।
- *साफ-सफाई और स्वच्छता*: मेले में साफ-सफाई और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
- *यातायात प्रबंधन*: मेले के दौरान यातायात को सुचारु रूप से चलाने के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे।
- *कार्यक्रम और गतिविधियां*: मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

*चुनौतियां और समाधान*

मेले की तैयारियों को लेकर कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जैसे कि पिछले दिनों हुई बारिश के कारण मेला परिसर में लगे टीन शेड गिर गए हैं। इन चुनौतियों का समाधान करने के लिए अधिकारियों और मेला समिति के सदस्यों ने मिलकर काम करने का निर्णय लिया है।

*निष्कर्ष*

इन तैयारियों और व्यवस्थाओं के साथ, देवा मेला 2025 एक सफल और यादगार आयोजन होने की उम्मीद है।

बाराबंकी से संवाददाता मोहित कुमार की खास रिपोर्ट

3 months ago | [YT] | 1

JANWARTA NEWS 24

राहुल गांधी पूरी तरह डी-रेल हो चुके हैं… बाराबंकी में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कटाक्ष
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर दलितों के वोट काटने का आरोप लगया है. वहीं, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उनके आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सत्ता की भूख सोने नहीं दे रही है. वह पूरी तरह डी-रेल हो चुके हैं.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पूरी तरह डी-रेल हो चुके हैं. सत्ता की भूख उन्हें सोने नहीं दे रही है. संवैधानिक संस्थाओं पर अनर्गल सवाल उठाना कांग्रेस पार्टी की पुरानी आदत रही है.

ब्रजेश पाठक का यह बयान राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप पर सामने आए हैं. कांग्रेस सांसद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि चुनाव आयोग टारगेट करके दलित, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय के वोट काट रहा है. वही, इसे डिप्टी सीएम ने निराधार बताया है.

सत्ता की भूख उन्हें सोने नहीं दे रही
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया था कि यह लोकतंत्र के खिलाफ है और वह संविधान की रक्षा के लिए आवाज उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे अपने देश और संविधान से प्यार है. मैं सबूतों के साथ अपनी बात रख रहा हूं. यह कोई हाइड्रोजन बम नहीं है.

वहीं, ब्रजेश पाठक ने इसको लेकर राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सत्ता की भूख उन्हें सोने नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि जब चुनाव जीतते हैं तो ईवीएम और चुनाव आयोग की तारीफ करते हैं और जब हारते हैं तो इन्हीं संस्थाओं को कटघरे में खड़ा कर देते हैं.

राहुल गांधी के पास सिर्फ कोरी जानकारी
डिप्टी सीएम ने कहा कि जनता इस तरह की बयानबाजी को कभी स्वीकार नहीं करेगी और समय आने पर बिहार सहित पूरे भारतवर्ष में कांग्रेस को इसका करारा जवाब देगी. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के पास सिर्फ कोरी जानकारी है, कोई प्रामाणिक तथ्य नहीं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में ही बूथ कैप्चरिंग और मतदाताओं को वोट डालने से रोकने की घटनाएं होती थीं. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब पूरे देश में कानून का राज स्थापित हुआ है. चुनाव आयोग की सख्त मॉनिटरिंग से कोई भी फर्जी मतदाता मतदान नहीं कर सकता.

बाराबंकी जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
आखिर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने साफ कहा कि राहुल गांधी के सारे आरोप पूरी तरह से निराधार हैं. बृजेश पाठक बाराबंकी जिला अस्पताल निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. जहां उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के दिशा निर्देश दिए.

बाराबंकी से संवाददाता मोहित कुमार की खास रिपोर्ट

3 months ago | [YT] | 1

JANWARTA NEWS 24

दिल्ली बीजेपी का नया पोस्टर

पोस्टर में “विकसित दिल्ली” का जिक्र

दिल्ली की प्रगति का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है

‘विकसित दिल्ली शपथ समारोह’ के साथ ही हम सभी मिलकर दिल्ली में विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होंगे

आइए रामलीला मैदान, और इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें !

#Delhi @BJP4UP @narendramodi @PMOIndia

10 months ago | [YT] | 0

JANWARTA NEWS 24

बाराबंकी के चौपुला से लगातार डाइवर्ट किया जा रहा है अयोध्या को गाडियों के अनावश्यक दबाव के चलते ऐसा किया जा रहा है आज ADG लखनऊ जोन SP शिरोड़कर साहब ने ट्रैफिक डाइवर्टजन का निरीक्षण किया साथ ही पुलिसकर्मियों को स्थानीय व दूर जाने वालों से अच्छा बर्ताव करने के निर्देश दिए।
adg zone lucknow के साथ जिले के अधिकारी भी रहे मौजूद।

11 months ago | [YT] | 0