बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में नए अधिवक्ता पंजीकरण के आवेदन की प्रक्रिया हुई प्रारंभ... आवेदन पत्र की सम्पूर्ण प्रक्रिया अब लगभग 3 - 4 माह में पूर्ण होगी, सर्वप्रथम आवेदन पत्र प्राप्त होने पर 45 दिन के अंदर सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया व मुकद्दमों के सम्बन्ध में पुलिस सत्यापन आख्या प्राप्त होगी, यदि किसी थाने से आख्या 45 दिन के अंदर प्रस्तुत नहीं होती है तो पंजीकरण की प्रक्रिया आगे बढ़ा दी जाएगी, इसके बाद सम्बन्धित पत्रावली पंजीकरण समिति को भेजी जाएगी, इसके बाद समिति साक्षात्कार हेतु उक्त आवेदक को बुलाएगी, साक्षात्कार में असफल होने पर 3 माह के अंदर दोबारा साक्षात्कार लिया जाएगा, सफल अभ्यर्थियों को 2 वर्ष के लिए अस्थाई पंजीकरण प्रदान किया जाएगा तथा उक्त अवधि में AIBE की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद स्थाई प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा... फॉर्म के साथ संलग्न होने वाले प्रपत्र--- सामान्य व पिछड़ा वर्ग 600/ का एक ड्राफ्ट "Bar Council of Uttar Pradesh, Allahabad" के नाम से व दूसरा ड्राफ्ट 150/ का Bar Council of India Collection Fund Account, Allahabad के नाम से बनेगा,
The Advocate@
@ishtiyaq.arsh555
अतिआवश्यक सूचना...
बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में नए अधिवक्ता पंजीकरण के आवेदन की प्रक्रिया हुई प्रारंभ...
आवेदन पत्र की सम्पूर्ण प्रक्रिया अब लगभग 3 - 4 माह में पूर्ण होगी, सर्वप्रथम आवेदन पत्र प्राप्त होने पर 45 दिन के अंदर सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया व मुकद्दमों के सम्बन्ध में पुलिस सत्यापन आख्या प्राप्त होगी, यदि किसी थाने से आख्या 45 दिन के अंदर प्रस्तुत नहीं होती है तो पंजीकरण की प्रक्रिया आगे बढ़ा दी जाएगी, इसके बाद सम्बन्धित पत्रावली पंजीकरण समिति को भेजी जाएगी, इसके बाद समिति साक्षात्कार हेतु उक्त आवेदक को बुलाएगी, साक्षात्कार में असफल होने पर 3 माह के अंदर दोबारा साक्षात्कार लिया जाएगा, सफल अभ्यर्थियों को 2 वर्ष के लिए अस्थाई पंजीकरण प्रदान किया जाएगा तथा उक्त अवधि में AIBE की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद स्थाई प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा...
फॉर्म के साथ संलग्न होने वाले प्रपत्र---
सामान्य व पिछड़ा वर्ग 600/ का एक ड्राफ्ट "Bar Council of Uttar Pradesh, Allahabad" के नाम से व दूसरा ड्राफ्ट 150/ का Bar Council of India Collection Fund Account, Allahabad के नाम से बनेगा,
1 year ago | [YT] | 5
View 2 replies