Subscribe to the channel for lovely Khatu Bhajans.

Shri Shiv Shyam Mandir Prempura
Address:- Kalahera Road Prempura, Narayanpur Kotputli Behror Rajasthan 301024
Contact for live Bhajan Sandhya
Proprietor:- Avinash Sharma
#khatushyam #khatu #khatushyambhajan #khatushyamji #khatudham #khatushyamstatus #khatushyamjistatus #khatushyamjitemple #khatubabastatus #shyambhajan #shyam #shyambaba #shyambabalovers #shyambabakebhajan #shreeram #shree #shreekrishna


Bhakti Awakens (भक्ति अवेकन्स)

​🚩 श्री श्याम मित्र मंडल – प्रेमपुरा (कोटपूतली-बहरोड़) द्वारा आयोजित 🚩
✨ श्री खाटू श्याम बाबा की 7वीं विशाल पदयात्रा ✨
📅 शुक्रवार, 01 अगस्त 2025 से आरंभ
​🌸 हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा 🌸
🌺 ना पीर ना सासरो, श्याम धणी तेरो आसरो 🌺
​🔷 इस यात्रा की विशेषताएं:
​🔸 गुरुजी श्री रोहिताश शर्मा जी के मार्गदर्शन में – जिनका जीवन स्वयं बाबा श्याम की कृपा से भरा हुआ है।
🔸 अद्भुत झांकी – बाबा श्याम की भव्य झांकी पदयात्रा के साथ खाटू धाम तक जाएगी।
🔸 पूर्णतः निःशुल्क यात्रा – रहने, खाने व सेवा की पूरी व्यवस्था बाबा श्याम की कृपा से। कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता, केवल श्रद्धा से सेवा देने की स्वतंत्रता है।
🔸 भक्तिमय वातावरण – यात्रा के दौरान भजन-कीर्तन और बाबा के जयकारों से पूरा मार्ग गुंजायमान रहेगा, जो आपकी आत्मा को शांति और आनंद से भर देगा।
🔸 सुरक्षित और व्यवस्थित – यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए पूरी व्यवस्था की गई है, जिसमें स्वास्थ्य सुविधाएं और आरामदायक पड़ाव शामिल हैं।
​🪔 पिछले वर्षों की कुछ सच्ची भक्तिमयी घटनाएं (नाम काल्पनिक):
​📿 1. राकेश जी (भीलवाड़ा) की चमत्कारी संतान प्राप्ति
राकेश जी की शादी को 10 वर्ष हो चुके थे, लेकिन संतान नहीं थी। 2021 की यात्रा में वो पहली बार जुड़े — और खाटू धाम पहुंचकर सिर झुकाया। 2022 में बाबा की कृपा से उनके घर किलकारी गूंजी।
​📿 2. सुनीता बहन (जयपुर) की कैंसर रिपोर्ट नेगेटिव
डॉक्टर ने हार मान लिया था, लेकिन सुनीता जी बाबा की शरण में आईं और 2022 की यात्रा में पैदल शामिल हुईं। श्रद्धा और सेवा के साथ उन्होंने खाटू बाबा से प्रार्थना की — और आश्चर्यजनक रूप से उनकी रिपोर्ट्स नेगेटिव आने लगी।
​📿 3. दीपक जी (अलवर) का डूबता व्यापार फिर खड़ा हुआ
कोरोना के बाद उनका पूरा व्यापार बंद हो गया था। उन्होंने 2023 में यह पदयात्रा की और बाबा से प्रार्थना की कि या तो बुला ले या सहारा दे। आज वही दीपक जी दोबारा अपने व्यापार को और बेहतर स्तर पर चला रहे हैं।
​🙏 ये केवल कहानियां नहीं — बाबा श्याम के जीवंत चमत्कार हैं। आप भी आइए, जुड़िए — और खुद अनुभव कीजिए, बाबा के चरणों की शक्ति क्या होती है।
​📍 स्थान: ग्राम प्रेमपुरा, तहसील नारायणपुर (कोटपूतली-बहरोड़)
📍 गंतव्य: श्री खाटू श्याम धाम
📞 संपर्क: 9610594883 | 9312660966 | 9929345499
​📢 सभी प्रेमियों से विनम्र निवेदन है:
इस पावन यात्रा की जानकारी ज्यादा से ज्यादा भक्तों तक पहुंचाएं। एक बार इस यात्रा में जरूर आइए – जीवन बदलता हुआ स्वयं अनुभव होगा। यह सिर्फ एक यात्रा नहीं, बाबा श्याम से जुड़ने का एक अनुपम अवसर है।
​🔔 बोलो खाटू नरेश की जय 🔔
​🔖 #KhatuShyamYatra #PadYatra2025 #NishulkYatra #RohitashGuruji #ShyamChamatkar #BhaktiKiShakti #ShyamPremSeva #PrempuraToKhatu #KhatuMiracles #जयश्रीश्याम

5 months ago | [YT] | 41

Bhakti Awakens (भक्ति अवेकन्स)

🙏 गुरु पूर्णिमा विशेष 🙏
जिनके चरणों में ज्ञान का प्रकाश है,
जिनकी दृष्टि में करुणा और विश्वास है।
गुरु श्याम बहादुर जी और गुरु आलू सिंह जी महाराज —
दोनों ने अपना जीवन श्याम सेवा में समर्पित किया।
आज जो मैं श्याम शरण में हूँ,
वो इन्हीं गुरुओं की कृपा का परिणाम है।

श्याम भक्ति की राह दिखाई,
अंधकार में दीप जलाया।
गुरु नहीं होते जीवन में,
तो शायद श्याम भी न मिल पाते।

कोटि कोटि नमन ऐसे दिव्य गुरुओं को,
जिन्होंने मुझे श्याम से जोड़ दिया।

6 months ago | [YT] | 44

Bhakti Awakens (भक्ति अवेकन्स)

Happy दीपावली

3 years ago | [YT] | 3

Bhakti Awakens (भक्ति अवेकन्स)

India will be celebrating 75 years of Independence on August 15. As we celebrate Azadi ka Amrit Mahotsav, Happy Independence Day

3 years ago | [YT] | 4

Bhakti Awakens (भक्ति अवेकन्स)

India will be celebrating 75 years of Independence on August 15. As we celebrate Azadi ka Amrit Mahotsav, Happy Independence Day

3 years ago | [YT] | 0

Bhakti Awakens (भक्ति अवेकन्स)

इन को रेटिंग भी पूरी दिया करो।
आप की 1रेटिंग इन का भविष्य तय करती है।
इस लिए 5की ही रेटिंग दिया करे
इन के भी परिवार है बच्चे है
#respect

3 years ago | [YT] | 4

Bhakti Awakens (भक्ति अवेकन्स)

#जय_श्री_श्याम
सभी श्याम प्रेमियो के लिए आवश्यक सूचना
खाटूश्यामजी(सीकर)
कोरोना संक्रमण के बढते प्रभाव को लेकर मंदिर कमेटी ने लिया निर्णय
*साप्ताहिक अवकाश रविवार, शुक्ल पक्ष की एकादशी,द्वादशी को रहेंगे मंदिर के पट रहेंगे बंद*
मुख्य उत्सवों के दौरान भी रहेगा मंदिर बंद
ओमिक्रोन के बढते केसेज के बाद लिया गया निर्णय
श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शंभूसिंह चौहान ने दी जानकारी

4 years ago | [YT] | 1