Mr. Amit Makhare, is Motivational Speaker, Business Consultant.

Running A Training and Consultancy Company Named Chawadi From 2011.

Other Ventures

Yaadi Store - A Retail Chain
Thernvisage.in- Job Call Center
Bobhata - Marketing Agency


Chawadi Hindi

मैं हर सुबह नींद से उठने के बाद अपने बिजनेस को वहां काम करने वाले लोगों को उस वास्तु का सबसे पहले तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं और फिर सबको मन ही मन बहुत सारे आशीर्वाद देता हूं.

इससे दो चीज होती है ;

सबसे पहले तो जब मैं शुक्रिया अदा करता हूं तब *चावड़ी* ने मुझे जो कुछ दिया है मेरा घर संसार हर चीज वह मुझे याद आती है और मुझे बहुत पॉजिटिव फीलिंग आती है.

और उसे पॉजिटिव फीलिंग के साथ में इन सारी चीजों को *चावड़ी* को उस वास्तु को वहां के काम करने वाले लोगों को आशीर्वाद देता हूं ताकि जो नया मुकाम हमें हासिल करना है उसे हासिल करने में आप सबकी साथ चाहिए होगी और आप सब जब खुश रहोगे तभी हम वह मुकाम हम पा सकेंगे यह विश्वास मेरे मन में तैयार हो जाता है.

_कुछ दिन आप यह भी continuous ये करके देखना ; बहुत पॉजिटिव रिजल्ट आता है._

(Message By Amit Sir )

11 months ago | [YT] | 1