RASHTRA NITI NEWS (राष्ट्रनीति न्यूज़)

☎️9454690958
Baat karenge bharat ki, desh k muddo ki,
Aap sabhi ka swagat hai aap k apne YouTube channel 'Rashtra niti news' pe .
Janne k liye subscribe kariye Dhanyavaad


RASHTRA NITI NEWS (राष्ट्रनीति न्यूज़)

“आज सनातन धर्म पर बड़ा ख़तरा? | समाधान क्या है? | Live Stream with Rastraniti News”

#SanatanDharma #Hinduism #RastranitiNews #LivePodcast #HinduDebate,

🕉️ राष्ट्रनीति न्यूज़ के इस खास YouTube LIVE Podcast में हम उठाने जा रहे हैं एक ऐसा सवाल जो आज हर हिन्दू के मन में है —
👉 क्या सच में सनातन धर्म खतरे में है?
👉 अगर हाँ, तो इसके समाधान क्या हैं?

आज भारत में सनातन धर्म से जुड़ी अनेक चुनौतियाँ सामने हैं —

धर्मांतरण और संस्कृति परिवर्तन की बढ़ती घटनाएँ

शिक्षा और मीडिया में सनातन संस्कृति की उपेक्षा

मंदिरों के प्रबंधन और धर्मस्थलों पर सरकारी हस्तक्षेप

लव जिहाद और सामाजिक असंतुलन जैसे विषय

नई पीढ़ी का धर्म और परंपरा से दूर होता जुड़ाव

हम इस लाइव चर्चा में बात करेंगे —
👉 इन खतरों की असली जड़ क्या है?
👉 क्या संत समाज और जनता मिलकर इसका समाधान निकाल सकते हैं?
👉 सनातन धर्म को मज़बूत बनाने के लिए हमें क्या कदम उठाने चाहिए?

🙏 हम अपने सभी दर्शकों और 50K+ Subscribers से अनुरोध करते हैं —
आज रात हमारे साथ LIVE जुड़ें और अपनी राय कमेंट बॉक्स में ज़रूर साझा करें!
आपकी आवाज़ ही हमारे धर्म की रक्षा की सबसे बड़ी शक्ति है।

🕒 LIVE Time: आज रात 8:00 बजे
📍 Platform: YouTube Channel – Rastraniti News
🎙️ Host: टीम राष्ट्रनीति – “राष्ट्र की नीति, धर्म की नीति”


#SaveSanatan, #HinduCulture, #HinduUnity, #ReligiousFreedom, #DharmaProtection, #StopConversion, #IndianCulture, #HinduAwareness, #SpiritualIndia, #IndiaLive, #HinduDiscussion, #SanatanTruth, #DharmaTalk, #BharatLive

3 months ago | [YT] | 115

RASHTRA NITI NEWS (राष्ट्रनीति न्यूज़)

🛑 हमारा पहला LIVE शो आज रात 8 बजे! 🎥

🙏 50,000 Subscribers पूरे होने पर आप सभी का हार्दिक धन्यवाद! 🙏

आपके प्यार और विश्वास से RastraNiti News Channel ने एक नया मुकाम हासिल किया है —
अब हमारे परिवार में 50 हज़ार से अधिक जागरूक दर्शक जुड़ चुके हैं ❤️

🎤 आज रात 8 बजे हम LIVE जुड़ रहे हैं
जहां हम बात करेंगे –
🗣️ देश के ताज़ा मुद्दों पर
📰 जनता की राय पर
📺 और आपके सवालों के जवाब LIVE देंगे!

👉 आप सभी से निवेदन है कि LIVE शो में ज़रूर जुड़ें
🔔 चैनल को सब्सक्राइब करें और नोटिफिकेशन ऑन रखें
📅 समय: आज रात 8:00 बजे
📍 स्थान: YouTube – RastraNiti News Channel

आइए मिलकर मनाते हैं #RastraNiti50KCelebration 🎉
और बनिए हमारे पहले LIVE कार्यक्रम का हिस्सा 🙌

#RastraNitiLive #ThankYou50K #IndianNews #LiveShow #PublicVoice #DeshKiBaat

3 months ago | [YT] | 55

RASHTRA NITI NEWS (राष्ट्रनीति न्यूज़)

प्री-वेडिंग शूट के नाम पर नंगाई करने वालों को इस जोड़े ने बताया है कि "प्री-वेडिंग शूट" ऐसा भी हो सकता है।
❤️🚩 सत्य सनातन 🙏
आधुनिकता नंगाई की बजाय परम्पराओं के साथ आए तो अच्छी लगती है।।।🛕

2 years ago | [YT] | 45

RASHTRA NITI NEWS (राष्ट्रनीति न्यूज़)

केरला स्टोरी हुई उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री।
योगी आदित्यनाथ पूरे मंत्रिमंडल के साथ देखेंगे दी केरला स्टोरी।

#keralastory

2 years ago | [YT] | 22

RASHTRA NITI NEWS (राष्ट्रनीति न्यूज़)

ड्यूटी पर नहीं चला सकते मोबाइल, सोशल मीडिया पर रील्स बनाई तो खैर नहीं, योगी सरकार की नई गाइडलाइन जारी।

Lucknow News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले पुलिस वालों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है।

योगी आदित्यनाथ ने ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने वाले पुलिस वालों के खिलाफ नियम तैयार किए हैं। बुधवार की दोपहर बाद उत्तर प्रदेश के डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने इसको लेकर लेटर जारी किया है। जिसमें कुल मिलाकर 41 नियम बनाए गए हैं। इसमें से कुछ नियम काफी जरूरी है।

सीधे तौर पर कहा जाए तो ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले पुलिस वालों की खैर नहीं होगी।

इसके अलावा जो पुलिस वाले ड्यूटी के दौरान यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, उनकी नाक में नकेल कसी जाएगी।

सोशल मीडिया पर जो भी वीडियो अपलोड की जाएगी, वह केवल शासकीय हितों के लिए होनी चाहिए।

कुछ अति महत्वपूर्ण नियम

1. उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में तैनात कोई भी पुलिस वाला ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर सकता।

2. ड्यूटी के दौरान कोई भी पुलिस वाला कार्यालय या फिर बाहर पुलिस की वर्दी में सोशल मीडिया पर लाइव टेलीकास्ट और रील्स नहीं बना सकता।

3. उत्तर प्रदेश में तैनात कोई भी पुलिस वाला ड्रेस में कैसी भी वीडियो अपलोड नहीं कर सकता। खास तौर पर जिससे सरकार या पुलिस की छवि खराब हो, ऐसी वीडियो पर पूरी तरीके से पाबंदी है।

4. खुद की वाहवाही लूटने के लिए पुलिस वाले अब अपनी वीडियो नहीं बनवा सकते। इसके अलावा जनसुनवाई का लाइव प्रसारण भी नहीं कर सकते।

5. अगर कोई भी पुलिसकर्मी किसी की समस्या का निस्तारण करता है तो वह उस समस्या का निस्तारण करते हुए का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं कर सकता।

6. उत्तर प्रदेश में कोई भी पुलिस वाला विवादित ग्रुप जॉइन नहीं कर सकता।

7. सोशल मीडिया के किसी भी अकाउंट पर प्रोफेशनल डीपी का इस्तेमाल ही कर सकते हैं।

8. सोशल मीडिया पर जो भी वीडियो अपलोड की जाएगी, वह केवल शासकीय हितों के लिए होनी चाहिए।

9. सोशल मीडिया पर किसी भी पीड़ित या अन्य किसी भी व्यक्ति की पहचान नहीं होनी चाहिए। किसी भी वीडियो में किसी का चेहरा नहीं दिखाई देना चाहिए।

10. वर्दी पहन के फोटो नहीं खिंचवा सकते और ना ही सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते।

11. वरिष्ठ अधिकारी या फिर किसी से कहने पर कमेंट भी नहीं कर सकते।

12. उत्तर प्रदेश में तैनात सभी पुलिसवाले असलहों या हथियारों का भी प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं।

13. किसी भी सरकारी दस्तावेज या किसी के पर्सनल दस्तावेज सोशल मीडिया पर शेयर नहीं कर सकते। इसके अलावा किसी पीड़ित का प्रार्थना पत्र भी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं कर सकते हैं।

14. किसी भी यौन शोषण पीड़ित या पीड़िता की कोई भी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा नहीं कर सकते।

15. सरकारी या किसी भी व्यक्तित्व पर महिलाओं में अनुसूचित जाति की गरिमा को प्रभावित नहीं कर सकते और ना ही किसी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर सकते।

2 years ago | [YT] | 13

RASHTRA NITI NEWS (राष्ट्रनीति न्यूज़)

नवरात्रि में करें माँ की आराधना एवं शुभ फल की प्राप्ति। जगत जननी भगवती माँ जगदम्बा आपके सभी शुभ फलदायक मनोरथ सिद्ध करें। आप अपने परिवार, कुटुम्ब सहित स्वस्थ रहें, समृद्धि की ओर अग्रसर होते रहें।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक मंगल शुभकामनाएं
चन्द्रिका देवी मंदिर, बी के टी लखनऊ
दुर्गा कुशहरी मंदिर , नवाबगंज उन्नाव
बड़ी काली जी का मंदिर लखनऊ के चौक में
चन्द्रिका देवी मंदिर बक्सर उन्नाव
आप भी लखनऊ , उन्नाव और आस पास के प्रसिद्द देवी मंदिरों के नाम बताएं
आप कौन कौन से मंदिर में देवी दर्शन देखा चाहते हैं कमेंट करके बताएं
हम कराएँगे आपको माता के दिव्य दर्शन ‪@RASHTRANITINEWS‬ पर

3 years ago | [YT] | 14

RASHTRA NITI NEWS (राष्ट्रनीति न्यूज़)

रुला गया सबको हंसाने वाला, नहीं रहे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, कल दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव नहीं रहे. राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का बुधवार को निधन हो गया है. वे 10 अगस्त को कार्डियक अरेस्ट के बाद से एम्स में भर्ती थे. राजू श्रीवास्तव 58 साल के थे. उन्हें उस समय कार्डियक अरेस्ट आया था, जब वो दिल्ली के एक जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे. पीएम मोदी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव समेत तमाम बड़े नेताओं और फिल्मी जगत की हस्तियों ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताया.

3 years ago | [YT] | 8