#समाप्त होते इस वर्ष 2024 में मेरे मन कर्म वचन व्यवहार और वाणी से यदि किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं ह्रदय से क्षमा प्रार्थी हूं। आपका वर्ष 2024 में जो प्यार , स्नेह , मार्गदर्शन व साथ मिला हैं मै आशा करता हुँ की आगे भी यह सब यूँ ही बना रहे।। मै पैसों से तो अमीर नही हूँ पर दिल से आप सबके लिये दिल बड़ा अमीर रखता हु। मैंने हरदम व्यक्तिगत रूप से एवं शब्दों के माध्यम से आपके हृदय को छूने की कोशिश की..... समय के इस दौर में यदि मेरे से कोई भूल हुई हो तो अपना समझ कर माफ़ कर देना।। हरदम आपके सहयोग , प्यार स्नेह एवं मार्गदर्शन से आशा के साथ आपके सुखी जीवन की कामना करता हूँ।। 🙏🏻🙏🏻
Mena comedy geet
#समाप्त होते इस वर्ष 2024 में मेरे मन कर्म वचन व्यवहार और वाणी से यदि किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं ह्रदय से क्षमा प्रार्थी हूं।
आपका वर्ष 2024 में जो प्यार , स्नेह , मार्गदर्शन व साथ मिला हैं मै आशा करता हुँ की आगे भी यह सब यूँ ही बना रहे।।
मै पैसों से तो अमीर नही हूँ पर दिल से आप सबके लिये दिल बड़ा अमीर रखता हु। मैंने हरदम व्यक्तिगत रूप से एवं शब्दों के माध्यम से आपके हृदय को छूने की कोशिश की..... समय के इस दौर में यदि मेरे से कोई भूल हुई हो तो अपना समझ कर माफ़ कर देना।।
हरदम आपके सहयोग , प्यार स्नेह एवं मार्गदर्शन से आशा के साथ आपके सुखी जीवन की कामना करता हूँ।। 🙏🏻🙏🏻
4 months ago | [YT] | 12
View 18 replies