!!अँधेरों में जिनके धुँधले हैं रास्ते । दीप जलाना है उन्हीं के वास्ते !!
Welcome to brijeshsewaofficial 🙏
Shakti Education and Welfare Association (SEWA), एक सफर हैं, जो शुरू हुआ ऐसे लोगों को मंजिल तक पहुँचाने के लिए जो किताबों का ज्ञान बटोरना तो चाहते हैं, मगर किताबे नहीं हैं, पढ़ना तो बहुत चाहते हैं मगर अच्छी कोचिंग ज्वॉईन करने के लिए पैसे नहीं हैं। हमारा मकसद हर उस घर तक निःशुल्क शिक्षा को पहुँचाना हैं जो कुछ कर गुजरने की तमन्ना रखते हैं।
बस आप लोगों से निवेदन हैं कि आप अपना प्यार ऐसे ही बनाए रखें ताकि हम ऐसे लोगों की मदद कर सकें जो हमसे मदद की उम्मीद रखते हैं।
!! खुद को खोजने का सबसे अच्छा तरीका है दूसरों की सेवा में खुद को खो देना !!
धन्यवाद 👏
TEAM SEWA
You can view all our work in given links
Website . www.sewa.org.in
Facebook
Instagram
Twitter
FOR DONATION AND HELP:-
sewa.org.in/donate.php
Name- Shakti Education and Welfare Association
Account No. 3780758984
IFSC CODE- CBIN0283295
For more details whatsapp me at :
9451823944
9044163944
BRIJESH SEWA OFFICIAL
नया साल आपके जीवन में खुशियाँ, स्वास्थ्य, सफलता और नई उम्मीदें लेकर आए।
आपके सभी सपने पूरे हों और हर दिन नई प्रेरणा दे। ✨
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ! 🌸
2 weeks ago | [YT] | 28
View 0 replies
BRIJESH SEWA OFFICIAL
ऐ बुंदेलखंड की जमींन मुझे एड़ियां रगड़ने दे...
मेरे होंसलों को यकीन है पानी यहाँ भी निकलेगा..
1 month ago | [YT] | 15
View 0 replies
BRIJESH SEWA OFFICIAL
सेवा ग्राम पाठशाला
3 months ago | [YT] | 14
View 0 replies
BRIJESH SEWA OFFICIAL
जिन छात्रों का अलग-अलग इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला हुआ है l, उन सभी छात्रों को आज हमारे BIET इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक महोदय प्रो. जे. के. शर्मा सर से मुलाकात करवाई..... उन्होंने सभी छात्रों को बताया कि आप जीवन में चाहे कितनी भी ऊंचाई पर पहुंच जाएं, लेकिन आपको अपने गांव और घर को कभी पीछे नहीं छोड़ना है.......
आप जितना भी व्यस्त हो एक बार समय निकालकर अपने माता-पिता से जरूर बात करें, जिससे कि आपको इस बात का एहसास होकर हो सके कि हमारे माता-पिता कितना संघर्ष करके हमें इस मुकाम तक पहुँचाया है..... उनको आगे पहुंचाने में आप मदद कर पाए....
साथ में निदेशक महोदय अपने जीवन के संघर्षों को बताते हुए उन्हें आश्वासन दिया की मेहनत से कुछ भी हासिल किया जा सकता है और आप किसी भी पद पर मेहनत के बल पर पहुंच सकते हैं.....यह आपके ऊंचाई पर पहुंचने के लिए पहली सीढ़ी है, अब आपके सामने पूरा आसमान खुला हुआ है आप चाहे तो दुनिया की कोई भी मंजिल हासिल कर सकते हैं बस आपमे इच्छाशक्ति हो....
यह सभी छात्र उसे परिवेश से आते हैं जहां पर पढ़ाई का नामोनिशान नहीं है और यह बच्चे अपने जीवन में इंजीनियरिंग करने का सपना तक नहीं देख पाए थे, क्योंकि उनके पास संसाधन नहीं थे ,उनको बताने वाला कोई नहीं था उनको पढ़ाने वाला कोई नहीं था
आजकल शिक्षा केवल व्यापार बनके रह गया है...इसी व्यापार को खत्म करने के लिए हम लोगों ने जो रास्ता पकड़ा है....जिससे कोई भी बच्चा पैसों के अभाव में पढ़ाई से वंचित नहीं रहे.....
सर आपका बहुत-बहुत आभार तथा धन्यवाद की अपना कीमती वक़्त इन बच्चों को दिया 🙏
@brijeshsewaofficial #freejee #freelibrary #freeeducation #slum #poverty #success
4 months ago | [YT] | 25
View 0 replies
BRIJESH SEWA OFFICIAL
79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ 🇮🇳❤️
#IndependanceDay2025 #sewa
5 months ago | [YT] | 30
View 1 reply
BRIJESH SEWA OFFICIAL
इस फोटो में जितने बच्चे दिखाएं हैं इसमें से कोई भी पढ़ाई नहीं करता । आप कल्पना भी नहीं कर सकते, ऐसे बहुत सारे बच्चे ऐसे ही किसी एक गांव में अपना जीवन काट लेते हैं । आपको सरकारी स्कूल के बारे में तो पता ही होगा, सरकार इतना ज्यादा खर्च कर रही है लेकिन उसका आउटपुट बहुत ज्यादा निकल कर नहीं आ रहा है।
इसका एक कारण तो वहां पर आने वाले शिक्षकों के ऊपर बहुत सारे कामों का बोझ । दूसरा कारण बहुत जगह शिक्षक भी मेहनत नहीं करना चाहते। मैं बार-बार कहता हूं कि सरकारी नौकरी लेने से पहले इंसान के दिमाग केवल एक ही बात रहती है कि मुझे काम काम नही करना पड़े और तनख्वाह ज्यादा मिले ।
अगर सभी लोग अपना काम इमानदारी से करने लगे हैं तो यही गांव के प्राइमरी स्कूल ही एक बढ़िया शिक्षा का मंदिर बन सकते हैं । किसी-किसी गांव में हम देखते हैं कि वहाँ के बच्चों की पढ़ाई बहुत अच्छी हो रही है, जैसे पिछली बार मैं भूपनगर गांव की बारे में बताया था।वहां पर स्कूल के कई बच्चे नवोदय में क्वालीफाई कर चुके हैं और बहुत सारे बच्चे प्राइवेट स्कूल की तरह अलग-अलग विषय की पढ़ाई कर रहे हैं ।मैं भी कुछ दिनों में उसे विद्यालय में शिक्षकों से मिलने जाऊंगा और देखूंगा कि वहां के शिक्षक किस तरीके से मेहनत कर रहे हैं कि वहां से छात्र आगे बढ़ रहे हैं उस गांव के लगभग सुविधा संपन्न लोग भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ा रहे हैं क्योंकि वहां शिक्षक जागरूक होते हुए बच्चों को पढ़ाने में ध्यान दे रहे हैं।
कुछ दिन पहले मैं परीक्षा गांव की भी कहानी आप सबसे साझा किया था। उस स्कूल में भी वहां के शिक्षक शिक्षिकाएं काफी मेहनत कर रहे हैं ,बच्चों में उत्कृष्ट प्रदर्शन लाने के लिए । ऐसे बहुत सारे उदाहरण हैं जहां बहुत अच्छा काम हो रहा है लेकिन अधिकतम जगह और ज्यादा मेहनत की जरूरत है जिससे कि गांव में रहकर ही छात्र नई-नई ऊंचाइयों को हासिल कर सकें।
#SEWA_गाँव_WALK
6 months ago | [YT] | 23
View 0 replies
BRIJESH SEWA OFFICIAL
पढ़ने के लिए लालायित बच्चे कुछ भी करने को तैयार है , एक ऐसा ही बच्चा हमें गाँव में भ्रमण करते हुए मिला। इसकी आंख के आंसू बता रहे हैं कि यह बच्चा भावनात्मक रूप से कितना टूटा हुआ है इसके पिताजी और माताजी किसी दूसरे शहर में मजदूरी करते है, साल में एक बार घर आते है इसकी छोटी बहन जो आठवीं कक्षा में पढ़ाई करती है वह इन लोगों की खाने-पीने का इंतजाम करती है आप सोच सकते हैं कि इतने कम उम्र में इतनी सारी जिम्मेदारियां का बोझ लेते हुए कोई बच्चा कैसे पढ़ाई कर सकता है ?
इस बच्चे की पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था हम कर रहे हैं और इसकी बहन से अभी मुलाकात नहीं हो पाई उसके लिए भी कोशिश करेंगे कि पढ़ने की व्यवस्था हो सके ..अगर संभव हो सके तो हम अपने यहां रहना खाना पीना और पढ़ना सभी व्यवस्था मुहैया कराएंगे, इन बच्चों को..
ऐसे बहुत सारी कहानी है गांव मे, जो समय के साथ गांव में ही दफन हो जाते हैं और अपने सपनों को पीछे छोड़ के चली जाती है । ऐसे सभी जरूरतमंद लोगों को हमें खोजना है और सुविधा संपन्न लोगों की जिम्मेदारी यही है कि ऐसे सभी बच्चों को आगे बढ़ाने में मदद करें । तभी हम सही मायने में अपने देश को आगे बढ़ाने में मदद कर पाएंगे । केवल घर बैठे बातें करने से हमारे देश में ऐसा होना चाहिए तो ऐसा हो जाएगा । तो यह सभी सुविधा से विहीन बच्चे पीछे रह जाएंगे और आगे बढ़ने के बारे में कभी सोच भी नहीं सकते । हमारी और आपकी जिम्मेदारी है कि ऐसे सभी लोगों को आगे बढ़ाने में जितना हो सके मदद करें.
https://youtu.be/C2jMjZ0vcgo?si=dWjtD...
#SEWA_गाँव_WALK
6 months ago (edited) | [YT] | 24
View 1 reply
BRIJESH SEWA OFFICIAL
हमारे लिए गर्व का क्षण है की हम पुस्तकालय के साथ-साथ एक छात्रावास *"श्रीमती उर्मिला गुप्ता निःशुल्क छात्रावास"* का उद्घाटन किया है ।
यह छात्रावास बहुत से ऐसे बच्चों के लिए उम्मीद की किरण है जो इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे हैं .....और एक ऐसे वातावरण में रहना चाहते हैं जहां वह IIT, NIT, IIM जैसे सपने देख सकते हैं । जो एक सुविधा संपन्न छात्र सोच सकता है , वह सभी सुविधाएं इन सभी बच्चों को हम उपलब्ध कराएंगे ।
यह छात्रावास डॉ आशीष गुप्ता सर के पूजनीय माताजी माता जी की याद में बनाया जा रहा है माता जी का जीवन हमेशा उन सभी बच्चों और लोगों के बारे में सोचने में लग रहा । जो बच्चे या परिवार किसी भी कारणवश, किसी भी समस्या से जूझ रहे हो । उन्हें किस तरह से मदद किया जा सकता है ।
पूजनीय माता जी के आदर्शों पर चलकर हम लोग एक ऐसा जगह की निर्माण कर रहे हैं जहां रहकर जहां रहकर बच्चे ऊंची ऊंची उड़ानों के सपने लिखेंगे और आने वाले भविष्य में एक आदर्श समाज का निर्माण करेंगे ।
छात्रावास के उद्घाटन के लिए हमारे प्रेरणा स्रोत BIET इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर प्रो. जे .के. शर्मा सर , झांसी मंडल के DIG श्री के.के. चौधरी सर तथा अंकल श्री बृजभूषण जी के कर कमलो द्वारा किया गया । आप लोगों की उपस्थिति हमारे लिए गर्व का क्षण है और इस अवसर पर हमारे साथ प्रोफेसर अमिताभ श्रीवास्तव सर डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव सर तथा डॉ. आशीष गुप्ता सर मौजूद रहे ।
आने वाले समय में हमें ऐसे होनहार प्रतिभा का निर्माण करेंगे ,जो अपने आप में अविस्मरणीय होगा और इस समाज को आगे बढ़ाने में मददगार होगा ।
आप सब लोगों को हमें सहयोग करने के लिए मैं दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत आभार तथा धन्यवाद व्यक्त करता हूं आप सबका सहयोग ही हमारे लिए प्रेरणा श्रोत है ❤️🙏
6 months ago | [YT] | 26
View 0 replies
BRIJESH SEWA OFFICIAL
अगर गांव की समस्याओं को समझना है ,तो हमें जो सबसे निचला तबका है ,वह किन समस्याओं के कारण अपने बच्चों को नहीं पढ़ पा रहा ,उसपर हमें ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा और यह जिम्मेदारी उन पढ़े लिखे लोगों की है जो सुविधा संपन्न हो चुके हैं । क्योंकि जब तक सामूहिक प्रयास नहीं किया जाएगा ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के स्तर में विकास संभव नहीं है ।
आपकी शिक्षा का कोई मतलब नहीं रह जाता जब आप अपने शिक्षा का उपयोग उन लोगों की उत्थान के लिए नहीं करते हैं जो किसी कारणवश सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं ।
#SEWA_गाँव_WALK
7 months ago | [YT] | 19
View 0 replies
BRIJESH SEWA OFFICIAL
महिलाओं का संघर्ष बहुत बड़ा होता है... जिसको सब लोग नजर अंदाज करते हैं...हम जिसके घर में बैठे हैं उस बच्चों के पिताजी नहीं है , बच्चे पढ़ने में बहुत होशियार है, अभी छठवीं क्लास में पढ़ रहा है ....नवोदय का एग्जाम दिया था ,कुछ नंबरों से रह गया ,लेकिन उनकी माताजी को पढ़ना चाहती हैं । आर्थिक तंगी के कारण वो गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई करता है....
घर में खेत भी नहीं है जैसे कि जीवन यापन चल सके और ऐसा कोई बड़ा आदमी भी नहीं है की कमाकर कुछ घर को ले आए और इन लोगों का गुजर बसर हो । इस बच्चे की माताजी इधर-उधर काम करके घर का खर्च चलाती हैं तथा हमसे मिलने पर बताया कि गांव में कोई भी सहयोग नहीं करता अपना मेहनत मजदूरी करके जैसे तैसे काम चलता है । ऐसे बहू से बच्चे प्रतिभा में अच्छा होते हुए भी आगे नहीं बढ़ पाते हैं और भविष्य में कुछ नहीं कर पाते हैं इसका एक मूल कारण है । आर्थिक तंगी ।
दूसरा कारण है लोगों को पता ही नहीं है कि हम दसवीं के बाद 12वीं के बाद कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं या हमारी इच्छा कौन से कोर्स करने की हो रही है तो किस विद्यालय में हम एडमिशन ले सकते हैं.
इस बच्चे से हम ने छोटा सा टेस्ट भी लिया जिसे पता चला बच्चा पढ़ने में होशियार है अब हम कोशिश करेंगे कि इस बच्चे को किसी भी तरह से किसी अच्छे प्राइवेट स्कूल में दाखिला दिलाया जाए, जो भी इस काम में अगर हमें मदद करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करना कर सकते हैं @9451823944
#SEWA_गाँव_WALK
7 months ago | [YT] | 25
View 0 replies
Load more