Guru Ayurveda is place where we share benefit and cure of health issues with various ancient Ayurveda and home remedies to stay fit so that hard earned money can be saved from unnecessary costly medicines.
let's make this world happy and healthy.
STAY HEALTHY, BE HAPPY
+91-7042699044
+91-8377993323
Email : guruayurveda2017@gmail.com
Website: www.guruayurveda.in
Guru Ayurveda
*असमय बालों का सफ़ेद होना*
भृंगराज (भांगरा) को अच्छी तरह कूट-पीसकर बारीक चूर्ण बना लें। इसमें साबुत काले तिल समान मात्रा में मिलाकर सुरक्षित रखें।
प्रतिदिन सूर्योदय के समय मुख-शुद्धि के बाद इस मिश्रण को एक चम्मच मात्रा में अच्छी तरह चबाकर खाएँ और ऊपर से ताजा पानी पी लें।
🌿लगातार छह महीने तक प्रयोग करने से समय से पहले बालों के सफ़ेद होने और झड़ने की समस्या में स्पष्ट लाभ मिलता है। बाल काले, घने, लंबे, मज़बूत और चमकदार बने रहते हैं। यह पारंपरिक अनुभूत प्रयोग लगभग 40 वर्ष तक की आयु के व्यक्तियों में विशेष रूप से सफल पाया गया है।🌿
*भृंगराज (सूखा), काले तिल, सूखा आँवला और मिश्री, चारों को समान मात्रा में लेकर चूर्ण बना लें। प्रतिदिन प्रातः 6 ग्राम चूर्ण दूध के साथ लें*
ब्रह्मचर्य पालन करते हुए एक वर्ष तक सेवन करने से कायाकल्प जैसा प्रभाव देखा गया है।
*आँवला जल से बाल धोना अत्यंत लाभकारी है।*
🌿साबुन या शैम्पू के स्थान पर सप्ताह में एक बार 100 ग्राम दही में 1 ग्राम बारीक पिसी काली मिर्च मिलाकर सिर धोएँ, फिर गुनगुने पानी से साफ करें। इससे बालों का झड़ना रुकता है और प्राकृतिक कालापन बढ़ता है।
*मटियाले बालों को काले व घने बनाने हेतु नींबू शैम्पू*
यदि बालों का रंग मटियाला या फीका हो गया हो, तो दो नींबू का रस निकालकर उसमें दो कप गर्म पानी मिलाएँ। पहले बाल गीले करें, फिर इस मिश्रण को सिर में डालकर हल्के हाथों से मलें। इसके बाद पानी से सिर न धोकर तौलिए से बाल सुखा लें।
थोड़ी देर हल्की धूप में बैठकर कंघी करें। सप्ताह में दो से तीन बार ऐसा करने से बाल धीरे-धीरे प्राकृतिक रूप से काले होने लगते हैं।
🌿नींबू के छिलकों को नारियल तेल में डुबोकर 8–10 दिन धूप में रखें। छानकर बालों की जड़ों में लगाएँ। इससे बाल घने और मज़बूत होते हैं।
🌿300 ग्राम नारियल तेल में 3 ग्राम मोटी कुटी काली मिर्च डालकर हल्का गर्म करें। ठंडा कर छान लें। रात को सोने से पहले बालों की जड़ों में हल्की मालिश करें। इससे बालों की कालिमा बनी रहती है।
🌿बालों को शैम्पू या साबुन से धोने के बाद, अंत में एक गिलास गुनगुने पानी (सर्दियों में) या सामान्य पानी (गर्मियों में) में एक नींबू का रस या कुछ बूंदें सिरका मिलाकर बालों पर डालें।
🌿इससे बाल रेशम जैसे चमकदार, मुलायम और प्राकृतिक कंडीशनर जैसा प्रभाव प्राप्त करते हैं। धीरे-धीरे रूसी कम होती है, बाल जल्दी गंदे नहीं होते और शैम्पू या साबुन के अवशेष पूरी तरह हट जाते हैं। बालों में नई आभा और सजीवता आती है।
बाक़ी आप गुरु आयुर्वेद द्वारा निर्मित हर्बल शैम्पू चूर्ण एवं हर्बल शैम्पू लिक्विड का प्रयोग करके साथ में श्याम केशामृत या योगेन्द्र केश तेल का भी प्रयोग करके बालों हेतु सम्पूर्ण लाभ पा सकते हैं
🌿गुरु आयुर्वेद 🌿
*7042699044*
#SafedBal
#BalSafedHoneKaIlaj
#WhiteHairSolution
#AyurvedicHairCare
#AyurvedicRemedies
#Bhringraj
#BhringrajBenefits
#Kalatil
#AmlaForHair
#GreyHairTreatment
#NaturalHairCare
#HairFallSolution
#HairGrowthAyurveda
#HealthyHairTips
#DesiNuskhe
#Gharelunuskhe
#AyurvedaHindi
#HairCareTipsHindi
#KaleBal
#HairCareRoutine
#HerbalHairCare
#IndianAyurveda
#HairCareIndia
#GuruAyurveda
1 week ago | [YT] | 1
View 0 replies
Guru Ayurveda
*भयंकर उदर शूलांतक योग*
सामग्री:
• काला नमक – 30 ग्राम
• सेंधा नमक – 30 ग्राम
• सोंठ – 20 ग्राम
• हींग (भुनी हुई) – 20 ग्राम
• इलायची बीज – 20 ग्राम
• जीरा – 20 ग्राम
• टाटरी – 20 ग्राम
• अजवाइन – 40 ग्राम
• हरड़ – 40 ग्राम
• अनारदाना – 40 ग्राम
• छोटी पीपल – 40 ग्राम
• लौंग – 10 ग्राम
• पिपरमेंट – 2 ग्राम
विधि:
सबसे पहले टाटरी और पिपरमेंट को अलग रख दें।
बाकी सभी सामग्री को अच्छी तरह सुषम (बारीक) पीस लें।
अब इसमें टाटरी मिलाकर पुनः हल्का पीसें।
अंत में पिपरमेंट को अलग से पीसकर योग में मिला दें।
तैयार योग को सूखी व साफ शीशी में सुरक्षित रखें।
उपयोग:
यह योग
• भयंकर उदर शूल
• गैस बनना
• अफारा
• पथरी का तीव्र दर्द
• पेट की खराबी
आदि में विशेष लाभकारी है।
मात्रा:
2 से 3 ग्राम योग गरम पानी के साथ लें।
अक्सर 10 मिनट के भीतर ही अच्छा लाभ अनुभव होता है।
*7042699044*
#UdarShool
#PetDardKaIlaj
#GasProblem
#AyurvedicMedicine
#AyurvedicUpay
#AyurvedaHindi
#AyurvedicChurna
#PetKiBimari
#Afaara
#AcidityRelief
#StomachPainRelief
#DesiNuskha
#HomeRemedy
#NaturalTreatment
#DigestiveHealth
#GasAurPetDard
#PathriDard
#VataRog
#GuruAyurveda
#IndianAyurveda
2 weeks ago | [YT] | 0
View 0 replies
Guru Ayurveda
🌿सर्दियों में शरीर की असली ताक़त के लिए🌿
🌿शक्ति चूर्ण 🌿
(स्त्रीपुरुष दोनों के लिए)
🌿सर्दियों में शरीर जल्दी थकने लगता है।
थोड़ा काम किया नहीं कि कमर ढीली, पैरों में भारीपन, ठंड ज़्यादा लगने लगती है।
यह चूर्ण उसी उद्देश्य से बनाया गया है।
रोज़ लिया जा सके, शरीर पर भारी न पड़े और भीतर से ताक़त बढ़ाए।
🌿 सामग्री
जड़ी-बूटियाँ
1. अश्वगंधा चूर्ण 100 ग्राम
2. सफ़ेद मुसली चूर्ण – 50 ग्राम
3. शतावरी चूर्ण – 50 ग्राम
4. विदारीकंद चूर्ण – 50 ग्राम
5. कौंच बीज चूर्ण (छिलका हटाकर) – 30 ग्राम
6. गोखरू चूर्ण – 40 ग्राम
7. सोंठ चूर्ण – 20 ग्राम
8. इलायची दाना चूर्ण – 10 ग्राम
भस्म
9. गोदंती भस्म – 5 ग्राम
10. अभ्रक भस्म (शुद्ध, पुनःपुटित) – 5 ग्राम
🌿 बनाने की विधि
🌿सभी जड़ी-बूटियों को अलग-अलग बारीक पीस लें
🌿सबको एक बड़े पात्र में अच्छी तरह मिलाएँ🌿अंत में दोनों भस्म डालकर हाथ से मसलते हुए एकसार करें
काँच की बोतल में भरकर रखें
🌿नमी और सीधी धूप से बचाकर रखें।
🌿 सेवन विधि
1 छोटी चम्मच (लगभग 5 ग्राम)
सुबह खाली पेट या रात को सोने से पहले
पुरुष – गुनगुना दूध से ले
महिलाएँ – दूध या गुनगुना पानी
एक माह तक लगातार सेवन करें।
🌿 यह चूर्ण किसके लिए उपयोगी है
✔️ सामान्य शारीरिक कमजोरी
✔️ सर्दियों में जल्दी थक जाना
✔️ कमर, घुटनों और शरीर में जान की कमी
✔️ काम के बाद भारीपन
✔️ स्त्री–पुरुष दोनों के लिए बलवर्धक
🌿 सावधानी
गर्भावस्था में सेवन न करें
बहुत अधिक गर्म प्रकृति वाले आधी मात्रा लें
तेज़ बुखार या गंभीर रोग में पहले सलाह लें
*🌿बना बनाया चूर्ण लेने हेतु 7042699044🌿
#ShaktiChurna
#AyurvedicChurna
#AyurvedaForStrength
#WinterHealthCare
#AyurvedicMedicine
#AyurvedicRemedies
#BodyStrength
#PhysicalStrength
#WeaknessTreatment
#BalVardhak
#NaturalEnergy
#HerbalMedicine
#AyurvedicPower
#StaminaBoost
#AshwagandhaBenefits
#SafedMusli
#ShatavariBenefits
#VidhariKand
#GokhruBenefits
#WinterAyurveda
#MenWomenHealth
#AyurvedicFormula
#DesiNuskha
#IndianAyurveda
2 weeks ago | [YT] | 1
View 1 reply
Guru Ayurveda
श्रीमती भावना की पहली अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में पित्ताशय में 2–3 मिमी की छोटी पथरी पाई गई थी। पेट में भारीपन और कभी-कभी दर्द की शिकायत रहती थी। डॉक्टरों ने ऑपरेशन की बात कही, पर रोगी ने पहले आयुर्वेदिक उपचार पर विश्वास किया।
वैद्य के मार्गदर्शन में नियमित दवा, हल्का भोजन और परहेज़ का पालन किया गया। कुछ महीनों बाद दोबारा जाँच कराई गई।
दूसरी अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में पित्ताशय पूरी तरह साफ पाया गया, कोई पथरी नहीं दिखी। रोगी को दर्द और असहजता से राहत मिली। पित्त की पथरी में इन्हें लाभ दो माह में ही मिल गया था पर रिपोर्ट कुछ माह बाद ही करवायी गई।
🌿7042699044
2 weeks ago | [YT] | 4
View 0 replies
Guru Ayurveda
हिसार, हरियाणा से पिछले महीने एक फ़ोन आया। बेटे ने बताया कि उसके पिता की किडनी की स्थिति गंभीर है। क्रिएटिनिन लगातार बढ़ा हुआ था और GFR भी काफ़ी कम था।
जाँच और स्थिति समझने के बाद उन्हें एक महीने की दवा ऑनलाइन भेजी गई।
करीब 20 दिन बाद उसी बेटे का दोबारा फ़ोन आया। उसने खुशी के साथ बताया कि नई रिपोर्ट में क्रिएटिनिन पहले से कम हो गया है और GFR में भी सुधार आया है। रिपोर्ट देखकर वे सभी काफ़ी संतुष्ट और आश्वस्त थे।
🌿7042699044🌿
3 weeks ago | [YT] | 6
View 0 replies
Guru Ayurveda
🌿 हृदय, बाल, शुगर व कमजोरी के लिए रामबाण देसी नुस्खा 🌿
सामग्री-
100ग्राम दालचीनी
50ग्राम सूरजमुखी के बीज
50ग्राम भुनी हुई अलसी
50ग्राम चिया के बीज
50ग्राम सफेद तिल
50ग्राम बादाम की गिरी।
बनाने की विधि - इनको दर - दरा से पीस लीजिए।
सेवन विधि - आधा आधा चम्मच सुबह शाम गुनगुने पानी से भोजन के आधे घंटे बाद लें।
लाभ:-
जिनको हृदय की समस्या, बालों का झड़ना, हीमोग्लोबिन का न बढ़ना, शुगर, बदन गिरा -गिरा सा रहता है इसमें अत्यंत लाभ मिलेगा।
🌱 गुरु आयुर्वेदा 🌱
📞7042699044
#AyurvedicRemedy
#DesiNuskha
#HeartHealthAyurveda
#SugarControlNaturally
#DiabetesAyurveda
#HairFallRemedy
#WeaknessTreatment
#HemoglobinIncrease
#HealthyHeart
#NaturalHealthTips
#AyurvedaForLife
#AyurvedicMedicine
#HerbalRemedy
#DesiHealthTips
#IndianAyurveda
#HomeRemedy
#AyurvedicPowder
#HealthCareNaturally
#GuruAyurveda
#AyurvedaIndia
3 weeks ago | [YT] | 1
View 0 replies
Guru Ayurveda
🌿बच्चे की खांसी रुक नहीं रही? 10 मिनट में राहत देने वाला आयुर्वेदिक घरेलू उपाय🌿
🌱 आवश्यक सामग्री
✔️ 2 तुलसी के पत्ते
✔️ थोड़ी सी अदरक
✔️ 1 बूंद शुद्ध शहद
✔️ 1 चुटकी काला नमक
बनाने की विधि:-
तुलसी के पत्तों को अच्छी तरह कूट लें, अदरक से 2 बूंद रस निकालें, उसमें 1 बूंद शहद मिलाएँ! एक चुटकी काला नमक डालें! मिश्रण को हल्का सा गर्म कर लें!
सेवन विधि:-
गुनगुना होने पर बच्चे को पिलाएँ
✅ फायदे
✔️ सूखी हो या बलगम वाली खांसी
✔️ गले की खराश में राहत
✔️ कफ को ढीला करता है
✔️ 10 मिनट में आराम महसूस होता है!
🍀 गुरु आयुर्वेदा 🍀
📞7042699044
#BaccheKiKhansi
#ChildCoughRemedy
#KhansiKaIlaj
#AyurvedicUpay
#AyurvedicHomeRemedy
#DesiNuskha
#Gharelunuskhe
#TulsiAdrak
#NaturalCoughRemedy
#AyurvedaForKids
#KhansiKaDesiIla
#BalrogAyurveda
#HomeRemedyForCough
#AyurvedicTips
#IndianHomeRemedies
#HealthyChild
#ImmunityBoosting
#AyurvedaHindi
#GuruAyurveda
3 weeks ago | [YT] | 1
View 0 replies
Guru Ayurveda
घुटनों के दर्द (संधिगत वात) के लिए विशेष आयुर्वेदिक चूर्ण
संधिगत वात में केवल दर्द दबाना पर्याप्त नहीं होता। रोग की जड़ में वात का रूखापन, धातु क्षय और संधियों में स्नेह की कमी होती है। इस कारण ऐसा चूर्ण उपयोगी होता है जो वात को शांत करे, अस्थि-धातु को पोषण दे और सूजन व दर्द दोनों में सहायक
🌿 चूर्ण
सामग्री
• अश्वगंधा चूर्ण – 100 ग्राम
• हड़जोड़ चूर्ण – 100 ग्राम
• गुडूची चूर्ण – 50 ग्राम
• सोंठ चूर्ण – 50 ग्राम
• शुद्ध गुग्गुलु (बारीक किया हुआ) – 50 ग्राम
• एरण्ड मूल चूर्ण – 25 ग्राम
👉 सभी द्रव्यों को अलग-अलग बारीक छानकर अच्छे से मिलाएं और काँच की सूखी शीशी में रखें।
सेवन विधि
• मात्रा: 3–4 ग्राम (लगभग 1 छोटा चम्मच)
• समय: सुबह और शाम भोजन के बाद
• अनुपान: गुनगुना दूध या गुनगुना पानी
(कमजोर पाचन, वृद्धावस्था या पित्त प्रधान व्यक्तियों में 2 ग्राम से प्रारंभ करें।)
🌿 सहायक औषधि (आवश्यकतानुसार)
• महारास्नादि क्वाथ – 20 ml, सुबह-शाम, बराबर मात्रा गुनगुना पानी मिलाकर
• योगराज गुग्गुल – 1 गोली, सुबह-शाम, भोजन के बाद
• कब्ज रहने पर – एरण्ड तेल 5–10 ml, रात को गुनगुने दूध के साथ
🌿 बाह्य उपचार
• प्रतिदिन गुनगुने तिल के तेल या नारायण तेल से घुटनों की हल्की मालिश
• मालिश के बाद सहनशील गरम सिकाई
• ठंड, हवा और नमी से घुटनों की रक्षा करें
🍲 क्या खाएं जिससे औषधि ठीक से काम करे
• मूंग दाल की पतली खिचड़ी
• गाय का घी
• उबली सब्ज़ियां (लौकी, तोरई, गाजर)
• गुनगुना दूध
• जिनको एसिडिटी न हो, वे थोड़ी मात्रा में अदरक ले सकते हैं
🚫 परहेज
• ठंडा पानी
• दही, आइसक्रीम
• बासी व सूखा भोजन
• ज़मीन पर बैठना
• अचानक तेज़ चलना या दौड़ना
🧘♂️ उपयोगी योग
• पवनमुक्तासन
• वज्रासन
• ताड़ासन
• धीमी गति से सूर्य नमस्कार
• अनुलोम-विलोम (5–7 मिनट)
संधिगत वात में जल्दबाज़ी लाभ नहीं देती। सही औषधि, सही मात्रा, नियमित स्नेहन और पथ्य-परहेज से दर्द नियंत्रित होता है और संधियों की कार्यक्षमता बनी रहती है।
📞 7042699044
#SandhigatVata
#KneePainRelief
#AyurvedicTreatment
#AyurvedaForJointPain
#KneePainAyurveda
#JointPainSolution
#ArthritisAyurveda
#VataDosha
#AyurvedicMedicine
#NaturalPainRelief
#Guggulu
#AsthiDhatu
#AyurvedicChurna
#JointCare
#AyurvedaHindi
3 weeks ago | [YT] | 1
View 0 replies
Guru Ayurveda
देसी वियाग्रा कैप्सूल से बहुत से रोगियों को लाभ हो रहा है क्युकी समूह में माता बहिने और बच्चे भी है इसलिए इस विषय पर विस्तृत पोस्ट केवल पुरुष समूह में ही भेजते हैं ये आयुर्वेदिक औषधि पूरी तरह से सुरक्षित है और बहुत से सदस्यों के शादीशुदा जीवन को बर्बाद होने से बचा चुका है इसके विषय में कोई भी जानकारी आप समूह में ना पूछकर पर्सनल मैसेज करके पूछ सकते हैं। अनुभव बहुत आते हैं पर ये वाला आज का ही है 7042699044
3 weeks ago | [YT] | 4
View 0 replies
Guru Ayurveda
आपने आज कल किसी उत्पाद की क़ीमत बढ़ती हुई ही सुनी होगी परंतु हमारे साथ ऐसा नहीं है हमने घी बनाया देसी गाय के दूध से जिसे शुद्ध चारा दिया जाता हो (Freely Grazed)
उस घी से शत धौत घृत बनाया और पाया की हम लागत को कम कर सकते हैं तो हमने आप सभी की सेवा में इसका मूल्य और कम कर दिया और हाँ क्वालिटी पहले से भी अधिक अच्छी बना दी
जिन भी सदस्यों ने इसका प्रयोग किया सभी को परिणाम बहुत अच्छे ही मिले हैं ।
शतधौत घृत आप सब आसानी से घर पर बना सकते है थोड़ी मेहनत अवश्य है और जो बनाने में किसी भी कारण से असमर्थ है वो हमसे मात्र ₹650 रुपए में ले सकते हैं डिलीवरी सहित
बाज़ार में इसकी क़ीमत ₹1100-1200 के आसपास होती है और शुद्धता ईश्वर ही जाने
शतधौत घृत आयुर्वेद की एक रामबाण काम करने वाली क्रीम है जो त्वचा के सभी विकारों में बहुत उत्तम कार्य करती है
7042699044
4 weeks ago | [YT] | 5
View 0 replies
Load more