श्री राम जी की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया।
🌹🌹🌹🌹🌷🌷🙏🙏🛕🛕❤️दिल तुमसे लगा बैठे है,
प्रेम की राह पर सपने सजाएं बैठे है,
हर किसी ने तोड़े है सपने हमारे,
एक तू ही है श्री राम जिससे हर उम्मीद लगाए बैठे है।
🙏🙏🙏🙏🥀🥀🙏🙏🙏🙏🙏🙏दुनिया का कोई भी शख्स
मुझे वो ख़ुशी नहीं दे सकता
जो खुशी बजरंग बली की भक्ति में मिलती है।
❤️❤️❤️❤️🥰🥰🥰🙏🙏🙏🙏🙏
श्याम तेरी मूरत मोहिनी
खींचे मन तेरी ओर
मेरा मन तेरा हो गया
मेरा चले ना इस पर जोर
।।जय श्री श्याम।
🙏🏻🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
श्याम तेरे खेल निराले
कोई समझ ना पाये
जो समझ जाए तुम्हें
वह तेरा हो जाए
।। जय श्री श्याम।।🙏❤️❤️
🙏❤️❤️🛕🥀🥰🥰❤️❤️❤️